दोस्तों आपने पठान फिल्म का वो डायलॉग तो सुना ही होगा – “अपनी कुर्सी की पेटी बाँध लो, क्योंकि मौसम बिगड़ने वाला हैं”। यह डायलॉग अब हाल की परिस्थितियों पर एक दम फिट बैठता है क्योंकि IPL का 17वां सीजन कल से शुरू हो रहा हैं। अगले तीन महीने खेल प्रेमियों का उत्साह और रोमांच चरम पर रहेगा। तो आइए IPL शुरू होने से पहले स्टेडियम पिच रिपोर्ट श्रंखला के अंतिम पड़ाव में आज जानते हैं आँध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम में स्थित Dr YS Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium के बारे में, जिसे की Vizag Stadium के नाम से भी जाना जाता हैं। इस स्टेडियम का मालिकाना हक़ आंध्र प्रदेश खेल प्राधिकरण के पास हैं और IPL में इस सीजन भी यह स्टेडियम दिल्ली कैपिटल्स के होम ग्राउंड के तौर पर मेजबानी करेगा। IPL के इस सीजन का 13वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इसी स्टेडियम पर खेला जाना है। तो आइये जानते हैं इस स्टेडियम के बारे में थोड़ा करीब से…
Dr YS Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium Pitch बैटिंग या बॉलिंगपिच:
इस स्टेडियम की पिच हाल के दिनों में पूरी तरह से बैटिंग के पक्ष में हैं और ज्यादातर मुकाबलों में हाई स्कोर रहने की संभावनाएं हैं। पिच एकदम सख्त है जो कि लाइन पर खेलने वाले बल्लेबाजों कि मदद करती हैं। हालांकि पिच से दूसरी इनिंग खेलने वाले बल्लेबाजों को उतनी मदद नहीं मिल पाती हैं। वहीं मौसम में बदलाव या आर्द्रता, पिच के व्यवहार को प्रभावित कर सकती है। गेंदबाजों को हवा में स्विंग और मूवमेंट मिल सकती है, खासकर शुरुआती घंटों में, जिससे पहला सत्र दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण हो जाएगा। पिच से स्पिनर्स गेंदबाजों को काफी मदद मिलती हैं। सूखी सतह स्पिन में सहायता करती है, जिससे टीमें अक्सर दूसरी पारी में स्पिनरों की प्रभावशीलता के इर्द-गिर्द रणनीति बनाती हैं।
Dr YS Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium IPL Records & Stats in Hindi –
इस स्टेडियम पर अब तक IPL में 13 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिनमे से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 6 मैचों में जीत मिली तो वहीं 7 मैचों में चेस करने वाली टीम ने बाजी मारी। इस तरह टॉस जीतकर पहला बोलिंग करने का निर्णय किफायती साबित हो सकता हैं। बात करें मेजबान दिल्ली कैपिटल्स की जिसने इस स्टेडियम पर अब तक 5 मुकाबले खेले हैं और उसे मात्र 2 मैचों में ही जीत मिली हैं और तीन मुकाबलों में उसे करारी शिकस्त मिली हैं, ऐसे में दिल्ली को इस मैदान पर अपना वजूद साबित करना होगा। आइये एक नजर डालते हैं इस स्टेडियम से जुड़े कुछ अन्य आंकड़ों पर…
- किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर:MI (206/4) vs DC, 2016
- किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे छोटा स्कोर:MI (92/10) vs SRH, 2016
- किसी बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर(एक मैच में):डेविड वार्नर- 91 vs KKR, 2015
- किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन (एक मैच में):एडम ज़म्पा- 6/19 vs SRH, 2016
- किसी बल्लेबाज के सबसे ज्यादा रन (Overall):शिखर धवन (9 पारियों में 294 रन)
- किसी गेंदबाज के सबसे ज्यादा विकेट्स (Overall):एडम ज़म्पा (3 परियों में 10 विकेट)
Dr YS Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium Seating Capacity –
इस स्टेडियम की स्थापना 2003 में की गई थी और इसकी दर्शक क्षमता करीब 27,500 है जिसे 34,000 तक विस्तारित करने पर विचार किया जा रहा हैं। यह स्टेडियम मुकाबले के अंतिम ओवरों में और भी रोमांच से भर जाता है जब चेस करने वाली टीम सफलतापूर्वक अपना लक्ष्य हासिल कर रही होती हैं। इस बार भी निश्चय ही यह स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहने की सम्भावना हैं।
स्टेडियम | Dr YS Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium |
लोकेशन | विशाखापत्तनम, आँध्रप्रदेश |
पिच | सूखी और सख्त |
दर्शक क्षमता | 27,500 |