Cameron Green Biography in Hindi: अगर आप क्रिकेट के शौकीन हैं तो आप अच्छी तरह जानते होंगे कि कैमरून ग्रीन एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर है । जो पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया और पर्थस्कॉचर्स के लिए एक ऑलराउंडर के रूप में खेलते हैं। इनका जन्म 3 जून 1999को पर्थ में हुआ था। इनकी माता का नाम बीट्रेसी तथा पिता का नाम गिरी ग्रीन वही बहन का नाम बेला ग्रीन है। जो की एक बास्केटबॉल खिलाड़ी है। यह अभी अविवाहित है परंतु उनकी एक प्रेमिका है जिसका नाम एमिलीरेडवुड है । उन्हें प्यार से लोग ग्रीनी कहते है। 6 फीट 4 इंच के कैमरून ग्रैनी के बालों तथा आंखों का रंग भूरा है इनका धर्म क्रिश्चियनिटी, राशि जैमिनी है।

इस लेख में हम विस्तार से जानेंगे कैमरॉन ग्रीन के जीवन के हर पहलू को और उनकी असाधारण यात्रा को आपके सामने पेश करेंगे। यहाँ हम उनके क्रिकेट करियर, उनकी उपलब्धियों, और उनके शानदार रिकॉर्ड्स का विश्लेषण करेंगे, साथ ही उनके व्यक्तिगत जीवन के उन अनछुए पहलुओं का भी जिक्र करेंगे जिन्हें शायद आपने पहले नहीं सुना हो। जुड़ें हमारे साथ ‘Cameron Green Biography in Hindi‘ के इस रोमांचक सफर में और जानिए इस युवा क्रिकेट स्टार के जीवन की गहराईयों को।

Cameron Green Biography in Hindi और पारिवारिक जानकारी

पूरा नामकैमरून डविड ग्रीन
उपनामग्रीनी
जन्म तिथि3 जनूवरी 1999
उम्र23 वर्ष (2022 तक)
राष्ट्रीयताऑस्ट्रेलियन
धर्मक्रिस्चियनिटी
राशिजेमिनी
जन्म स्थानसबिबियाको, पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया
स्कूलस्कॉच कॉलेज, मेलबर्न
लम्बाई6 फीट 4 इंच
वजननहीं जाना
बालों का रंगभूरा
आखों का रंगभूरा
माता पिता का नामबी ट्रेसी, गैरी ग्रीन
Cameron Green with his Parents
बहन का नामबेला ग्रीन (बास्केटबॉल खिलाड़ी)
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
प्रेमिकाएमिली रेडवडू
पेशाक्रिकेटर
खेल भूमिकागेंदबाजी ऑलराउंडर
बल्लेबाजी शैलीदायाँहाथ के बल्लेबाजी
अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यूऑस्ट्रेलिया विरुद्ध भारत, एडिलेड, 17 दिसम्बर 2020
अंतरराष्ट्रीय ओडीआई डेब्यूऑस्ट्रेलिया विरुद्ध भारत, कैनबरा, 2 दिसम्बर 2020
अंतरराष्ट्रीय टी-20 डेब्यू5 अप्रैल 2022 (पाकिस्तान के खिलाफ)

वहीं अगर हम कैमरून ग्रीन की शिक्षा की बात करें तो उनका मन कभी भी पढ़ाई में नहीं लगा। उन्होंने बचपन से ही क्रिकेट खेलने में अधिक रुचि दिखाई इसलिए उन्होंने अपनी पढ़ाई को बीच में छोड़ दिया । उनकी  केवल स्कूली शिक्षा ही पूरी हुई हैं । उन्होंने अपने स्कूल के शिक्षा स्कॉच कॉलेजमेलबर्न ऑस्ट्रेलिया से प्राप्त किया।

इन दिग्गज खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े : Virat Kohli , Daryl Mitchell , FinnAllen

कैमरून ग्रीन का क्रिकेट करियर

Cameron Green Cricket Career
Cameron Green Cricket Career

 कैमरून ग्रीन काफी छोटी उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिए थे। जब वे मात्र 10 साल के थे तभी उन्होंने साबियाको फ्लोरेट क्रिकेट क्लब से खेलना शुरू कर दिया। फिर जब कैमरून 16 वर्ष के उम्र में पहुंचे तभी उन्होंने डब्ल्यूएसीए ( वेस्टर्नऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन ) के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। साल 2016-17 में उन्होंने अंडर-19 क्रिकेट नेशनल लीग में वेस्टर्नऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया। 

