स्टूडेंस के जीवन में मोटिवेशन का बहुत ही ज्यादा मेहनत है। बिना मोटिवेशन के किसी भी स्टूडेंट का जीवन अधूरा है। आज के वक्त में कई स्टूडेंट्स सरकारी एग्जाम की तैयारी करते है।  इस तैयारी के दौरान आप कई बार फेल होते है लेकिन अपनी असफलता से आप हर बार कुछ ना कुछ नया सिखने को मिलता है। इन दिनों बहुत से स्टूडेंट UPSC एग्जाम की तैयारी कर रहे है। UPSC एग्जाम में सफलता हासिल करना काफी मुश्किल काम है। जिसके चलते अपने मुश्किल वक्त में ऊर्जा का संचार करने के लिए कई स्टूडेंट्स UPSC Motivational quotes पढ़ना काफी ज्यादा पसंद करते है।  

UPSC Motivational Quotes और  IAS Inspirational Quotes पढ़कर आप सभी में ऊर्जा का संचार हो जाएगा। हमारे इस आर्टिकल में आपको UPSC Motivational quotes in Hindi , IAS Motivational Quotes in Hindi में पढ़ने का मौका मिलेगा।  इस Quotes की मदद से आपको काफी ज्यादा मोटिवेशन मिलने वाली है।  वही UPSC Motivational quotes in Hindi , IAS Motivational Quotes को आप अपने सोशल मीडिया पर भी Status के रूप में लगा सकते है।  

IAS/UPSC Motivational Quotes in Hindi

सफलता अंतिम नहीं है, असफलता घातक नहीं है: यह जारी रखने का साहस है जो मायने रखता है।
सफलता अंतिम नहीं है, असफलता घातक नहीं है: यह जारी रखने का साहस है जो मायने रखता है।
आप अपना लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में दौड़िए, दौड़ नहीं सकते तो चलिए, चल नहीं सकते तो रेंगिए, लेकिन निरंतर आगे बढ़ते रहिए। 
सफल लोग कहीं और से नहीं आते हैं,
वे हमारे बीच से आते हैं,
और कड़ी मेहनत के साथ कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं.

Also see : Top 50 Motivational Love Quotes in Hindi

आंखों में नींद बहुत है पर सोना नहीं है,
यही समय है कुछ करने का इसे,
खोना नहीं है !
सपना देखा है तो मुश्किलें हजार आएगी
लेकिन वह मंजर बड़ा खूबसूरत होगा
जब नीली बत्ती के साथ सेल्फी आएगी!
ये सच है कि #आवाज ऊँची हो तो कुछ लोग सुनते है, 
मगर बात ऊँची हो तो बहुत “सारे” लोग सुनते है !!
अपने आप पर और आप जो कुछ भी हैं उस पर विश्वास करें। जान लें कि आपके अंदर कुछ ऐसा है जो किसी भी बाधा से बड़ा है।
अपने आप पर और आप जो कुछ भी हैं उस पर विश्वास करें। जान लें कि आपके अंदर कुछ ऐसा है जो किसी भी बाधा से बड़ा है।
यदि एक वृक्ष काटने के लिए मुझे 6 घंटे दिए जाएँ, तो मैं पहले 4 घंटे कुल्हाड़ी की धार तेज करने में लगाऊँगा। ~ अब्राहम लिंकन

Also see : Top 50+ Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi

हम UPSC वाले है साहब,
टूटते है उठते है लड़ते है हारते है,
और फिर जित भी जाते हैं.
गलतियां किए बिना कोई भी इंसान,
बड़ा और महान नहीं बन सकता !
मुझे तो बस IAS ही बनना है,
महान लक्ष्य के लिए मेहनत करो,
फिर देखो जो लोग तुम्हे खोएंगे,
वो जीवन भर रोयेंगे !
गर आप 1000 बार भी असफल हुए हैं तो
एक बार और दुगुनी जोश से प्रयास करे।
हम असफल तभी होते हैं
जब अपना 100% नहीं देते।
नहीं मान_सकते हार अभी #कोशिश जारी है, 
upsc में top करने की अब #हमारी बारी है ।
नहीं मान_सकते हार अभी #कोशिश जारी है,
upsc में top करने की अब #हमारी बारी है ।

