Tim David Biography in Hindi : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट खिलाड़ी अपने खेल को लेकर हमेशा सतर्क रहते हैं। ऑस्ट्रेलियान क्रिकेटर हमेशा अपनी मेंटल टफनेस के लिए और जितने भी क्रिकेट के प्रेशर होते हैं उन्हें हैंडल करने वाली सबसे बेहतरीन टीम मानी जाती है। यह शारीरिक तौर पर भी सबसे फिटेस्ट खिलाड़ियों के रूप में जाने जाते हैं उनकी लंबाई और पर्सनैलिटी लोगों को इन्हें देखने के लिए आकर्षित करती है। आज के इस लेख में हम बात करने वाले ऐसे ही ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर टीम डेविड के बारे में। यह बेहतरीन बल्लेबाज खिलाड़ी अपनी बैटिंग के लिए बेहद मशहूर है। यदि बात लुक्स की जाए तो यह अपने लुक्स के लिए हमेशा लोगों में चर्चित बने रहते हैं। टीम डेविड ने कुछ सालों तक सिंगापुर के लिए खोला इसके बाद यह ऑस्ट्रेलियान टीम में शामिल हो गए। इन्हें सबसे ज्यादा लाइमलाइट मिली जब इन्हें आईपीएल के मेगा एक्शन द्वारा एक बड़ी रकम में खरीदा गया।
आज की इस लेख में हम बात करेंगे टीम डेविड के बायोग्राफी परिवार जन्म शिक्षा नेटवर्क रिकॉर्ड आईपीएल करियर इंटरनेशनल क्रिकेट करियर डोमेस्टिक क्रिकेट करियर और कुछ उनके रोचक तथ्यों के बारे में।
टीम डेविड का जन्म परिवार और शिक्षा
पूरा नाम | टिमोथी हेस डेविड |
उपनाम | टिम डेविड |
जन्म स्थान | सिंगापुर |
जन्म | 16 मार्च 1996 |
लंबाई | 6 फीट 5 इंच (196 सेमी) |
जर्सी नंबर | 85 (आईसीसी) |
बैटिंग शैली | दाहिने हाथ का बैट्समैन |
गेंदबाजी शैली | दाहिने हाथ का मीडियम |
भूमिका | ऑलराउंडर |
पत्नी | स्टेफनी कर्शा |
पिता | रॉड डेविड |
स्कूल | स्कॉच कॉलेज |
टिम डेविड का | @atimdavid8 (इंस्टाग्राम) |
टिम डेविड का | @IamTimdavid07 (फेसबुक) |
टिम डेविड का | @timdavid (ट्विटर) |
28 वर्षीय बेहतरीन बल्लेबाज टीम डेविड का पूरा नाम टिमोथी हेस डेविड है। टीम डेविड का जन्म 16 मार्च 1996 में सिंगापुर में हुआ लेकिन यह अधिकतर ऑस्ट्रेलिया, पर्थ में ही पाल बड़े हैं। टीम डेविड के पास दो देशों की नागरिकता है सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया की। 1990 में इनका परिवार ऑस्ट्रेलिया से सिंगापुर शिफ्ट हो गया इसके बाद उनकी फैमिली 2 साल बाद वापस ऑस्ट्रेलिया वापिस शिफ्ट हो गई। टीम डेविड के पिता का नाम रोड डेविड है जिन्होंने सन् 1997 की आईसीसी वर्ल्ड कप के अंदर सिंगापुर को रिप्रेजेंट किया था हालांकि वह मैच बांग्लादेश ने जीता। वर्तमान में टीम डेविड के पिता एक इंजीनियर है। इंटरनेट पर टीम डेविड की माता के बारे में जानकारी नहीं है। टीम डेविड शादीशुदा है और उनकी पत्नी का नाम स्टेफनी केर्शव है जो कि ऑस्ट्रेलियान टीम के अंदर नेशनल हॉकी प्लेयर है।
टीम डेविड ने अपनी स्कूलिंग प्रेस्टीजियस स्कूल पर्थ से की है। यह स्कूल दीनों में भी क्रिकेट खेलते थे। टीम डेविड ने अपनी ग्रेजुएशन स्कॉच कॉलेज ऑस्ट्रेलिया से पूरी की है।
टीम डेविड का जीवन संघर्ष(Tim David life struggle)
