क्रिकेट जगत में वेस्टइंडीज के लिए खेलने वाले 30 वर्षीय रोवमान पॉवेल आज देश और दुनिया मैं बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए मशहूर हैं। गरीबी की चादर में पले बड़े पॉवेल क्रिकेट जगत में धूम मचाते हुए नजर आते हैं। क्रिकेट के लिए उनका जज्बा हिम्मत और मेहनत उन्हें दुनिया भर की नजरों मैं आकर्षण का कारण बनती है। बचपन से ही इन्हें खेलने का बेहद शौक रहा है। बचपन में दादा परदादाओ से क्रिकेट की कहानी सुनते, टीवी पर वेस्टइंडीज का मैच देखते हुए इन्हें भी खेलने का एक अलग जज्बा महसूस होता था। इस जज्बे को मध्य नजर रखते हुए पॉवेल ने गरीबों का साथ छोड़ते हुए बल्लेबाजी को हाथो में थमते हुए कड़ी मेहनत के बाद इन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम में अपनी जगह बना ली।आज के इस लेख में हम बात करेंगे पॉवेल की जन्म, परिवार, शिक्षा, जीवन, परिस्थितियों, क्रिकेट करियर, नेट वर्थ, लुक्स, पसंद ना पसंद और पॉवेल से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में। आइए इस लेख के द्वारा जानते हैं पॉवेल की गरीबी से लेकर मसूर क्रिकेटर बनने तक के सफर के बारे में।

Rovman Powell Biography In Hindi (ग्लेन मैक्सवेल की जीवनी हिंदी में)

नामरोवमेंन पॉवेल
वास्तविक नामरोवमेंन पॉवेल
निक नामनाईट
आयु29 (जैसा कि 2024 में है)
सिटिज़नशिप जमैका
धर्म     क्रिस्टीन
जन्मजमैका, वेस्ट इंडीज
गृहनगरजमैका, वेस्ट इंडीज
पेशा  क्रिकेटर (बल्लेबाज, मीडियम पेसर), पुरुष क्रिकेटर
पिता   
माँ  जोन प्लमर
भाई    
बहन
पत्नी
बेटा
Roman Powell West Indies

रोवमेंन पॉवेल का जन्म, परिवार और शिक्षा( Rovman Powell Birth, Family, and Education)

रोवमेन पॉवेल का जन्म 23 जुलाई 1993 में किंग्सटन, जमाइका में हुआ। इनकी माता का नाम जोआन प्लंबर है वह एक बार चलती थी जिसे उन्होंने 2009 में बंद कर दिया। पॉवेल के पिता इनकी माता को पॉवेल के पैदा होने से पहले ही छोड़ कर चले गए थे इसी कारण पॉवेल की माँ ने इन्हे अकेले पाला। पॉवेल की एक बहन है जिसका नाम शनिके है जो अब बैंक में काम करती है। 2017 की रिपोर्ट के अनुसार पॉवेल, प्रिया एलेक्सजेंडर नामक महिला के साथ रिलेशनशिप में थे।

पॉवेल ने अपनी शुरुआत की शिक्षा डेविस प्राइमरी स्कूल, ओल्ड हार्बर से की, इसके बाद हायर एजुकेशन इन्होंने ओल्डहार्बर हाई स्कूल से पूरी की। पॉवेल बचपन से ही पढ़ाई और खेल के अंदर माहिर थे इसीलिए इन्हें स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत स्कॉलरशिप मिली जिसकी मदद से इन्होंने 2015 में अपनी बैचलर एजुकेशन वेस्टइंडीज विश्वविद्यालय से भूगोल शास्त्र और सामाजिक विज्ञान से पूरी की।

रोवमेंन पॉवेल का जीवन संघर्ष ( Life Struggle of Rovman Powell)

