दोस्तों, आज के वक्त में हर कोई ऑनलाइन घर बैठकर पैसा कामना चाहता है। पैसा हर किसी की प्राथमिक जरुरत है।  बिना पैसो के जीवन की कल्पना करना भी एक मजाक है। आज के डिजिटल युग में लोग ऑनलाइन पैसा कमाना काफी ज्यादा पसंद करते है। जैसे – जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे ऑनलाइन घर बैठकर पैसा कमाना काफी आसान हो गया है। 

हम आपके लिए ऑनलाइन पैसे कमाने से जुड़े कई आर्टिकल्स लेकर आते ही रहते है।  आपने हमारे सभी आर्टिकल्स को काफी प्यार भी दिया है। इसी कड़ी में आज एक बार फिर हम आपके लिए एक और जबरदस्त आर्टिकल लेकर आये है। हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आप आसानी से घर बैठे काफी पैसा कमा सकते हो।  

आज हम आप बताने वाले है की आप Dream11 Se Paise Kaise कमा सकते है। दोस्तों आज के वक्त में फंतासी ऐप्स का इस्तमाल करके कई लोग काफी पैसा कमा चुके है।  उन्ही लोगो की तरफ आप भी इन ऐप का इस्तमाल करके काफी अच्छी कमाई कर सकते है। तो चलिए आज हम आपको बताते है की आप Dream11 Se Paise Kaise कमा सकते है।  

Dream11 ऐप क्या है? 

दोस्तों Dream11 भारत की सबसे पुरानी और सबसे पॉपुलर Fantasy Application है। भारत में कई सालो से यह Fantasy app काम कर रही है। इस ऐप की मदद से आप Cricket, Kabadi, Football और hockey जैसे खेलो में फैंटसी टीम को बनाकर  काफी पैसा कमा सकते है। आज के वक्त में यह ऐप काफी ज्यादा पॉपुलर हो चुकी है।  

आसान शब्दों में बात की जाए तो Fantasy Team एक Virtual Team टीम होती है।  जिसमे आप Cricket, Kabadi, Football और hockey जैसे खेल में दोनों टीमों को मिलकर अपनी एक टीम बना सकते है। जिसके बाद आपको अपनी टीम के प्रदर्शन के हिसाब से Fantasy Points मिलते है।  इन Points के चलते आपको रैंकिंग मिलती है।  

कैसे मिलते है पॉइंट्स – मैच के दौरान आपके चयनित खिलाड़ी अगर अच्छा प्रदर्शन करते है तो आपको उस हिसाब से पॉइंट्स मिलते है।  वही आपको कोई खिलाड़ी बहुत खराब प्रदर्शन करता है तो आपके पॉइंट्स कम हो जाते है।  वही जिस खिलाड़ी को आप कॅप्टन बनाते है उसे 2 गुना और जिस खिलाड़ी को आप उप कप्तान बनाते है उसे 1.5 गुना पॉइंट्स मिलते है।  

Main PointDetails
App का नामDream11
कैटेगरीFantasy Application
टोटल यूजर्स16 करोड़ एक्टिव यूजर्स
रोजाना कितना कमा सकते हैं₹1000 से ₹3000 तक
डाउनलोड लिंकDownload Dream11 App
रेफर कोडREDHUS16QR
पैसे किस तरह से मिलेंगेआपके बैंक अकाउंट में

यह भी देखें : Telegram se Paise Kaise Kamaye

Dream11 App को कैसे डाउनलोड करें 

आप सभी के सामने सबसे बड़ा सवाल होगा की आखिर Dream11 App को डाउनलोड कैसे करे।  तो दोस्तों आपको बता दे Dream11 App को आप गूगल प्ले स्टोर और Dream11 की वेबसाइट पर भी जाकर डाउनलोड कर सकते है। आपको https://www.dream11.com/ पर Dream 11 ऐप का लिंक मिल जाएगा जहा से आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते है।

यह भी देखें: Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye

Dream11 पर अकाउंट कैसे बनाए

दोस्तों Dream11 पर अकाउंट बनाने के बाद अब आपके सामने सबसे बड़ा सवाल होगा की आखिर इस ऐप पर अकाउंट कैसे बनाए।  तो चलिए आज हम आपको बताते है की आप Dream11 पर अकाउंट कैसे बना सकते है।  