टीम डेविड, एक ताकतवर 6 फुट 5 इंच के मध्य ऑर्डर बैट्समैन जो कि सिंगापुर में जन्मे लेकिन वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में पले बड़े। अपने क्रिकेट जीवन में उन्होंने काफी संघर्ष झेला है कई रिजेक्शनों के बाद टीम डेविड ने व्हाइट बॉल क्रिकेट स्टाइल से खेलना शुरू किया। असल में टीम डेविड का करियर शुरू हुआ 2020-21 में जब उन्होंने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया मैं बीबीएल सीजन के द्वारा लाहौर कलंदर्स के लिए खेला। साल 2022 के T20 आईपीएल के द्वारा टीम डेविड के पैर में फ्रैक्चर आने की वजह से उन्होंने स्पिन बॉलिंग की वजह दूसरे हाथ से बोल करने की ट्रिक अपनाइ।
टीम डेविड के लुक्स ( Tim David Looks)
पूरा नाम | टीमोथी हेस डेविड |
लंबाई | 165 सेमी 1.65 मी 6 फिट 5 इंच |
वजन | 75 किलोग्राम (165 पाउंड) |
सीन | 38 इंच |
कमर | 32 इंच |
बायसेप | 14 इंच |
आंखों का कलर | काला |
बालों का कलर | गोल्डन ब्राउन |
टीम डेविड का डोमेस्टिक क्रिकेट करियर (Tim David Domestic cricket career)
टीम डेविड ने क्रिकेट खेलने 8 वर्ष की उम्र से ही शुरू कर दिया था उन्होंने पहली बार अंडर 10 क्रिकेट टीम की तरफ से खेला। इसके बाद उन्होंने अपने आप को अंडर-19 अंडर -23 टीम के अंदर सम्मिलित कराया। इसके बाद उनका क्रिकेट करियर शुरू हो गया।
बिग बैश लीग( Big Bash League)
टीम डेविड ने अपना पहला 20-20 डेब्यू 1 जनवरी 2018 में पर्थ स्कॉर्चेर 2017-18 बिग बैश लीग (BBL) के दौरान किया। इसके बाद 2020-21 के बिग बैश लीग सीजन के दौरान डेविड को होबार्ट हरिकेनस ने अपनी टीम के अंदर शामिल किया। शुरुआत के टूर्नामेंट में ही डेविड ने 58 रन का स्कोर बनाया और अपनी टीम को सिडनी के क्लास 16 रन से जिताया। इसके बाद इस टूर्नामेंट के अंदर डेविड को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। फरवरी 2022 में डेविड ने बीबीएल लीग के दौरान हावर्ड हरिकेन के साथ 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया।
पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League)
मई 2021 में पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान डेविड को लाहौर कलंदर्स ने जो बर्न्स के रिप्लेसमेंट में अपनी टीम में शामिल किया इसके बाद आगे के सीजन में टीम डेविड को मुल्तान सुल्तान ने अपनी टीम के अंदर शामिल किया इसके बाद वह मुल्तान के साथ ही अधिकतर पाकिस्तान लीग में खेलते हुए नजर आए।
यूरोप (Europe)
जुलाई 2021 में डेविड ने नीदरलैंड्स में हूफडकलास टूर्नामेंट के अंदर प्रदर्शन किया। इस डच लीग को खेलने के बाद 2021 में डेविड को सुर्री कंट्री क्रिकेट क्लब की तरफ से फाइनल के दो मैच T20 ब्लास्ट इंग्लैंड के अंदर खेलने का मौका मिला। इसी साल डेविड ने 2021 के रॉयल लंदन वनडे कब के अंदर अपना पहला लिस्ट ए क्रिकेट डेब्यू किया जिसके अंदर उन्होंने वरविचशेयर के खिलाफ 140 रन बनाए। इसी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल्स के अंदर डेविड ने 100 रन दो मैचों के अंदर का स्कोर बनाया जिसमें उन्होंने ग्लॉसेस्टरशिरे को 5 विकेट से हराया।