यदि आप महानता प्राप्त करना चाहते हैं, तो अनुमति मांगना बंद करें।

Also see : Top 60+ Thoughts of The Day in Hindi

कुछ करने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति के लिए इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है।
यदि विजेता एक बुरा व्यक्ति है,
जब समय किसी का इंतजार नहीं करता, तो आप सही समय का इंतजार क्यों करते हो! जो समय अभी चल रहा है, वही सबसे बेहतर समय है।
बहुत से आये बहुत से गये,
ना जाने कितने लोगो ने तुझसे युद्ध लड़ा,
ऐ UPSC जरा सम्भल कर,
अबकी बार तेरा पाला मुझसे पड़ा.
बहुत से आये बहुत से गये,
ना जाने कितने लोगो ने तुझसे युद्ध लड़ा,
ऐ UPSC जरा सम्भल कर,
अबकी बार तेरा पाला मुझसे पड़ा.

कामयाबी के दरवाजे उन्हीं के लिए खुलते हैं,
जो उन्हें खटखटाने की ताकत रखते हैं !

जो मेहनत पे भरोसा करते हैं
वो किस्मत की बात कभी नही करते
इश्क “मोहब्बत” प्यार से हट कर मेरी_जिन्दगी है ,
सबका तो “सोना” बाबू , चाँद धोखा देते है ,
पर मुझे तो U. P. S. C ने लूटा है ।
सफलता खुशी की कुंजी नहीं है। खुशी सफलता की कुंजी है। यदि आप जो कर रहे हैं उससे प्यार करते हैं, तो आप सफल होंगे।

Also see : Top 100+ Motivational Quotes in hindi 

जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है, यदि मान लोगे तो हार होगी और ठान लोगे तो जीत।
आप अपना लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में दौड़िए,
दौड़ नहीं सकते तो चलिए,
चल नहीं सकते तो रेंगिए,
लेकिन निरंतर आगे बढ़ते रहिए.
आप अपना लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में दौड़िए,
दौड़ नहीं सकते तो चलिए,
चल नहीं सकते तो रेंगिए,
लेकिन निरंतर आगे बढ़ते रहिए.
अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी,
कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है !
हम #UPSC वाले है साहब टूटते है
उठते है लड़ते है हारते है
और फिर “जित” भी जाते हैं
महान कार्य करने का एक ही तरीका है कि आप जो करते हैं उससे प्यार करें। यदि आपने इसे अभी तक नहीं पाया है, तो देखते रहें। समझौता न करें।

Also see : Top 50+ Happiness Quotes in Hindi

दर्द, गम, डर जो भी है, बस तेरे अंदर है। खुद के बनाए पिंजरे से निकलकर देख, तू भी एक सिकंदर है।
अपने सपनों से सच्ची मोहब्बत तो करके देखो,
जिंदगी में लोगों के आने या जाने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा.
अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी,
कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है !
अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी,
कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है !
जिंदगी कभी भी आसान नहीं होने वाली,
आपको ही मजबूत बनना पड़ेगा !
म तो आशिकी मे चूर थे,
खुशनसीब हूँ मै,
क्योकि मेरी आशिकी UPSC है ।
कभी हार ‘मत’ मानो आज कठिन है कल और भी “बदतर” होगा लेकिन परसो धूप खिलेगी
घड़ी मत देखो, वह करो जो वह करती है। चलते रहो।

