T20 World Cup 2024 में भारत अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ बुधवार यानी की 5 जून को खेलेगा। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज रात 8 बजे ये मुकाबला खेला जाएगा। आयरलैंड के खिलाफ अगर भारत का ट्रैक रिकॉर्ड देंखे तो टी20 फॉर्मेट में भारत और आयरलैंड के बीच कुल 7 मैच हुए हैं, और सातों के सात मैच में भारत ने जीत दर्ज की है। ऐसे में भारत का पलड़ा भारी है। 

वहीं बात करें आयरलैंड की तो ये टीम भी कम नहीं है। आरयलैंड ने 2007 के वर्ल्डकप में पाकिस्तान की टीम को हराया था, इतना ही नहीं आयरलैंड… इंग्लैड़, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज जैसी टीमों को भी मात दे चुकी है। ऐसे में आज का मुकाबला दर्शकों के लिए बेहद ही रोमांच से भरा हो सकता है।  

IND vs IRE आज के मैच पूरी जानकारी यहां पढ़े – 

मैच IND vs IRE
समय 8:00 PM IST, बुधवार, 5 जून 2024
स्थान नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयार्क 
लीग ICC मेन्स टी20 वर्ल्डकप 2024

IND vs IRE ड्रीम 11 भविष्यवाणी, स्माल लीग और ग्रैंड लीग 

भारत बनाम आयरलैंड के मैच में हमने ड्रीम 11 फैंटसी टीम की एक रुपरेखा तैयार की है। अगर आप भी ड्रीम11 की मेगा लीग में भाग लेना चाहते हैं या भाग लेने की इच्छा रखते हैं, तो आप हमारी इस टीम पर नजर डाल सकते हैं। ये आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। 

IND vs IRE ड्रीम 11 भविष्यवाणी, स्माल लीग

IND vs IRE Dream11 Prediction Today Match Small League Team
IND vs IRE Dream11 Prediction Today Match Small League Team

आज के मैच में इन्हें बनाए ड्रीम 11 का कप्तान और उपकप्तान – स्माल लीग 

  • विराट कोहली
  • जसप्रीत बुमराह
  • रोहित शर्मा 
  • हार्दिक पांड्या 

IND vs IRE ड्रीम 11 भविष्यवाणी, ग्रैंड लीग

IND vs IRE Dream11 Prediction Today Match Grand League Team
IND vs IRE Dream11 Prediction Today Match Grand League Team

आज के मैच में इन्हें बनाए ड्रीम 11 का कप्तान और उपकप्तान – ग्रैंड लीग 

  • कुलदीप यादव
  • सूर्यकुमार यादव
  • अर्शदीप सिंह 
  • लोरकन टकर

यहां आसानी से देख सकते हैं IND vs IRE मुकाबला 

5 जून को भारत बनाम आयरलैंड के मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, या फिर आप डिजनी प्लस होटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग भी देख सकते हैं। 

IND vs IRE Weather Report

नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयार्क , न्यूयॉर्क , वेदर रिपोर्ट 
तापमान – 25-30°C, बादल छाए रहेंगे बारिश की संभावना – 0-7 %

Nassau County International Cricket Stadium Pitch Report in Hindi 

भारत बनाम आयरलैंड़ मैच 5 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में होने जा रहा है। इस पिच की बात करें तो यह एक ड्राप इन पिच है। इस पिच में ऑस्ट्रेलिया की एलिलेड मिट्टी का इस्तेमाल किया गया है। तो ऐसे में इस पिच पर गेंदबाजी में बाउंस ज्यादा देखने को मिलेगा। साथ ही साथ तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स को भी इस पिच पर काफी आसानी हो सकती है। 

इस स्टेडियम में पहला मैच भारत ने ही खेला था, ये वार्म-अप मैच था जो कि बांग्लादेश के खिलाफ खेला गया था। इस मैच में इंडिया ने 182 रन का स्कोर दिया था, वहीं बांग्लादेश 122 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी। वहीं इस पिच पर टी20 वर्ल्डकप का पहला ऑफिशियल मैच श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया। और इस मैच में इस पिच पर बाउंस असमतल रहा, जिससे बल्लेबाज़ों को रन बनाने में काफी परेशानी हुई। इसके अलावा पिच और आउटफील्ड भी यहां पर धीमी भी नज़र आई।

IND vs IRE T20 World Cup 2024: Ground Stats in Hindi 

Nassau County International Cricket Stadium, New York Ground Stats
Total Matches01
Team Bat 1st Won01
Team Bat 2nd Won00
Tie/ No Result00
Average First Innings Score77
Average Second Innings Score80
Highest Team Score80/4 by SA vs SL
Lowest Team Score77/10 by SL vs SA

IND vs IRE का आमने-सामने का रिकॉर्ड

कुल मुकाबले  (T20)07T20 वर्ल्डकप मुकाबले 01
भारत ने जीते 07भारत ने जीते 01
आयरलैंड ने जीते 00आयरलैंड ने जीते 00
कोई रिजल्ट नहीं 00कोई रिजल्ट नहीं 00

IND vs IRE मैच में संभावित 11 खिलाड़ी 

भारत  के संभावित 11 खिलाड़ी आयरलैंड के संभावित 11 खिलाड़ी 
रोहित शर्मा (कप्तान) पॉल स्टर्लिंग ( कप्तान) 
ऋषभ पंत ( विकेटकीपर ) एंड्रयू बालबर्नी
विराट कोहलीलोरकन टकर ( विकेटकीपर ) 
यशस्वी जयसवाल हैरी टेक्टर 
सूर्यकुमार यादव कर्टिस कैम्फर
शिवम दुबेजॉर्ज डॉकरेल
हार्दिक पांड्यागेरेथ डेलाने
रविंद्र जडेजामार्क अडायर 
कुलदीप यादव बैरी जॉन मैक्कार्थी 
जसप्रीत बुमराह जोशुआ लिटिल
अर्शदीप सिंह क्रेग यंग

IND vs IRE, इंजरी अपडेट 

भारत आयरलैंड 
कोई इंजरी नहीं कोई इंजरी नहीं 
Disclaimer: इस खेल में वित्तीय जोखिम की संभावना शामिल है, और उपयोगकर्ताओं को खेल खेलने की लत विकसित करने के प्रति सावधान रहना चाहिए। इस खेल में भागीदारी वित्तीय हानि का कारण बन सकती है।
Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index