अंडर 19 लीग में अपनी टीम के लिए केवल 8 मैच को खेल कर उन्होंने 20 विकेट लेकर ट्रॉफी जीतने में भी अपनी टीम की काफी मदद की, साथ ही इसी टूर्नामेंट में उन्होंने 82 की औसत पर 184 रन भी बनाएं। कैमरून ग्रीन ने 10 जनवरी 2017 को ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे परपाकिस्तानियों के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया इलेवन के लिए अपना पहला लिस्ट एमैच खेला। वर्ष 2017 के फरवरी में उन्होंने पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया शेफील्ड शील्ड श्रृंखला में तस्मानिया के खिलाफ प्रथम श्रेणी में प्रदार्पण किया। उन्होंने मैच की पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में दो विकेट भी लिए। 

कैमरून ग्रीन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर

 कैमरून ग्रीन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर 2 दिसंबर 2020 को भारतके खिलाफ खेल कर प्रारंभ हुआ। जहां वह *कुलदीप यादव के* द्वारा 21 रनबनाने के पश्चात आउट हो गए। वही इस महीने 17 दिसंबर 2020 को एडिलेड में भारत के खिलाफउनका पहला टेस्ट मैच डेब्यू हुआ ।जहां पहली पारी में उन्होंने मात्र 11 रन बनाए वहीं दूसरी पारी में उन्हेंबल्लेबाजी करने का मौका नहीं प्राप्त हुआ। 

कैमरून ग्रीन का आईपीएल एवं बीबीएल क्रिकेट करियर 

Cameron Green's IPL Career
Cameron Green IPL Career

आईपीएल मैच के सबसे सफल फ्रेंचाइजी *मुंबई इंडियंस* ने कैमरून ग्रीनको  आईपीएल 2023 के लिए नीलामी में *17.50 करोड* रुपए मेंखरीदा।मुंबई इंडियंस ने ऑस्ट्रेलिया ऑलराउंडर *सैम करन* के 18.50 करोड़बाद आईपीएल में दूसरा सबसे महंगा खिलाड़ी के रूप में कैमरून ग्रीन कोनीलामी में खरीदा। कैमरून ग्रीन ने पर्थ स्कॉचर्स के लिए 13 जनवरी 2019 में बी बी एल के लिएडेब्यू मैच खेला । जहां उन्होंने नौ पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 108.6 कीस्ट्राइक रेट पर 106 रन बनाए।

इन महान खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े : MS Dhoni , अजिंक्य मधुकर , उमरान मलिक

कैमरून ग्रीन की कुल संपत्ति

कुछ वर्षों में कैमरून ग्रीन ने क्रिकेट से काफी अच्छी खासी संपत्ति अर्जित कीहै। ऑस्ट्रेलिया के साथ अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीतने से उनकी कुल संपत्ति मेंएकाएक काफी वृद्धि भी हुई है।  सूत्रों के अनुसार 2023 में उनकी कुल संपत्ति लगभग 7 मिलियन अमेरिकीडॉलर जो की 58.3 करोड रुपए के बराबर आंकी गई है।

उनकी मासिकआय लगभग 40000 अमेरिकी डॉलर लगभग ( 33.3 लाख ) रुपए होनेका अनुमान है। क्रिकेट के अलावा उनकी कमाई कई प्रयोजन सौदो से भी होती है ।कैमरून ग्रीन कई प्रसिद्ध ब्रांडों के भी *ब्रांड एंबेसडर* है। जिसमें ग्रे निकोल्स  ,रेडवुल डीएएसजी , वर्ल्ड वाइल्ड ,एसिकस* शामिल है। 

Cameron Green की नेटवर्थ 2024

Last Updated 2024

कैमरून ग्रीन सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर भी काफी प्रसिद्ध है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर कैमरून ग्रीन के यहां पर 440, 000  से ज्यादा फॉलोअर्स है।

FAQ

प्रश्न : कैमरून ग्रीन कहां का है ?

उत्तर : कैमरून ग्रीन ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट खिलाड़ी है।

प्रश्न : कैमरून ग्रीन की उम्र कितनी है ?

उत्तर :कैमरून ग्रीन की उम्र 22 साल है ।

प्रश्न : कैमरून ग्रीन की लंबाई कितनी है ? 

उत्तर : कैमरून ग्रीन की लंबाई 6 फीट 4 इंच है ।

प्रश्न : कैमरून ग्रीन की गर्लफ्रेंड का क्या नाम है ?

उत्तर: कैमरून ग्रीन की गर्लफ्रेंड का नाम एमिली रेडवुड है ।

Praful Vastrakar is a renowned sports writer known for his in-depth analysis and engaging storytelling. With a passion for sports journalism, he brings depth and clarity to his coverage of various sporting events, enthralling readers around the world.

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index