2021 में 100 सीजन के दौरान टीम डेविड ने साउदर्न ब्रिज के लिए खेला। इस सीजन के फाइनल में डेविड ने 15 रन का स्कोर 6 बोल के अंदर बनाया और एक कैच पकड़ा जो कि उनकी टीम को जीतने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा। इसके बाद 2022 के T20 ब्लास्ट सीजन में भी हिस्सेदारी दिखाइ।
टीम डेविड का आईपीएल क्रिकेट करियर (Tim David IPL cricket career)
अगर 2021 के आईपीएल में डेविड को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दूसरे फेस के दौरान अपनी टीम में शामिल किया। टीम डेविड ने अपना पहला आईपीएल डेब्यु 24 सितंबर 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ किया। इस दौरान वह पहले ऐसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बने जिसने सिंगापुर से पहली बार आईपीएल में खेला है। इसके बाद फरवरी 2022 के आईपीएल के दौरान मुंबई इंडियंस ने 8 करोड रुपए देकर डेविड को अपनी टीम में शामिल कर लिया। आईपीएल के दौरान टीम डेविड ने बेहद बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाया।
इस वर्ष 2024 के आईपीएल में टीम डेविड मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे।
टीम डेविड का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर ( Tim David International cricket career)
2018-19 के आईसीसी T20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफायर टूर्नामेंट के अंदर टीम डेविड को ट्रेनिंग स्क्वाड सिंगापुर क्रिकेट टीम के अंदर शामिल किया गया। इस वर्ष 2019 में 2020 इंटरनेशनल स्क्वाड में टीम डेविड को खेलने का मौका मिला जिसके तहत उन्होंने अपना पहला T20I आई डेब्यू कतर के खिलाफ किया।
सितंबर 2019 में डेविड का नाम 2019 मलेशिया क्रिकेट वर्ल्ड कप चैलेंज लीग ए टूर्नामेंट के अंदर शामिल किया गया। इन्होंने अपना पहला लिस्ट ए डेब्यू सिंगापुर के लिए कतार के खिलाफ क्रिकेट वर्ल्ड कप चैलेंज लीग ए टूर्नामेंट में 17 सितंबर 2019 में किया जिसके तहत यह लीडिंग रन स्कोरर बने इन्होंने 369 रन 5 माचो में बनाये। इसके बाद अक्टूबर 2019 में सिंगापुर स्क्वाड ने 2019 के आईसीसी T20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर टूर्नामेंट के अंदर डेविड को शामिल किया गया जो यूनाइटेड अरब एमरिट्स की तरफ से ऑर्गेनाइज कराया गया। इसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने उनका नाम सबसे ऊपर सिंगापुर स्क्वाड के अंदर शामिल किया।
2022 के वर्ल्ड कप के दौरान डेविड को भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया नेशनल क्रिकेट टीम की तरफ से खेलने का मौका मिला। यश सिंगापुर टीम में खेलने के बावजूद भी ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल होने के लिए एलिजिबल थे। टीम डेविड ने अपना पहला T20I डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत के खिलाफ 20 सितंबर 2022 को किया। इस तीसरे मैच के दौरान इन्होंने 27 बॉल में 56 रन बनाए।
टीम डेविड की नेटवर्थ ( Tim David Networth)
