दोस्तों आज के वक्त में हर कोई पैसा कमाना चाहता है। जैसे की आप सभी जानते है की पैसा इंसान की सबसे बड़ी जरूरतों में से एक है।  बिना पैसो के जीवन की कल्पना करना भी मुश्किल है। इसी लिए हम आपको के लिए पैसे कमाने को लेकर कई शानदार आर्टिकल लेकर आते ही रहते है। वही आप भी हमारे सभी आर्टिकल्स को काफी प्यार देते है।

दोस्तों आज के वक्त में बहुत से लोग काम तो करना चाहता है लेकिन उनके पास निवेश करने के लिए पैसा नहीं होता है। पैसो की कमी के चतले लोग किसी भी तरह का काम शुरू करने से वंचित रह जाते है।  इसी लिए हम सब आपके लिए Online Paise Kaise Kamaye Without Investment के आईडिया लेकर आए है।

आप बिना पैसे के पैसे काफी आसानी से कमा सकते है।  जी हां दोस्तों आपने बिलकुल ठीक पढ़ा आप 2024 में बिना पैसो के पैसा कमा सके सकते है। अब आप सोच रहे होंगे बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए ? तो दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपके लिए कई शानदार आइडियाज लेकर आये है जिनकी मदद से आप काफी आसानी से पैसा कमा सकते है।

बिना पैसे लगाए पैसे कमाने के टॉप तरीके : Bina Paiso Ke Paise Kaise Kamaye 

1. Affiliate Marketing

Affiliate Marketing

दोस्तों हमारे हर एक आर्टिकल में हमने आपको Affiliate Marketing से जरूर रूबरू करवाया है। हमने आपको बताया था की आज के वक्त में बिना किसी भी तरह के इन्वेस्ट के आप Affiliate Marketing की मदद से महीने का आराम से 20 से 25 हजार कमा सकते है।  आपको सिर्फ Amazon और Flipkart जैसे E कॉमर्स प्लेटफार्म के Affiliate Marketing प्रोग्राम को ज्वाइन करना है।  एक बार इस प्रोग्राम को ज्वाइन करने के बाद आप काफी आसानी से कमाई शुरू कर सकते है।

Affiliate Marketing से कैसे होगी कमाई 

दोस्तों किसी भी प्लेटफार्म पर अपनी प्रोफाइल बनाने के बाद आपको ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल करना है। आप अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर एफिलिएट लिंक्स को शेयर कर सकते है।  फिर जब भी कोई आपके लिंक पर क्लिक करके किसी भी तरह की शॉपिंग करेगा तो उसका कमीशन आपको मिलेगा। हर प्रोडक्ट पर अलग – अलग कमीशन देखने को मिलने वाला है। अगर आप Affiliate Marketing को पुरे मन और मेहनत से करते है तो आपको बिना किसी भी इन्वेस्टमेंट के काफी कमाई कर सकते है।

भारत में मौजूद सबसे बेस्ट Affiliate Networks 

  • Amazon Associates
  • Flipkart Affiliate
  • vCommission
  • CPALead
  • INRDeals

Learn more: 2024 में Amazon से पैसे कमाने के 8 शानदार तरीके

2. Freelancing से करे कमाई 

Freelancing Plateform

Freelancing की मदद से आज के वक्त में लोग जमकर कमाई कर रहे है।  Freelancing करने के लिए आपको बिलकुल भी Invest करने की जरुरत नहीं हैं।  Online कई Freelancing वेबसाइट और मोबाइल ऐप है जिनकी मदद से आप काफी आसानी से Freelancing कर सकते है।  आप अपने Skill के अनुसार Freelancing कर सकते है।  जैसे आपको वीडियो एडिटिंग, फोटो एडिटिंग और राइटिंग पसंद है तो आप Freelancing की मदद से महीने का 25 से 40 हजार काफी आसानी से कमा सकते है।  कोरोना काल के बाद से ही Freelancing की तरफ लोगो का रुझान काफी तेज़ी से बढ़ा है।  आप भी बिना इन्वेस्ट किये घरबैठे Freelancing करके मोटी कमाई कर सकते है।

भारत में मौजूद सबसे बेस्ट Freelancing प्लेटफार्म 

  • Fiverr
  • Freelancer.Com
  • Upwork
  • Poepleperhour

Relatable : Roj 500 से 1000 Rupay कमाने के यह 12 आसान तरीके 

3. Online Surveys से पैसा कमाए 

दोस्तों आज के वक्त में आप Online Surveys करके काफी पैसा कमा सकते है।  Online Surveys जॉब के लिए आपको किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट की जरुरत नहीं है।  आज के वक्त में कई कंपनीस है जो Online Surveys सर्विस प्रोवाइड करवाती है। आप Surveys Companies की वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करवा सकते है।  रिजिस्टर करने के बाद आपको Online Surveys करना होगा।  आप अपने सोशल मीडिया के माध्यम से आसानी से Online Surveys कर सकते है और महीने का 15 से 20 हजार काफी आसानी से कमा सकते है।

