Nature Quotes in Hindi: इंसान को प्रकृति ने सब कुछ दिया है। लेकिन इंसानो ने इस प्रकृति को पूरी तरह बर्बाद किया है।  बिना प्रकृति के मनुष्य के जीवन की कल्पना करना  किसी मजाक से कम नहीं है। आज के वक्त में बहुत से लोग ऐसे है जिन्हे प्रकृति से बहुत ज्यादा प्यार है। वह लोग प्रकृति को खूबसूरत बनाने के लिए किसी हर मुमकिन कोशिश कर करते है।  आप खुद से मिलते हैं, जब आप प्रकृति से मिलते हैं। इसी काफी में आप ही तरह कई लोग बाकि लोगो को नेचर की तरफ जागरूक करना चाहते है जिसके चलते वह अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर नेचर से जुडी कई चीज़े शेयर करते रहते है।

इसी कड़ी में हम भी आप सभी के लिए लेकर आये है Nature Quotes in Hindi इन Quotes को आप अपने Social Media एकाउंट्स पर Status के रूप में लगा सकते है। इन Nature Quotes in hindi को आप अपने Whatsapp Status पर लगाकर अपनी ही तरह दुसरो को भी काफी मोटीवेट कर सकते है। Nature Quotes in Hindi को पढ़कर दूसरे भी अपनी पर्सनालिटी में बदलाव ला सकते है।

Top 100+ Nature Quotes in Hindi

TOC

प्रकृति ईश्वर की सुंदर रचना है,
जिसे उन्होंने हमें एक अनमोल उपहार के
रूप में आशीर्वाद दिया है !
प्रकृति ईश्वर की सुंदर रचना है,
जिसे उन्होंने हमें एक अनमोल उपहार के
रूप में आशीर्वाद दिया है !
“कुदरत ने तराशा है और इंसानों ने संभाला है I”
बनाया कुदरत ने, संभाला इंसानों ने। 

Also see : Top 100+ Farewell Quotes in Hindi

कुदरत से भी उतना ही प्यार करो जितना आप खुद से करते हो।
कुदरत से भी उतना ही प्यार करो जितना आप खुद से करते हो।
दुनिया वो नहीं जो दिखती है,
दुनिया तो प्रकृति के सात रंगों से ही खिलती है !
“बारिश का मौसम याद दिलाते हैं गरम चाय, स्वेटर और अरुणाचल I”
बारिश का मौसम याद दिलाता है, गरम चाय, गरम पकौड़े और पहाड़ों की ठंडक 
बारिश का मौसम याद दिलाता है, गरम चाय, गरम पकौड़े और पहाड़ों की ठंडक 
जो हम अपने आसपास देखते और महसूस करते हैं वही कुदरत और प्रकृति है।
वो इंसान दुनिया में सबसे धनवान है,
जो कम से कम में भी संतुष्ट है,
क्योंकि संतुष्टि ही प्रकृति की दौलत है !

Also see : Top 60+ Thoughts of The Day in Hindi

“यहाँ धूप क्या, क्या सावन, बहारें भी बरसती है I”
"यहाँ धूप क्या, क्या सावन, बहारें भी बरसती है I"
आप खुद से मिलते हैं जब आप,
प्रकृति को करीब से देखते हैं !
जब सफ़ेद चादर से लिपटी धरती, नीले आसमान से मिलती है, तब ये दुनिया जन्नत सी लगती है। 
“जब सफ़ेद चादर से लिपटी ये धरती और नीले से आसमान, तो दोनों लगते हैं एक सामान I”
"जब सफ़ेद चादर से लिपटी ये धरती और नीले से आसमान, तो दोनों लगते हैं एक सामान I"
“कुछ तो बात है इन हवाओं में, वरना साथ इन्हें पंछियों का ना मिलता I”
वहाँ जाओ जहाँ आप अपने आप को ज्यादा जीवित महसूस करते हो।

Also see : Top 100+ Motivational Quotes in hindi

प्रकृति से मिलें है हमको शुद्ध आहार,
मत करो प्रकृति के साथ दुर्व्यवहार !
प्रकृति से मिलें है हमको शुद्ध आहार,
मत करो प्रकृति के साथ दुर्व्यवहार !
कुछ तो बात है पहाड़ की हवाओं में, तन के साथ साथ मन भी छू रही हैं।  
प्रकृति ईश्वर द्वारा हमें दिए गए सबसे अनमोल उपहारों में से एक है।
यहाँ खुशबू है वादियों में,
यहाँ खुशबू है लोगों के किरदारों में !
यहाँ खुशबू है वादियों में,
यहाँ खुशबू है लोगों के किरदारों में !
“अरुणाचल की वादियां, धान की क्यारियाँ, बहकती फिजा, मुस्कुराती कलियाँ I”
ये हंसी वादियां, ये खुशनुमा समां,ये ठंडी हवा ये झुका आसमां 