रोवमेंन पॉवेल जिन्हे नाइट के नाम से भी जाना जाता है। बचपन से ही इन्होंने बेहद गरीबों का सामना किया है। पॉवेल के पिता इन्हें पैदा होने से पहले ही छोड़ कर चले गए थे जिस वजह से उनकी मां ने पॉवेल को पालने के लिए कई अलग-अलग जगह पर जॉब किए। पॉवेल का मानना है कि वह अपने परिवार को इस गरीबी से केवल खेल और पढ़ाई के माध्यम से बाहर निकाल सकते हैं, यही कारण था कि वह बचपन से ही पढ़ाई और खेल दोनों में माहिर थे क्रिकेट खेलना भी उनके लिए आसान नहीं था उनकी मां के जॉब के जाने के बाद उन्हें अपनी बहन की देखभाल करनी पड़ती जिस वजह से कई बार वह प्रैक्टिस पर नहीं जा पाए थे। इन कठिन परिस्थितियों के बावजूदभी पॉवेल ने हार नहीं मानी और पहली बार उन्होंने अपने स्कूल टीम के लिए अंडर 18 टीम की तरफ से खेला जिसमें उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस के दौरान उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।

रोवमेंन पॉवेल के लुक्स( Rovman Powell’s Looks)

आखों का कलरगहरा भूरा
बालों का कलरकाला
लम्बाई5 फ़ीट 9 इंच, 175 सेंटीमीटर, 1.75 मीटर
वजन75 kg (165 पाउंड)

रोवमेंन  पॉवेल की नेट वर्थ(Net Worth of Rovman Powell)

जैसा कि आपने पढ़ा रोमन फोन में उसका जीवन गरीबी में बीता इसके बावजूद भी वह अपना नाम बनाने में सक्षम रहे आज के दौर में रोमन पॉवर्टी की नेट वर्थ 2 मिलियन यानी की 16 करोड़ भारतीय रुपए के अनुसार उनकी सालाना कमाई 2 करोड रुपए है इसके अलावा यह टीवी एडवरटाइजमेंट, मैचेस की कमाई आदि के जरिए भी अच्छी खासी कमाई करते हैं। 2022 के आईपीएल के दौरान इन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 2.8 करोड रुपए में खरीदा था। यह सरीन स्पोर्ट्स के ब्रांड एंबेसडर है जो कि उनकी कमाई का अच्छा खासा सोर्स है।

Rovman Powell In Desert

रोवमेंन पॉवेल की पसंद और नापसंद( Rovman Powell’s like and Dislike)

पसंददा क्रिकेटरबीरान लारा
पसंददा जगहजमाइका
पसंददा सिंगररिहाना
पसंददा खानामटन चावल
पसंददा खेल मैदानशेरे बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम, बांग्लादेश
पसंददा खेलफुटबॉल
पसंददा फुटबॉल खिलाडीरोनाल्डो

रोवमेंन पॉवेल का डोमेस्टिक क्रिकेट कैर्रिएर( Rovman Powell Domestic Cricket Career)

पॉवेल खेलने को लेकर बचपन से ही एक अच्छे खिलाडी रहे है। शुरुआती दिनों में रोबर्ट शमूएल उनके कोच थे और पॉवेल उनके अंडर में ट्रेनिंग करते थे। पहली बार पॉवेल ने 2011 में अंडर19, जमाइका के लिए खेला, उस दौरान उन्होंने बहतरीन प्रदशन किया। इसके बाद उन्होंने अपना पहला लिस्ट A डेब्यू 2015 में कंबाइंड कम्पोसेस की तरह से सुपर 50 टूर्नामेंट में गुयाना के खिलाफ किया इस मैच के दौरान उन्होंने 20 गेंदों में 31रन बनाए और 3 विकेट ली इसीलिए उन्हें उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया।

इसके बाद 2016-17 के सुपर 50 मैच के तहत सेमीफाइनल में त्रिनिडाड और तबगो के खिलाफ 45 बॉल में 95 रन बनाए जिनमें उन्होंने 9 छक्के और 6 चौके  लगाए जिसके लिए भी उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। इसी बेहतरीन जज्बे को देखने के बाद जमाईका तलवाहस ने 2017 के सीपीएल में उन्हें सिलेक्ट किया गया।

2018-19 के सीजन में अक्टूबर 2018 को सीडब्ल्यूआई ने पॉवेल को व्हाइट बॉल कॉन्ट्रैक्ट से सम्मानित किया। 2019 में उन्हें जमाईका स्क्वाड के कप्तान का नाम दिया गया इस दौरान उन्होंने सुपर 50 टूर्नामेंट के अंदर जमाईका के लिए 412 रन 8 माचो में बनाए

रोवमेंन पॉवेल का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर ( Rovman Powell’s international cricket career)