Online Surveys Apps और Websites

  • Valued Opinions
  • InboxDollars
  • Toluna
  • Swagbucks
  • ySense
  • The Panel Station
  • Rakuten Insights
  • Opinion Rewards

4. ऑनलाइन गेम खेल कर पैसा कमाए 

गेम खेल कर पैसा कमाए

दोस्तों हमारे कई आर्टिकल्स में हम ने आपको बताया है की आप ऑनलाइन गेम खेलकर कैसे पैसा कमा सकते है। बिना किसी भी इंवेस्टमेनेट के पैसा कमाना चाहते है तो आप ऑनलाइन गेम खेलकर काफी पैसा कमा सकते है। गेमिंग के जरिये पैसा कमाने के लिए आप अपनी गेमिंग स्किल का इस्तमाल कर सकते है।

आज के वक्त में कई ऐसे गेमिंग प्लेटफार्म है जिनकी मदद से आप ऑनलाइन गेम खेलकर काफी पैसा कमा सकते है।  Ludo, Rummy Gold, Teen Patti, MPL जैसे प्लेटफार्म इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है।  जिसकी मदद से आप रोज़ का 400 से 800 रूपये काफी आसानी से कमा सकते है।  वही उसी कमाए हुए पैसे को इन्वेस्ट करके आप और भी ज्यादा पैसा कमा सकते है।

5. Blogging की मदद से पैसा कमाए 

Blogging की मदद से आज के वक्त में बहुत लोग काफी अमीर हो चुके है।  Blogging बिना किसी निवेश के पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका है। आज ब्लॉग्गिंग की ताकत को पूरी दुनिया मान चुकी है। आज के वक्त में आप कई तरह से ब्लॉग्गिंग कर सकते है। आप किसी ऐसी कंपनी को ज्वाइन कर सकते है जहा आपको ब्लॉग्गिंग से जुडा काम करने को मिले।

वही आप ऑनलाइन कई ऐसे प्लेटफार्म को भी ज्वाइन कर सकते है जहा आप फ्रीलेंसिंग करके Blogging कर सके।  वही कुछ ऐसे कुछ ऐसे भी प्लेटफार्म है जहां आप खुद अपनी प्रोफाइल बनाकर ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते है। व्लॉगिंग की मदद से आप महीने का 20000 से 200000 तक काफी आसानी से कमा सकते है। आप जिस भी भाषा में चाहे उस भाषा में ब्लॉग्गिंग करके पैसा कमा सकते है।

ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए Best Platforms: 

  • Blogger.com
  • WordPress
  • Wix
  • Medium

Relatable: 2024 मे Google se paise kaise kamaye

6. Facebook की मदद से बिना निवेश किये करे कमाई 

Earn Money From Facebook

दोस्तों आज के वक्त में Facebook सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। आप फेसबुक पर अपना पेज बनाकर उसपर वीडियोस बना सकते है ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल सकते है।  फेसबुक की रीच आज के वक्त में काफी ज्यादा है।  जिसके चलते फेसबुक की मदद से आप लोगो तक काफी आसानी से पहुंच सकते है। फेसबुक आपको कई तरह की Sponsorship प्रोवाइड करता है।  बिना किसी भी तरह के निवेश के पैसा कमाने के लिए फेसबुक सबसे अच्छा माध्यम है। फेसबुक पर फिलहाल 5 Billion से अधिक यूजर है।

Facebook से पैसे कमाने का तरीका

जैसा की हमने आपको बताया की आज वक्त में सोशल मीडिया की मदद से पैसा कमाना काफी आसान हो गया है। जैसे की आप सभी जानते है की आज के वक्त में Facebook बहुत बड़ा सोशल मीडिया है।  आज के वक्त में सोशल मीडिया की मदद से लोग काफी पैसा कमा रहे है।  तो चलिए आज हम आपको बताते है की आप Facebook की मदद से कितना पैसा कमा सकते है। 

  • फेसबुक पर वीडियो कंटेंट बनाकर पैसा कमा सकते है।  
  • फेसबुक पर आप एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से पैसा कमा सकते है।  
  • किसी ब्रांड का प्रमोशन करके आप पैसा कमा सकते है।  
  • दूसरो के वीडियो को एडिट करके आप काफी पैसा कमा सकते है।  
  • लोगो के फेसबुक को मैनेज करके आप पैसा कमा सकते है। 
  • फेसबुक पेज और ग्रुप्स को बेचकर पैसा कमा सकते है।   

Facebook  से कितना पैसा मिलता है ? 