Also see : Top 50+ Happiness Quotes in Hindi

“यहाँ खुशबू है वादियों में, यहाँ खुशबू है लोगों के किरदारों में I”
"यहाँ खुशबू है वादियों में, यहाँ खुशबू है लोगों के किरदारों में I"
धरती पर जन्नत भी बस्ती है ये मालूम नहीं था, जब तक कश्मीर को देखा नहीं था।  
कुदरत को समझो,
उस से प्यार करो,
उसके पास रहो,
यह आपको कभी भी निराश नहीं करेगी !
हमारी सबसे अच्छी दोस्त ये प्रकृति है. इसे स्वस्थ रखना है तो वृक्षारोपण करो और इनका ध्यान रखो।
हमारी सबसे अच्छी दोस्त ये प्रकृति है. इसे स्वस्थ रखना है तो वृक्षारोपण करो और इनका ध्यान रखो।
“ये हंसी वादियां, ये खुशनुमा समा, ये ठंडी हवा, ये झुका आसमां I”
आप भूल नहीं पाएंगे ये शाम…. ये धरती की जन्नत कश्मीर है जनाब 
कुछ इस तरह मैं पहाड़ों का हुआ, कि हर लम्हे ने दिल को छुआ 
कुछ इस तरह मैं पहाड़ों का हुआ, कि हर लम्हे ने दिल को छुआ 
आप खुद से मिलते हैं, जब आप प्रकृति से मिलते हैं।  
कुछ तो बात है इन हवाओं में,
वरना साथ इन्हें पंछियों का ना मिलता !
कुछ तो बात है इन हवाओं में,
वरना साथ इन्हें पंछियों का ना मिलता !
“जैसे बर्फ पहाड़ों को ढक लेती है, तो उसकी सुंदरता बढ़ जाती है I”
आत्मा को सच्चा सुकून बस कुदरत ही दे सकती है।  

Also see : Top 50+ Study Motivation Quotes in Hindi

Nature का आनंद लो, इसका संतुलन बिगाड़े बिना।
Nature का आनंद लो, इसका संतुलन बिगाड़े बिना।
प्रकृति से रुबरु होने के बाद ही,
मुझे खुद से रुबरु होना आया !
“यहाँ प्रकृति की सभी चीजों में कुछ ना कुछ अद्भुत है I”
जंगल इंसानों के लिए धरती पर स्वर्ग से कम नहीं।  
जंगल इंसानों के लिए धरती पर स्वर्ग से कम नहीं।  
प्रकृति ज्ञान का समंदर है।  
जब से मैं कुदरत के करीब गया, कुदरत मेरे और करीब आ गई।  

Also see : Top 50+ Psychology Quotes in Hindi

प्रकृति के साथ बातचीत करते रहो, उसका हिस्सा बनकर रहो।  
प्रकृति के साथ बातचीत करते रहो, उसका हिस्सा बनकर रहो।  
प्रकृति का करो सम्मान,
ये है हम सब की जान !
कितनी सादगी है इन हवाओं में, देखो फ़िज़ाएं बरस रहीं हैं 

Also see : Top 100+ Heart Touching Life Quotes in Hindi

प्रकृति के साथ बिताया समय कभी खराब नहीं जाता।  
अगर आप सच में एक प्रकृति प्रेमी हैं, तो आपको सारा जग सुन्दर लगेगा 
प्रकृति बहुत सुन्दत है और मेरे पसंदीदा हरे रंग से भरी पड़ी है।

Also see : Top 100+ Self Respect Quotes In Hindi

प्रकृति की गोद में बेशुमार खजाना है,
बशर्ते आप ढूंढ़ना चाहें !
“हम फ़िज़ाओं में कहीं गुम हो गये, जब से हमें मिज़ोरम की फ़िज़ाओं की आदत हुई I”
जन्नत आपके पैरों के नीचे भी है और सर के ऊपर भी है।
जल जंगल जमीन जीवो को जगत में जिंदा रखते हैं,
और यह सब प्रकृति की गोद से उत्पन्न होते हैं !
जल जंगल जमीन जीवो को जगत में जिंदा रखते हैं,
और यह सब प्रकृति की गोद से उत्पन्न होते हैं !
कुदरत को गहराई से देखो,
आपको सब कुछ साफ-साफ समझ आएगा !
Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.