RCB आईपीएल के इतिहास की सबसे चर्चित टीमों में से एक है। RCB की टीम आईपीएल में टूनामेंट जीतने नहीं आती बल्कि उन्हें सिर्फ दिल जीतना पसंद है। RCB के मैचों की TRP आसमा छूती है और टीम पांइट्स टेबल की जमीन लेकिन इसके बावजूद RCB के फैन्स को उम्मीद रहती है की उनकी टीम IPL जीतने में कामयाब होगी।
RCB के पास कई शानदार खिलाड़ी होते है लेकिन उन्हें खेलने के मौके कम मिलते है। वही जब RCB उन्हें रिलीज करती है तो वो खिलाड़ी अपना असली रंग दिखाता है। इसी कड़ी में आज एक बार फिर RCB का मैनजमेंट और उनके फैन्स रात को आंसुओ से अपना तकिया गिला करने वाले है। क्यों की आज जो हुआ उसको RCB कभी नहीं भूल पाएगी।
2022 में RCB की टीम ने 80 लाख खर्च करके कीवी बल्लेबाज Finn Allen को अपने खेमे में शामिल किया था। लेकिन 2 साल तक RCB की टीम ने उन्हें खेलने का एक भी मौका नहीं दिया। इसी कड़ी में आज पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान तीसरे टी20I मुकबले में Finn Allen ने ऐसी पारी खेली जिसको देखकर हर कोई हैरान हो गया।
इस मैच में Finn Allen ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ो को जमकर पिटाई की और 62 गेंदों पर ताबड़तोड़ 137 रनो की पारी खेली। Finn Allen की इस पारी को देखने के बाद अब एक बार फिर RCB की टीम मैनजमेंट को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। वही सभी को एक चीज़ काफी अच्छे से समझ आ चुकी है की RCB की टीम को टेलेंट पहचानना नहीं आता। आप इस बारे में क्या सोचते है निचे कमेंट करके अपनी राय हमे जरूर बताए।