  • Step 1 – सबसे पहले आपको Dream11 की ऐप अपने फ़ोन में डाउनलोड कर लेनी है। इस के लिए आप प्ले स्टोर और Dream11 ऑफिशल वेबसाइट पर भो विजिट कर सकते है।  
  • Step 2 –  Dream11 ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको अपने फ़ोन में ऐप अपने फ़ोन में ओपन कर सकते है।  ऐप ओपन करते ही आपको अपनी भाषा चुनने का मौका मिलेगा।  
Select Language
  • Step 3 – अपनी भाषा चुनने के बाद आपको Register का ऑप्शन दिखाई देगा।  आप को Register पर क्लिक कर देना है।  या अगर आपके पास किसी दोस्त का इन्वाइट है तो आपको Enter Code पर क्लिक कर देना है।  
Register and Enter Code
  • Step 4 – अगर आपके पास इन्वाइट कोड है को आपको अपने दोस्त का इन्वाइट कोड एंटर कर देना है Ex – Invite Code NIKABC0124R6 को एंटर कर देना है।  उसके बाद आपको आपने मोबाइल नंबर एंटर कर देना है और फिर Register पर click कर देना है।  
Enter Invite Code
  • Step 5 – अगर आपके पास इन्वाइट कोड नहीं है तो आपको Register पर क्लिक करके अपना अकाउंट बना लेना है।  इसके लिए आपको अपना नाम,Email और मोबाइल नंबर Enter करना है।  

यह भी देखें : इन टॉप 6 ऐप की मदद से आप विडियो देखकर कमा सकते है काफी पैसा

Dream 11 से ‍पैसे कैसे कमाए 

दोस्तों इन सिंपल स्टेप्स की मदद से आपका Dream 11 ऐप पर अकाउंट बन गया होगा। अब चलिए हम आपको बताते है की आप Dream 11 से ‍पैसा कैसे कमा सकते है। ऑनलाइन आपको कई आर्टिकल मिल जाएंगे जहा लिखा होगा Dream 11 से ‍पैसे कमाने के 10 तरीके 20 तरीके लेकिन आपको उन सभी आर्टिकल्स को इग्नोर करना है।  क्यों की ड्रीम 11 से केवल दो तरीको से ही पैसा कमाया जा सकता है। तो चलिए आपको बताते है Dream 11 से ‍पैसे कमाने का सही तरीका।  

Dream11 से Team बनाकर पैसे कमाए 

Dream11 पर कमाई करने के सबसे सही तरीको को बात की जाए तो आप Dream11 पर टीम बनाकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। इस ऐप पर आपको कई खेल देखने को मिलते है जिसकी मदद से आप टीम बना कर काफी पैसा कमा सकते है।  

  • आपको सबसे पहले उस खेल का चयन करना है जिस पर आपको टीम बनानी है।  
  • फिर आपको अगले मैच पर जाकर अपनी टीम सेलेक्ट करनी है।  
  • इस ऐप में आपको टीम बनाने के लिए 100 क्रेडिट्स मिलते है। 
  • उन 100 क्रेडिट्स की मदद से आपको 11 खिलाड़ियों का चयन करना होता है।  
  • आपको कॉम्बिनेशन में खिलाड़ियों का चुनाव करना होता है।  
  • वही आपके हिसाब से जो खिलाड़ी सबसे अच्छा प्रदर्शन करेगा आप उस खिलाड़ी को अपना कप्तान और उपकप्तान बना सकते है।  
  • एक बार टीम बनाने के बाद आप अलग-अलग Contest में हिस्सा ले सकते है।  
  • आपको इस ऐप पर कुछ फ्री और कुछ Paid Contest देखने को मिलने वाले है।  
  • मैच के दौरान आपको कुछ Fantasy points मिलेंगे।  
  • हर गेम के हिसाब से Fantasy Points अलग – अलग हो सकते है।  
  • उन Fantasy Points को मिलकर आपकी रैंक तैयार होगी। वही अपनी रैंक एक अनुसार आपको पैसा मिलने वाला है। इस तरह से आप काफी पैसा कमा सकते है। 

यह भी देखें : Roj 500 से 1000 Rupay कमाने के यह 12 आसान तरीके 

Dream 11 पर रेफर करके पैसे कमाए 

Dream 11 पर पैसा कमाने का यह  दूसरा सबसे अच्छा माध्यम है। अगर Dream 11 में पैसा नहीं लगाना चाहते तो आप रेफर की मदद से भी काफी पैसा कमा सकते है। इस ऑप्शन की मदद से आप हर रेफर पर 500 रुपयों तक की कमाई कर सकते हो।  