  • फेसबुक पर वीडियो कंटेंट बनाकर आप यूट्यूब की तरह फेसबुक से भी 20 से 50 हजार रुपया महीना कमा सकते है।  
  • फेसबुक पर आप एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से आसानी से 30 से 40 हजार रुपये कमा सकते है।  
  • किसी भी ब्रांड का अपने फेसबुक पेज पर प्रमोशन करके आप आसानी से 1 लाख रुपया तक कमा सकते है।  
  • दूसरो के वीडियो को एडिट करके आप 25 से 30 हजार महीना कमा सकते है।  
  • लोगो के फेसबुक को मैनेज करके आप 2 से 3 लाख महीना आसानी से कमा सकते है। 
  • फेसबुक पेज और ग्रुप्स को बेचकर आप 4 से 8 हजार रोज़ का कमा सकते है।  

Know more about : Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye 

7. Meesho से Reselling करके पैसा कमाए 

Meesho से Reselling करके पैसा कमाए

Meesho की मदद से लोग जमकर पैसा कमा रहे है। Meesho एक शॉपिंग वेबसाइट है। Meesho की मदद से products को resell करके काफी पैसा कमा सकते है।  आपको meesho ऐप पर आपको अपना अकाउंट बनाना  है फिर जिस भी प्रोडक्ट को आप बेचना चाहते है उस प्रोडक्ट को आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रोमोट करके काफी पैसा कमा सकते है।  इस ऐप की मदद से आप आसानी से रोज़ का 500 से 1000 रुपये कमा सकते है।  वही इस ऐप पर आपको Refer And Earn की सुविधा भी मिलती है जिसकी मदद से आपको काफी अच्छा कमीशन मिल सकता है।

Meesho से पैसे कमाने का तरीका  

जैसा की हमने आपको बताया की आप Meesho की मदद से आप किस तरह पैसा कमा सकते है। Meesho पैसे कमाने के लिए आज बहुत शानदार माध्यम बन गया है। तो चलिए आपको बताते है Meesho की मदद से आप कैसे और कितना पैसा कमा सकते है।  

  • Meesho ऐप पर आप reselling करके आप पैसा कमा सकते है।       
  • Meesho पर Surveys करके आप आप पैसा कमा सकते है। 
  • Refer and Earn की मदद से भी आप meesho से पैसा कमा सकते है।                  
  • Messho पर अपना सामान बेचकर भी आप पैसा कमा सकते है।  

Meesho से कितना पैसा मिलता है ? 

  • Reselling करके आप 20 से 25 हजार काफी आसानी से कमा सकते है।  
  • Surveys की मदद से आप रोज़ का 300 से 500 रुपये काफी आसानी से कमा सकते है।  
  • Refer and Earn की मदद से आप Meesho से 500 से 600 रोजाना कमा सकते है।  
  • Messho पर अपना सामान बेचकर आप 30 से 40 हजार काफी आसानी से कमा सकते है।

8. Instagram की मदद से बिना निवेश किये पैसा कमाए           

Instagram की मदद से बिना निवेश किये पैसा कमाए    

फेसबुक की तरह आप इंस्टाग्राम से भी काफी पैसा कमा सकते है। Instagram से पैसा कमाने के लिए आपको किस भी तरह के निवेश की जरुरत नहीं है। आप  Instagram के लिए कंटेंट बनाकर काफी पैसा कमा सकते है।  वही affiliate marketing की मदद से भी आप इंस्टाग्राम से काफी पैसा कमा सकते है। वही कई ब्रांड्स का प्रमोशन करके आप इंस्टा से पैसा कमा सकते है।  आज के वक्त में लोग इंस्टाग्राम का इस्तामल करके महीने का 25 से 40 हजार काफी आराम से कमा रहे है ।

दोस्तों Instagram की माध्यम से आप काफी पैसा कमा सकते है। जैसा की हमने आपको बताया Instagram की मदद से आप काफी फेमस तो हो ही सकते है साथ ही काफी पैसा भी कमा सकते है।  

  • आप Instagram पर Reels बनाकर काफी पैसा कमा सकते है।  
  • Instagram पर आप एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से पैसा कमा सकते है।  
  • किसी ब्रांड का प्रमोशन करके आप पैसा कमा सकते है।  
  • दूसरो के वीडियो को एडिट करके आप काफी पैसा कमा सकते है।  
  • लोगो के Instagram को मैनेज करके आप पैसा कमा सकते है। 

Instagram से कितना पैसा मिलता है ? 