Also see : Top 50+ Study Motivation Quotes in Hindi 

सफलता जिस ताले में बंद रहती है वह दो चाबियों से खुलती हैं,
एक कठिन परिश्रम और दूसरा दृढ़ संकल्प.
बारिश की बूँदें भले ही छोटी होती हैं, लेकिन उनका लगातार बरसना बड़ी नदियों के बहाव का कारण बन जाता है, ठीक उसी तरह हमारे द्वारा निरंतर किये गए छोटे-छोटे प्रयास जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं।
जब समय किसी का इंतजार नहीं करता,
तो आप सही समय का इंतजार क्यों करते हो,
जो समय अभी चल रहा है, वही सबसे बेहतर समय है.
अपनी कमजोरियों को अपनी ताकत बनाओ,
फिर आईएएस का सपना आँखों में सजाओ !
सपना है देश को बदलना है,
बदलाव के लिए मुझे बुराई से लड़ना है,
फैसला कर लिया upsc पास कर जाना है,
IAS बन कर अपना कर्तव्य निभाना है !
पना है देश को बदलना है
बदलाव के लिए मुझे बुराई से लड़ना है
“आँखों” में पानी रखों, होंठो पे #चिंगारी रखो,
जिन्दा रहना हैं तो “तरकीबे” बहुत सारी रखो,
राह के #पत्थर से बढ़ के, कुछ नही हैं मंजिले
रास्ते आवाज़ देते हैं, सफ़र #जारी रखो.
“आँखों” में पानी रखों, होंठो पे #चिंगारी रखो,
जिन्दा रहना हैं तो “तरकीबे” बहुत सारी रखो,
राह के #पत्थर से बढ़ के, कुछ नही हैं मंजिले
रास्ते आवाज़ देते हैं, सफ़र #जारी रखो.

Also see : Top 50+ Psychology Quotes in Hindi

दुनियां में अगर कुछ “अलग” करना हैं ना तो औरो की तरह #जीना छोड़ दो। 
वरना जैसे लोग आज #दुनियां में देख रहे हो वही बनकर रह जाओगे।
फैसला कर लिया UPSC पास कर जाना है
IAS बन कर अपना कर्तव्य निभाना है।
रुकना मत तब तक जब तक
शिखर पर तुम्हारा कब्जा न हो !
रुकना मत तब तक जब तक
शिखर पर तुम्हारा कब्जा न हो !
दौलत तो विरासत में मिलती है,
लेकिन पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती है.
घायल तो यहाँ हर परिंदा है, मगर जो फिर से उड़ सका, वही जिंदा है।
घायल तो यहाँ हर परिंदा है, मगर जो फिर से उड़ सका, वही जिंदा है।
एकमात्र स्थान जहाँ सफलता काम से पहले आती है वह शब्दकोश में है।

Also see : Top 100+ Heart Touching Life Quotes in Hindi

आँखों में पानी रखों, होंठो पे चिंगारी रखो, जिन्दा रहना हैं तो तरकीबे बहुत सारी रखो,
राह के पत्थर से बढ़ के, कुछ नही हैं मंजिले रास्ते आवाज़ देते हैं, सफ़र जारी रखो.
जीवन को आसान बनाने के लिए खुद को मजबूत बनाना सीखें,
क्योंकि सही समय कभी नहीं आता है, लेकिन समय को सही बनाना पड़ता है.
जिन्दगी में इतने सफल हों जाओ,
की आपका मजाक उड़ाने वाले,
आपको झुक कर सलाम करे !
पनी कमजोरियों को अपनी ताकत बनाओ,
फिर आईएएस का सपना आँखों में सजाओ.
जो #मेहनत पे भरोसा करते हैं
वो किस्मत की “बात” कभी नही करते”
जो मेहनत पे भरोसा करते हैं
वो किस्मत की “बात” कभी नही करते”
डर नही लगता मुझे “UPSC” का फासला देखकर ,
क्योकि मै_जानता हूँ जो अभी #धक्के मारते है ,
वही कल #Salute करेंगे ।
मैं असफल नहीं हुआ हूँ। मैंने अभी 10,000 ऐसे तरीके खोजे हैं जो काम नहीं करेंगे