टीम डेविड की नेटवर्क 3 मिलियन डॉलर यानी की 24 करोड रुपए है। टीम डेविड की एक महीने की कमाई एक करोड रुपए है। यह ऑलराउंडर क्रिकेटर प्रत्येक मैच के और इनसे जुड़ी फ्रेंचाइजी का काफी अधिक चार्ज करते हैं। मुंबई इंडियंस ने इन्हें अपनी टीम में 8.2 करोड रुपए देकर शामिल किया। टीवी एडवरटाइजमेंट के द्वारा भी टीम डेविड अच्छा खासा रकम कमाते हैं यह नाइकी, एसएस जैसे ब्रांड की प्रचार करते हुए टीवी पर देखे गए हैं।
टीम डेविड के नाम अवार्ड और अचीवमेंट( Tim David Award and Achievement)
टीम डेविड के लिए अभी बड़ी अचीवमेंट और अवार्ड हासिल करना बाकी है। अभी तक के क्रिकेट करियर में उन्हें लिमिटेड अपॉर्चुनिटी मिली है। यह केवल 27 साल के हैं और अभी मैं अपने जीवन में कई सारे अवार्ड और अचीवमेंट बनाने के मौके मिलेंगे।
टीम डेविड के नाम अब तक के अवार्ड और अचीवमेंट।
- T20 क्रिकेट के अंदर टीम डेविड को हाईएस्ट स्ट्राइक बैटर के तौर पर पांचवा स्थान हासिल है।
- यह सिंगापुर के पहले ऐसे खिलाड़ी थे जिन्हें भारतीय T20 लीग में खेलने का मौका मिला।
- 2019 के आईसीसी मेंस T20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम डेविड ने 359 रन 5 माचो के अंदर बनाए जिसमें उन्हें लीडिंग रन स्कोरर का खिताब मिला।
- 2020-21 सीजन के बिग क्लास लीग के अंदर 10 डेविड को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया जिसमें उन्होंने सिडनी के खिलाफ 33 बॉल में 58 रन बनाए।
टीम डेविड के बारे में कुछ रोचक तथ्य ( Tim David Interesting facts)
- जब टीम डेविड 2 साल के थे तब वह ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गए और जब वह 8 साल के हुए तब से उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया।
- टीम डेविड को जब मुंबई इंडियंस के साथ खेलने का मौका मिला तब उन्होंने कहा कि वह अपना भाग्य समझते हैं कि उन्हें रोहित शर्मा के साथ खेलने का मौका मिलेगा।
- टीम डेविड की पत्नी स्टेफनी करशो भी हॉकी प्लेयर है।
- टीम डेविड ने बचपन से ही अपने पिता को खेलते हुए देखा है और वहीं से उन्हें खेलने का जजवा शुरू हुआ और वह केवल 8 वर्ष के थे जब उन्होंने अंडर- 10 क्रिकेट टीम के अंदर अपना नाम दर्ज कराया।
- 2018 में टीम डेविड ने अपने आप को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया अंडर 23 के अंदर रजिस्टर कराया लेकिन उन्हें सीनियर प्लेयर की कैटेगरी में खेलने का मौका नहीं मिला।
- अपने लगातार बेहतरीन परफॉर्मेंस की दौरान टीम डेविड ने अपनी जगह रॉयल लंदन कब के अंदर बने जिसमें उन्होंने 70 बल के अंदर 140 रन बनाए जिसमें 11 छक्के शामिल है।
- 2022 के पीएसएल लीग के अंदर टीम डेविड ने सबसे अधिक 21 छक्के लगाए।
- 2022 के आईपीएल के दौरान मुंबई इंडियंस ने टीम डेविड को 8 पॉइंट 25 करोड रुपए में खरीदा जो कि उनकी बेस प्राइस से 20 गुना अधिक था।
- शुरुआती दौर के आईपीएल में टीम डेविड का बेहतरीन प्रदर्शन नहीं था लेकिन आखिरी माचो में उन्होंने अपना बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया।
- खाली समय में टीम को घूमने और गोल्फ खेलना पसंद है।
- अक्सर पार्टी में इन्हें अल्कोहल पीते हुए भी देखा गया है।
- टीम डेविड को जानवरों से बेहद अधिक लगाव है और इनके पास रहनी नाम का एक पेट कुत्ता भी है।