  • Instagram पर Reels का 14 से 20 हजार महीना आपको मिलता है।
  • Instagram पर आप एफिलिएट मार्केटिंग से 30 से 45 हजार चुटकियो में कमा सकते है।  
  • ब्रांड का प्रमोशन से 50000 हर वीडियो के कमा सकते है।  
  • वीडियो को एडिटर के रूम में आप काम करके आप 35 से 40 हजार लाफ़ी आराम से कमा सकते है। 
  • Instagram को मैनेज करके आप हर क्लाइंट से 10 से 15 हजार कमा सकते है।  

9. टेलीग्राम चैनल

टेलीग्राम चैनल

दोस्तों आप टेलीग्राम चैनल खोलकर काफी पैसा कमा सकते है। आज के वक्त में कई लोग टेलीग्राम चैनल की मदद से महीने की लाखो की कमाई कर रहे है। आप टेलीग्राम पर अपने चैनल बनाकर उसको ग्रो कर सकते है। चैनल के ग्रो होने के बाद आप उस चैनल को सेल कर सकते हैं और उस चैनल पर किसी के सोशल मीडिया और यूट्यूब अकाउंट को प्रोमोट कर सकते है । साथ ही affiliate marketing की मदद से भी आप काफी पैसा कमा सकते है।

टेलीग्राम चैनल से पैसे कमाने का तरीका

  • टेलीग्राम पर आप अपना चैनल बनाकर और उस चैनल को बेचकर 30 से 40 हजार काफी आसानी से कमा सकते है।  
  • आप अपने चैनल पर किसी भी यूट्यूब चैनल और वीडियो को प्रोमोट करके रोज़ का 1000 से 2000 रुपये कमा सकते है।  
  • अगर आप अपने चैनल पर खुद के affiliate लिंक शेयर करते है तो आप 24 से 30 से हजार काफी आसानी से कमा सकते है। 

10. AI की मदद से कमाए 

AI की मदद से कमाए 

2024 में अगर आपको AI का सही से इस्तमाल करना आ गया तो आप आज के वक्त में काफी पैसा कमा सकते है।  जैसा की आप जानते है की आज के वक्त में AI हर एक चीज़ में काम आ रहा है। अगर आप AI टूल्स का इस्तमाल करते है तो आप महीने का काफी आसानी से 50 से 80 हजार कमा सकते है। वही भविष्य में यह नंबर और भी ज्यादा बढ़ने वाले है।  आप घर बैठे AI टूल्स के बार में सिख सकते है और कमाई कर सकते है।

AI से पैसे कमाने का तरीका:

आज के वक्त में AI की ताकत हर कोई जान चूका है।  AI की मदद से आप बहुत से काम काफी आसानी से कर सकते है। वही पैसा कमाने के मामले में भी AI tool काफी फ़ायदेमंत है। आप AI टूल्स का इस्तमाल करके काफी पैसा कमा सकते है।  

  • आप AI की मदद से कंटेंट लिखकर महीने का 15 से 20 हजार आसानी से कमा सकते है।  
  • आप AI की मदद से वीडियो बना कर काफी पैसा कमा सकते है।    
  • लोगो को AI टूल्स का इस्तमाल कैसे करे सीखा कर आप महीने का 50 हजार तक काफी आसाम से कमा सकते है।  
  • AI की मदद से आप Voice Over करके अलग अलग सांग्स बना सकते है।

11. Youtube 

Earn Money From Youtube

हम सभी दिन में कम से कम एक बार तो यूट्यूब जरूर देखते है। वही आप भी आसानी से यूट्यूब पर वीडियो बनाकर काफी पैसा कमा सकते है। दोस्तों आप यूट्यूब पर कई तरह के चैनल खोल सकते है  फिर चाहे वो फ़ूड व्लॉगिंग हो, ट्रेवल , कुकिंग, टेक, रिव्यु, फनी आदि।  इस तरह के वीडियो को लोग काफी देखना पसंद करते है। यूट्यूब ने आज के वक्त में कई लोगो की जिंदगी को काफी हद तक बदल दिया है। आपको यूट्यूब पर काम करने के लिए किसी भी तरह के निवेश की जरुरत है।  आप यूट्यूब की मदद से महीने का 50000 से 500000 तक काफी आसानी से कमा सकते हो।

YouTube से पैसे कमाने का तरीका :

