दोस्तों आईपीएल 2024 को लेकर हर दिन कई बड़े अपडेट सामने आ रहे है।  हाल ही में IPL Auction 2024 की तारीखों का ऐलान हुआ है जिसके चलते आईपीएल 2024  को लेकर एक बार फिर काफी जबरदस्त बज बन गया है। 19 दिसंबर 2023 को दुबई में आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन होना है।  जिसको लेकर हर एक टीम ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है।  इस ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपने कई खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है और कई खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है। इसी कड़ी में अब हर कोई यही जानना चाहता है की इस साल ऑक्शन के दौरान किस खिलाडी पर पैसो की बारिश होगी और कौनसा खिलाडी बनेगा IPL Auction 2024 का सबसे महंगा खिलाडी।  

IPL 2024 Most Expensive Players: आईपीएल ऑक्शन 2024 के लिए हर एक टीम ने अपनी कमर कस ली है।  जिसके चलते इस साल कई बड़े खिलाड़ियों पर पैसो की बारिश होते हुए नज़र आने वाली है।  हालांकि इस साल ऑक्शन में सिर्फ कुछ ही ऐसी फ्रेंचाइजी है जिनके के पास खर्च करने के लिए मोटी रकम बची है। तो यह देखना काफी दिलचस्प रहगा की कोनसी टीम किस खिलाडी पर इतना पैसा खर्च करती है। 

इस साल फ्रेंचाइजीस ने अपने सभी बड़े खिलाड़ियों को अपने पास रिटेन रखा है जिनमे भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी , रोहित शर्मा, विराट कोहली और संजू सैमसंग जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। वही कई टीमों ने अपने कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज किया है जिसके चलते फ्रेंचाइजीस पर्स में जगह बन पाई है।  

GT को दिया हार्दिक ने धोखा ? 

IPL Auction 2024 से पहले एक बहुत ही खतरनाक ट्रेड देखने को मिली है। भारत की टी20I टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटन्स की टीम से ट्रेड हो चुके है।  मुंबई इंडियंस की टीम ने हार्दिक को अपनी टीम में शामिल कर लिया है। हार्दिक की यह ट्रेड ऑल इन कैश ट्रेड रही। इस ट्रेड के चलते GT को हार्दिक के बदले 15 करोड़ रूपये मिले है। हालांकि इस ट्रेड के चलते हार्दिक को अंडर दी टेबल करोडो रूपये मिलने की खबर है।   

किस टीम के पर्स में कितना पैसा?

  • Rajasthan Royals – 14.5 Crores
  • Mumbai Indians – 15.25 Crores
  • Delhi Capitals – 28.95 Crores
  • Punjab Kings – 29.1 Crores
  • Chennai Super Kings – 31.4 Crores
  • Kolkata Knight Riders – 32.7 Crores
  • Sunrisers Hyderabad – 34 Crores
  • Royal Challengers Bangalore – 40.75 Crores
  • Lucknow SuperGiants: 13.9 Crores
  • Gujarat Titans: 13.85 Crores

आईपीएल 2024 के लिए सभी 10 कप्तान

टीमकप्तान
चेन्नई सुपर किंग्समहेन्द्र सिंह धोनी
मुंबई इंडियंसरोहित शर्मा / हार्दिक पंड्या
गुजरात टाइटंसशुभमन गिल
कोलकाता नाइट राइडर्सश्रेयस अय्यर 
लखनऊ सुपरजॉयंट्सकेएल राहुल
दिल्ली कैपिटल्सऋषभ पंत* / डेविड वार्नर
सनराइजर्स हैदराबादएडेन मार्करम
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरफाफ डू प्लेसिस
राजस्थान रॉयल्ससंजू सैमसन
पंजाब किंग्सशिखर धवन

आईपीएल 2024 ऑक्शन के दौरान इन खिलाड़ियों पर हो सकती है पैसो की बारिश : – 

गेराल्ड कोएत्ज़ी (दक्षिण अफ्रीका):

गेराल्ड कोएत्ज़ी (दक्षिण अफ्रीका)

दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाडी को लेकर काफी ज्यादा चर्चा है।  वर्ल्डकप के सेमीफाइनल मुकाबले में इस गेंदबाज़ ने जिस तरह की गेंदबाज़ी की है उसको देखकर हर किसी के होश उड़ चुके है।  इस साल वर्ल्डकप में गेराल्ड कोएत्ज़ी ने साउथ अफ्रीका की टीम से सबसे ज्यादा 20 विकेट झटके है।  वही मुश्किल वक्त में अपनी गेंदबाजी से विरोधियो के दांत खट्टे करने में गेराल्ड कोएत्ज़ी पीछे नहीं है।  यही वजह है की इस आईपीएल ऑक्शन के दौरान गेराल्ड कोएत्ज़ी पर पैसो की बारिश हो सकती है।  गेराल्ड कोएत्ज़ी पर KKR , CSK और RR दाव खेल सकती है। 

ट्रैविस हेड (ऑस्ट्रेलिया):

ट्रैविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)

