आईपीएल को लेकर हर साल काफी जबरदस्त रोमांच देखने को मिलता है। हमारे देश में आईपीएल किसी त्यौहार से कम नहीं है। आईपीएल को भारत के लोगो के साथ-साथ विदेशो में भी काफी प्यार मिलता है।  यही वजह है की कई देश चाहते है की आईपीएल उनके देश में खेला जाए। 2008 में जब आईपीएल की शुरुआत हुई थी तब शायद ही किसी ने सोचा होगा की यह टूनामेंट इतना नाम कमाएगा और विश्व में इतिहास बनाएगा।  

हर किसी को लग रहा था की 2024 में लोक सभा इलेक्शन के चलते आईपीएल इंडिया के बाहर खेला जाएगा। पहले भी भारत में इलेक्शन के चलते आईपीएल को भारत के बाहर करवाया जा चूका है। 2024 में भारत में लोक सभा इलेक्शन होने है जिसके चलते सभी ने सोचा शायद आईपीएल के कुछ मैच UAE में और बाकि मैच भारत में होंगे।  जिसके चलते क्रिकेट फेन्स में काफी निराश हो रहे थे।  लेकिन अभी-अभी आईपीएल को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है जिनको जानकर आप ख़ुशी से झूम उठेंगे।  

खबरों की माने तो आईपीएल का 17वा सीजन इस साल भारत में ही होगा।  हालांकि इस खबरों लेकर अभी तक BCCI ने किसी तरह की पुष्टि नहीं की है। कई मीडिया रिपोर्ट्स की मान तो लोक सभा इलेक्शन के बाद आईपीएल के शेडूल को लेकर घोषणा कर दी जाएगी।  

लोकसभा चुनावों के चलते पहले भी भारत के बाहर हो चूका है IPL 

लोकसभा  चुनावों के चलते 2009 में आईपीएल को पहली बार भारत से बाहर करवाया गया था। 2009 में साउथ अफ्रीका में आईपीएल का आयोजन करवाया गया था। वही 2014 में आईपीएल के कुछ मैच UAE और कुछ मैच भारत में करवाए गए थे।  

धोनी का आखिरी आईपीएल (MS DHONI LAST IPL 2024)

धोनी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था की वह अपना आखिरी आईपीएल मैच चेन्नई में खेलना चाहते है। तो हो सकता है की इस साल धोनी की हमे आखिरी बार आईपीएल  में खेलते हुए नजर आए। खबरों की माने तो इस सीजन के बाद धोनी आईपीएल को अलविदा कह सकते है। 

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index