दोस्तों अगर आप यूट्यूब से पैसा कमाना चाहते है तो आप कई तरह से यूट्यूब से पैसा कमा सकते है।  आज के वक्त में यूट्यूब पर काम करके लोग करोड़पति बन चुके है।  तो चलिए आपको बताते है YouTube से पैसे कमाने का तरीके।  

  • आप अपने यूट्यूब चैनल को मॉनिटाइज करके आप गूगल ऐडसेंस से काफी पैसा कमा सकते है। 
  • यूट्यूब पर आप एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से काफी पैसा कमा सकते है।  
  • किसी ब्रांड का प्रमोशन करके आप पैसा कमा सकते है।  
  • दूसरो के यूट्यूब वीडियो को एडिट करके आप काफी पैसा कमा सकते है।  
  • लोगो के यूट्यूब चैनल को मैनेज करके आप पैसा कमा सकते है।        

YouTube से आप कितना पैसा कमा सकते है ? 

दोस्तों जैसा की हमने आपको बताया की आप यूट्यूब की मदद से काफी पैसा कमा सकते है। यूट्यूब को लेकर किसी भी आकड़े का अंदाज़ा लगाना काफी मुश्किल है।  कभी आपकी कमाई 20000 महीना हो सकती हैं तो कभी आप 2000000 महीना कमा सकते है।  

  • यूट्यूब गूगल ऐडसेंस से आपकी कमाई 20 हजार से 1 लाख महीना काफी आसानी से हो सकती है।   
  • एफिलिएट मार्केटिंग से आप 25 से 30 हजार काफी आसनी से कमा सकते है।  
  • ब्रांड का प्रमोशन से आप 50 हजार से लेकर 2 लाख तक एक वीडियो के कमा सकते है।  
  • दूसरो के वीडियो एडिट करने पर आपको 25 हजार तक काफी आससनी से कमा सकते है।  

Know more : Unique YouTube Business Ideas

बिना किसी Degree के पैसे कमाने का तरीका

जैसा की हमने आपको बताया की लोग आज के वक्त में कई तरीको को पैसा कमा रहे है।  अगर आप मेहनत करना जानते है तो आप काफी आसानी से बिना किसी भी डिग्री के पैसा कमा सकते है।  तो चलिए आपको बताते है की आप बिना किसी Degree के ऐसे पैसा कैसे कमा सकत है।  

  • अपना यूट्यूब चैनल खोलकर पैसा कमा सकते है।  
  • Web Design करके आप पैसा कमा सकते है।  
  • Digital Marketing करके आप पैसा कमा सकते है।  
  • Video Editing और Photo Editing की मदद आप पैसा कमा सकते है।

बिना किसी Degree से कितना पैसा कमा सकते है ?

  • यूट्यूब चैनल की मदद से आप 25 से 40 हजार काफी आसानी से कमा सकते है।  
  • Web Design करने आप हर एक प्रोजेक्ट पर 10 से 15 हजार कमा सकते है।        
  • Digital Marketing और ब्रांड प्रमोशन करके आप 20 से 25 हजार महीना कमा सकते है।                
  • Video Editing और Photo Editing की मदद से आप महीन का 50 से 70 हजार बहुत आसानी से कमा सकते है। 

FAQs 

Freelancing करके आप क्या हम महीने का 10,000 कमा सकते है ? 

हां, बिलकुल आप Freelancing करके महीने का 10,000 और उससे ज्यादा भी काफी आसानी से कमा सकते है। आप कई Freelancing प्लेटफार्म जैसे की Upwork, Freelancer, Fiverr पर अपना एकाउंट बना सकते है।

हर रोज ₹2000 बिना पैसे लगाए कैसे कमाए? 

अगर आप रोज का 2000 या उससे ज्यादा पैसा कमाना चाहते है तो आप Online Writing, Online Game खेलकर या Blogging के माध्यम आसानी से महीने का 2000 या उससे ज्यादा पैसा कमा सकते है।

क्या सच में Online Game खेलकर पैसा कमा सकते है ?

आज के वक्त में कई ऐसे प्लेटफार्म है जिनकी मदद से आप ऑनलाइन गेम खेलकर रोज़ का 500 से 1000 रुपये आसानी से कमा सकते है। जैसे की विंजो गोल्ड, बिग कैश लाइव , बिग कैश लाइव आदि प्लेटफार्म पर काम करके आप सच में गेम खेलकर पैसा कमा सकते है।

Affiliate Marketing के सबसे अच्छे प्लेटफार्म कौन-कौन से है ? 

आप Affiliate Marketing करना चाहते है तो आप Admitad ,vCommission ,Amazon Associates ,INRDeals ,Flipkart Affiliat पर आपने एकाउंट बना सकते है

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.