वर्ल्डकप में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते ट्रैविस हेड इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है।  ट्रैविस हेड पहले भी आईपीएल खेल चुके है लेकिन उस वक्त हेड अपने खेल से किसी को प्रभावित नहीं कर सके थे।  लेकिन इस बार ट्रैविस हेड शानदार फॉर्म में है जिसके चलते उनपर पैसो की बारिश होना लगभग तय माना जा रहा है।  ट्रैविस हेड पर RCB , SRH , CSK और GT दाव खेल सकती है।  

रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड): 

रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड)

न्यूजीलैंड के इस शानदार खिलाडी को लेकर अभी से ही काफी ज्यादा बज बन चूका है।  वही लगभग हर टीम की टारगेट लिस्ट में रचिन रवींद्र का नाम टॉप में शुमार है।  वर्ल्डकप के दौरान रचिन रवींद्र का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा।  पूरे वर्ल्डकप में रचिन रवींद्र ने काफी तेज़ बल्लेबाजी की जिसके चलते हर टीम की निगाहे रवींद्र पर टिकी हुई है।  वर्ल्डकप  में रचिन रवींद्र के प्रदर्शन की बात की जाए तो रविंद्र ने इस वर्ल्डकप में  3 शतक और दो अर्द्धशतक की मदद से कुल 578 रन बनाये है।  RR , CSK , RCB , SRH , KKR और LSG जैसी टीमे इस खिलाडी पर बोली लगा सकती है और इस साल आईपीएल ऑक्शन में रविंद्र सबसे महंगे बन सकते है।  

Ben McDermott (ऑस्ट्रेलिया):

सबसे महंगे खिलाड़ियों की सूचि में Ben McDermott का नाम भी शामिल हो सकता है।  हालांकि क्रिकेट के पंडित इस नाम को लेकर कुछ बात नहीं कर रहे है लेकिन Ben McDermott इस साल ऑक्शन में कुछ बड़ा कारनामा कर सकते है।  RR , RCB , और LSG की टीम इस खिलाडी को अपने खेमे में जरूर शामिल करना चाहेगी।  

आईपीएल नीलामी 2024 रिटेन खिलाड़ी

टीम का नामआईपीएल 2024 रिटेन खिलाड़ी
चेन्नई सुपर किंग्समहेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, मोईन अली, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा,महीश तीक्ष्णा, प्रशांत सोलंकी, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, मिचेल सेंटनर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे और शेख रशीद ।
गुजरात टाइटंसशुभमन गिल(कप्तान), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साईं सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, दर्शन नलकंडे, जयंत यादव, आर साई किशोर, राशिद खान, नूर अहमद, केन विलियमसन, जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा.
मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या , डेवाल्ड ब्रेविस, टिम डेविड, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, जेसन बेहरनडॉर्फ़, पीयूष चावला, अर्जुन तेंदुलकर,  शम्स मुलानी, नेहल वाढेरा, कुमार कार्तिकेय,आकाश माधवल, रोमारियो शेफर्ड और विष्णु विनोद । 
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, कैमरून ग्रीन (ट्रेड इन), रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विशाक विजय कुमार , आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार।
राजस्थान रॉयल्स संजू सैमसन (कप्तान) (विकेटकीपर), जोस बटलर, शिम्रोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल , एडम ज़म्पा, अवेश खान।
कोलकाता नाइट राइडर्ड नितीश राणा, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज़, श्रेयस अय्यर, जेसन रॉय, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
पंजाब किंग्सशिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व टाइड, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम कुरेन, कैगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर , हरप्रीत भाटिया, विदवथ कवरप्पा, शिवम सिंह।
दिल्ली कैपिटल्सऋषभ पंत, प्रवीण दुबे, डेविड वार्नर, विक्की ओस्टवाल, पृथ्वी शॉ, एनरिक नॉर्टजे, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, लुंगी एनगिडी, ललित यादव, खलील अहमद, मिशेल मार्श, इशांत शर्मा, यश ढुल, मुकेश कुमार।
लखनऊ सुपरजाइंट्सकेएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, देवदत्त पडिक्कल।
सनराइजर्स हैदराबादअब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम (कप्तान), मार्को जानसन, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मारकंडे, उपेन्द्र सिंह यादव, उम्बन मलिक, नीतीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद।

यह महंगे खिलाडी इस साल हो चुके है रिलीज : 

इस साल ऑक्शन से पहले कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज किया जा चूका है।  जिसमे इंग्लैंड के हेरी ब्रूक और बेन स्टोक्स जैसे ताबड़तोड़ खिलाड़ियों का नाम शामिल है। तो चलिए आपको बताते है की कौनसे सबसे महंगे खिलाड़ियों को इस साल रिलीज किया गया है।  

रिलीज़ किये गए सबसे महंगे 5 खिलाड़ी
खिलाड़ीप्राइजटीम
बेन स्टोक्स16.25 करोड़चेन्नई सुपर किंग्स
हेरी ब्रूक13.25 करोड़सनराइजर्स हैदराबाद
शार्दुल ठाकुर10.75 करोड़कोलकाता नाइट राइडर्स
वनिंदु हसरंगा10.75 करोड़रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
हर्शल पटेल10.75 करोड़रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index