रेफर की मदद से आप जो भी पैसा कमाते है उसको आप सीधा अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है या अगर आप कॉन्टेस्ट्स खेलना चाहे तो वो भी खेल सकते है। रेफर कर के कमाई करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करना है।  उसके बाद आपको INVITE ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।  

Click Profile Image

INVITE पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रेफर कोड आ जाएगा। आपको इस कोड को कॉपी कर के अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर शेयर कर देना है। इतना करने के बाद जो कोई भी आपके लिंक पर क्लिक कर के और आपका रेफर कोड एंटर कर के Dream 11 पर अपना अकाउंट बनाएगा और अपना पहला गेम खेलेगा वैसे ही आपके अकाउंट में 500 रुपये क्रेडिट हो जाएंगे।  

Click On Invite option

यह भी देखें : GlowRoad App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?

Dream11 से पैसे कैसे निकाले? 

ड्रीम 11 पर गेम खेलकर पर रेफर कर के आप काफी पैसा काम चुके है और अब आपके सामने सबसे बड़ा सवाल यह की आप Dream11 से कमाए हुए पैसो को आप अपने बैक अकाउंट में कैसे ट्रांसफर करे।  

  • Step 1 – Dream 11 से अपन कमाए हुए पैसो को बाहर निकालने के लिए सबसे पहले आपको Dream11 ऐप को ओपन करे।  
  • Step 2 – ऐप को ओपन करने के बाद आपको अपनी प्रोफाइल पर क्लिक कर देना है। प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद आपके समाने कई ऑप्शन ओपन हो जाएंगे।  
  • Step 3 – फिर आपको My Balance के ऑप्शन पर क्लिक करना है।  
  • Step 4 – My Balance पर क्लिक करने के बाद आपके शो हो जाएगा की आपके पास कितना बैलेंस है।  
Tap On My Balance
  • Step 5 – फिर आपको Withdraw Instantly पर क्लिक करना है।  
Withdraw Instantly
  • Step 6 – Withdraw Instantly पर क्लिक करने के बाद आपको उठाना अमाउंट डालना है जितना आप Dream 11 से निकलना चाहते है।  
Enter Ammount
  • Step 7 – अपना अमाउंट डालने के बाद आपको Withdraw now पर क्लिक करना है। जिसके बाद कुछ ही मिनटों में आपको बैक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हो जाएगा।  

यह भी देखें : Groww App Se Paise Kaise Kamaye

Conclusion 

आशा करते है की हमारी इस पोस्ट से आपको समझ आ गया होगा की आप किस तरह Dream 11 App se Paise Kaise Kamaye जा सकते है। हम आपको बता दे Dream11 का इस्तमाल करके आपको वित्तीय घाटा भी उठाना पड़ सकता है।  Dream11 में पैसा लगाने से पहले आपको अपने विवेक से विचार करना है। हम आपको राय देते है की आप इस गेम को खेले लेकिन अपनी वित्तीय सीमा पहले ही तय कर ले।  अगर आपको इस गेम में ज्यादा नुकसान हो रहा है तो तुरंत प्रभाव से इस गेम को बंद कर दे।  

यह भी देखें : Instagram से पैसे कमाने के बेहतरीन और प्रभावी तरीके

Dream11 Se Paise Kaise Kamaye Related FAQs 

क्या Dream11 पर लोग सच में 1 करोड़ रुपए जीत चुके है ? 

हां, Dream11 से सच में लोग 1cr रूपए जीत चुके है। आप ऑनलाइन विजेताओं का इंटरव्यू देख सकते है।  

Dream11 की 1 दिन की कमाई कितनी है?

Dream11 में आप सिर्फ एक गेम से 10cr तक अमाउंट जीत सकते हो। ऐसे ही एक दिन में कई मैचों में पार्ट ले सकते हो।  

Dream11 कहा से डाउनलोड करे ? 

Dream11 ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर और ड्रीम 11 की वेबसाइट https://www.dream11.com/ से सीधा डाउनलोड कर सकते है।  

Dream 11 पर एक रेफर के कितने पैसे मिलते है ? 

Dream 11 पर एक रेफर से आप को 500 रूपये मिलते है।

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.