Also see : Top 100+ Self Respect Quotes In Hindi

जब मेरा दिल टूटता है लगता है UPSC मुझसे नही होगा,
मै आँखे बन्द करता हूँ मुझे मेरे शरीर पर वर्दी नजर आती है,
मेरे अन्दर से आवाज आती है उठ UPSC तुझसे ही होगा.
मुझे मेरे लक्ष्य से ज्यादा खूबसूरत और कुछ नहीं लगता !
आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,
देखता ये जहां सारा है,
आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,
देखता ये जहां सारा है,
तड़प होनी चाहिए #IAS बनने के लिए 
सोचने को तो सभी सोचते है “IAS” बनने 
की। IAS बाबू।।
जीने में सबसे बड़ी महिमा कभी न गिरने में नहीं है, बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है।
जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है,
यदि मान लोगे तो हार होगी और ठान लोगे तो जीत.
कभी हार मत मानो आज कठिन है,
कल और भी बदतर होगा लेकिन,
परसो धूप खिलेगी !
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।
अगर मेज_कुर्सी पे 10 घंटे बैठ के पड़ने के
लिए मोटिवेशन की #कमी लग रही है तो एक
बार ‘किसी’ की बात को दिल लेकर देखो तो
साहब तुम्हारी #कसम आग से पूरी दुनिया
भभक न उठे तो कहना।

Also see : Top 100+ Heart Touching Inspirational Krishna Quotes in Hindi

मैं हवा की दिशा नहीं बदल सकता, लेकिन मैं हमेशा अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए अपने पाल को समायोजित कर सकता हूं।
जो रातों को कोशिशों में गँवा देते हैं, वही सपनों की चिंगारी को हवा देते हैं।
अंधेरी रात में खुद को भूल बैठते हैं लोग,
यह सिविल सर्विस की तैयारी है जनाब,
यहां लोग खुद को खुद से खो बैठते हैं.
किस्मत सिर्फ मेहनत से बदलती हैं,
बैठ कर सोचते रहने से नहीं !
जिनके पास प्रगति करने की शक्ति है,
वे बार-बार आने वाली समस्याओं का सामना करना जानते हैं !
असंभव’ शब्द मूर्खों के शब्दकोश में होता है।
असंभव’ शब्द मूर्खों के शब्दकोश में होता है।
सीढ़ियों की जरूरत उन्हें है, जिन्हें छत तक जाना है, मेरी मंजिल तो आसमान है, मुझे रास्ता खुद बनाना है।
जिनमे अकेले चलने का हौसला होता है,
उनके पीछे एक दिन काफिला होता है.

Also see : Top 50+ Selfish Family Quotes in Hindi

मैं आभारी हूँ उन तमाम लोगों का, जिन्होंने बुरे वक्त में मेरा साथ छोड़ दिया क्योंकि उन्हें भरोसा था कि मुसीबतों से मैं अकेले ही निपट सकता हूँ।
सपना है देश को बदलना है,
बदलाव के लिए मुझे बुराई से लड़ना है,
फैसला कर लिया UPSCपास कर जाना है,
IAS बन कर अपना कर्तव्य निभाना है.
दुनियां में अगर कुछ अलग करना हैं,
ना तो औरो की तरह जीना छोड़ दो,
वरना जैसे लोग आज दुनियां में देख रहे हो,
वही बनकर रह जाओगे.
सफल होंगे लेकिन धीरे-धीरे यह समाचार,
शीर्षक नहीं है, बल्कि इतिहास लेखन है !
सफल होंगे लेकिन धीरे-धीरे यह समाचार,
शीर्षक नहीं है, बल्कि इतिहास लेखन है !
कुदरत ने सभी को हीरा बनाया है,
जो जितना घिसेगा उतना ही चमकेगा !
किस्मत सिर्फ मेहनत
से बदलती हैं, बैठ कर सोचते रहने से नहीं।
मुश्किल तो बहुत आएंगी UPSC क्लियर करने में
लेकिन मेरा जज़्बा भी काम मत समझना मुश्किलें
अगर मन में ठान लिया तो आधी जीत हो गई।
भविष्य की भविष्यवाणी करने का सबसे अच्छा तरीका इसे बनाना है।
भविष्य की भविष्यवाणी करने का सबसे अच्छा तरीका इसे बनाना है।
जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते हैं, बहादुर तो वो होते हैं, जो हारने के भय से मैदान नहीं छोड़ते।
हर मन जाएँगी लेकिन मेरा जज़्बा नहीं होशला
इतना है की दिमाग में बस यही रहता है करना
है तो बस UPSC.