पॉवेल ने अपना पहला ओडीआई डेब्यु श्रीलंका के खिलाफ ट्राई सीरीज के दौरान किया। इसके बाद 26 मार्च 2017 में उन्होंने अपना पहला T20I डेब्यू वेस्टइंडीज के लिए पाकिस्तान के खिलाफ खेला। इस खेल प्रदर्शन के बाद फरवरी 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने पॉवेल को टॉप 10 खिलाड़ियों में ऊपर रखा गया जिन्हें 2018 के क्रिकेट वर्ल्ड कप के टूर्नामेंट के लिए चुना गया था। दिसंबर 2018 में जब वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को हराया तब ओडीआई स्क्वाड ने पॉवेल को कप्तान का नाम दिया।

जनवरी 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ पावेल ने T20I क्रिकेट में पहली सेंचुरी बनाई जिसमें उन्होंने 107 रन 53 गेंद पर कायम किये।

सन 2023 में पॉवेल को T20I का कप्तान घोषित कर दिया गया उनकी कैप्टंसी के दौरान उन्होंने लगातार तीन मैच में साउथ अफ्रीका, इंडिया और इंग्लैंड के खिलाफ जीत कायम की।

रोवमेंन पॉवेल का आईपीएल करियर( Rovman Powell’s IPL Career)

पहली बार मोबाइल को आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा चुना गया दुर्भाग्य से उन्हें किसी भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। इसके बाद 2022 में पॉवेल ने अपना पहला आईपीएल डेब्यू मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के लिए किया

पॉवेल ने अपने आईपीएल के पूरे करियर में 17 मैचेस खेले हैं जिनमें उन्होंने 257 रन बनाए आईपीएल के दौरान कोविल का हाईएस्ट स्कोर 67 रन है। 2024 के होने वाले आईपीएल में पॉवेल को राजस्थान रॉयल्स ने 7.40 करोड रुपए में खरीदा है और यह आईपीएल का पहला ऑक्शन था।

रोवमेंन पॉवेल अवार्ड, अचीवमेंट और रिकॉर्ड्स( Rovman Powell Awards, Achievement and Record)

देखा जाए तो पॉवेल के नाम काफी रिकॉर्ड्स है और उनके लिए उन्हें अवार्ड भी मिले हैं। उनका अब तक का बेहतरीन रिकॉर्ड त्रिनिडाडऔर टोबैगो के खिलाफ था जिसमे उन्होंने 45 बॉल पर 90 रन बनाये और 36 गेंदों में 5 विकेट का रिकॉर्ड भी कायम किया। इसी बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया।  2018-19 के सीजन मैं वेस्टइंडीज क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से उन्हें व्हाइट बोल के कॉन्ट्रैक्ट अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।

रोवमेंन पॉवेल के बारे में रोचक तथ्य (Interesting facts about Rovman Powell)

  • रोवमेंन पॉवेल नाइट और रवि निकनेम से भी जाना जाता है।
  • पॉवेल का कहना है कि यदि वह क्रिकेट ना खेलने तो मिलिट्री में जाना पसंद करते।
  • पॉवेल को कार पसंद है, वर्तमान में वह मर्सिडीज एसयूवी  इस्तेमाल करते है।
  • फ्री टाइम में पॉवेल घूमना और मछली पकड़ना करना पसंद करते हैं।
  • 2022 के आईपीएल के दौरान पॉवेल जब दिल्ली एयरपोर्ट पर आए तो वह अपना बैग भूल गए जिसकी वजह से उन्हें दो से तीन दिन होटल के अंदर टॉवल में घूमने पड़ा।
  • पॉवेल को गरीबों की मदद करना पसंद है और वह रोवमान पॉवेल फाउंडेशन नाम के एनजीओ के संचालक हैं।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम मोहिनी तिवारी है और मैं एक हिंदी लेखिका हूँ। मेरे लिए लिखना केवल एक कला नहीं, बल्कि एक भावना है। शब्दों की सार्थकता और व्यक्तिगत अनुभव को साझा करना मेरी प्राथमिकता है। लिखकर मैं अपनी भावनाओं को साकार रूप से व्यक्त करती हूँ, जिससे एक सांगीतिक और साहित्यिक साक्षरता का संवर्धन होता है। आशा करती हु आपको मेरे लिखे हुए लेख पसंद आते है। धन्यवाद्

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index