Also see : Top 50+ Women Empowerment Quotes in Hindi

सफलता को कभी अपने “सर” पे ना चढने दे
ओर असफलता को कभी #दिल मे ना उतरने दे ।
अगर आप 1000 बार भी असफल हुए हैं,
तो एक बार और दुगुनी जोश से प्रयास करे,
हम असफल तभी होते हैं जब अपना 100% नहीं देते !
अगर आपने #IAS बनने का सफर शुरू 
कर ही दिया है तो बीच #रास्ते से लौटने 
का कोई #फायदा नहीं होगा क्योंकि वापस 
आने में जितनी दूरी “तय” होगी क्या पता 
मंजिल उससे भी पास हो।

Also see : Top 50+ Motivational Alone Quotes in Hindi

कल को आज पर हावी न होने दें।
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इन्सान वही, जो अपनी तक़दीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल दे.
UPSC के Exam का बस इतना सा फसाना है,
कागज की Copy बारिश का जमाना है,
फिर से दर्द है आँखो मे नमी है,
फिर आग का दरिया है फिर डूब के जाना है।
इस #वर्दी का जूनून उनसे पूछो
जो अपने “परिवार” से अलग होकर ,
कुछ सपने लेकर #दिल्ली आते है ।
कुछ_अलग करना है,
तो भीड़ से “हट” कर चलो,
भीड़ साहस तो देती है,
पर #पहचान छिन लेती है..
आप उन शॉट्स में से 100% चूक जाते हैं जिन्हें आप नहीं लेते हैं।
डर नही लगता मुझे UPSC का फासला देखकर,
क्योकि मै जानता हूँ जो अभी धक्के मारते है,
वही कल Salute करेंगे.
ज सोच ही रहा था की छोड़ देता हूँ
UPSC की तैयारी पर आज सुबह ही
माँ का फ़ोन आया पूछ रही थी IAS
बाबू कब आ रहे हो घर फिर दिल
आवाज आई आज से मेहनत दुगनी।
आज सोच ही रहा था की छोड़ देता हूँ
UPSC की तैयारी पर आज सुबह ही
माँ का फ़ोन आया पूछ रही थी IAS
बाबू कब आ रहे हो घर फिर दिल
आवाज आई आज से मेहनत दुगनी।
कुछ_अलग करना है,
तो भीड़ से “हट” कर चलो,
भीड़ साहस तो देती है,
पर #पहचान छिन लेती है..
यदि आप वास्तव में कुछ करना चाहते हैं,
तो आप निश्चित रूप से एक रास्ता निकाल लेंगे,
यदि आप अधिक नहीं चाहते हैं, तो आप बहाने बनाते रहेंगे.
यादे तेरी तड़पाती है, तस्वीर तेरी रूलाती है,
कुछ माँ के लाड़ले ब्रेकअप के बाद टूट जाते है,
अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो,
फोकस अपने काम पर करो लोगों की बातों पर नही !
र हम जैसो मे UPSC क्लीयर करने की आग लग जाती है।
खुल जायेंगे सभी रास्ते तू रुकावटों से लड़ तो सही,
जिन्होंने_आपका संघर्ष देखा है सिर्फ वही,
आपके संघर्ष की “कीमत” जानते हैं…
औरों के लिए तो आप सिर्फ
किस्मत वाले हैं…!!
किसी को #कमजोर मत समझना,
क्योंकि 5_रूपये का पेन भी,
5_करोड़ का चेक लिखने के
काम आता हैं।
हर कठिनाई के बीच में अवसर निहित होता है।
सफल होने के लिए नहीं, बल्कि मूल्यवान बनने के लिए प्रयास करें।
दर्द, गम, डर जो भी है, बस तेरे अंदर है,
खुद के बनाए पिंजरे से निकलकर देख, तू भी एक सिकंदर है.
अगर यह लगे कि लक्ष्य हासिल नहीं हो पाएगा, तो लक्ष्य को नहीं, बल्कि अपने प्रयासों को बदलिए।
अगर यह लगे कि लक्ष्य हासिल नहीं हो पाएगा, तो लक्ष्य को नहीं, बल्कि अपने प्रयासों को बदलिए।
शुरुआत करने के लिए आपको महान होने की ज़रूरत नहीं है, लेकिन आपको महान होने के लिए शुरुआत करनी होगी।
Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index