Village Business Ideas in Hindi: दोस्तों आज के वक्त में हर कोई पैसा कमाना चाहता है। लेकिन जैसा की आप सब जानते है।  पैसा कमाना एक बहुत ही मुश्किल काम है। आज के वक्त में नौकरियों की काफी कमीं होती जा रही है। जिसके चलते लोग काफी परेशान नज़र आते है। नौकरियों की कमी के चलते लोग अपने खुद के कई छोटे-छोटे व्यापार खोलने लग गए है।    

शहर के लोगो के लिए तो फिर भी व्यापार करना काफी आसान होता है। लेकिन जो लोग किसी गांव से आते है उनके लिए व्यापार करना काफी मुश्किल होता है। इसी कड़ी में आज हम आपके लिए यह आर्टिकल लेकर आये है। इस आर्टिकल की मदद से आप आसानी से गांव में रहकर अपना व्यापार शुरू कर सकते है।  

दोस्तों आज के वक्त में गांव में व्यापार की अपार संभावनाएं है। गांव में जिस तरह की सुविधाए लोगो को मिलती है उतनी शहरों में भी नहीं है। इसी लिए आप गांव में रहकर व्यापार शुरू करना चाहते है तो आपको हम Village Business Ideas in Hindi देने वाले है। इन Best Village Business Ideas की मदद से आप काफी आसानी से कई तरह के व्यापार शुरू कर सकते है।     

Village Business Ideas in Hindi: गांव में व्यापार करने का तरीके 

हमारे इन village business ideas हिंदी में जानने के बाद आप काफी आसानी से महीने का 20 से 25 हजार कमा सकते है। हमारे बताए व्यापार से पैसा कमाने के लिए आपको बस थोड़े बहुत इन्वेस्टमेंट की जरुरत है।  

1. फल और सब्जी की खेती

Vegetable Farm Best village business idea

दोस्तों अगर आप गांव में रहते है तो आप इस तरह से काफी पैसा काफी आसानी से कमा सकते है।  आज के वक्त में कई पढ़े लिखे लोग फल सब्जी बेचकर काफी पैसा कमा रहे है।  आप अपने खेतो में फल और सब्जी उगा सकते है। आप अपने खेतो में अलग-अलग तरह की सब्जियां उगा सकते है। आप अपने खेतों की सब्जियों को कई तरह से बचकर काफी पैसा कमा सकते है। आज के डिजिटल युग में आप Online अपनी सब्जियों को बेच सकते है।  आप सीधा मंडी में जाकर सब्जियां बेच सकते है।  वही आप खुद सब्जी की शॉप खोलकर सब्जियां बेच सकते है। गांव के लोगो के लिए सब्जी बेचना काफी अच्छा व्यवसाय है।    

2. पोल्ट्री फार्म 

Poultry Farm Village Business Ideas in Hindi

आज के वक्त में आप अपने खेत को कई तरफ से इस्तमाल कर सकते है। आप अपने खेत में  पोल्ट्री फार्म का सेटअप लगा सकते है।  आज वक्त में कई लोग पोल्ट्री फार्म खोलकर महीने का लाखो रुपया कमा रहे है। पोल्ट्री फार्म को खोलने के लिए आपको काम से काम 1 लाख तक के निवेश की जरुरत होगी।  एक बार निवेश कर के आप काफी पैसा कमा सकते है। एक बार निवेश करके आपको अपना पोल्ट्री फार्म सेटअप कर सकते है। इस व्यापार में आपको तुरंत फायदा नहीं मिलेगा लेकिन आप 4 से 5 महीने बाद काफी पैसा कमाने लग जाएंगे। आप मुर्गों को  थोक बाजार में आसानी से बेच सकते है।  वही शहरों में भी मुर्गों की काफी डिमांड होती है जिसके चलते आप शहरों में सीधा मुर्गों को बेचकर काफी पैसा कमा सकते है। कम निवेश के साथ आप अपने गांव में पोल्ट्री फार्म का बिजनेस कर सकते है।  

Also see : 12 Mahine Chalne Wala Business Ideas

3. Cow dung cakes (उपले) 

Cow Dunk Cakes Best Village Business Ideas in Hindi

उपले जिन्हे मारवाड़ी भाषा में छाने कहा जाता है। आज कई लोग उपलों का कारोबार करके महीने का 20 से 25 हजार काफी आसानी से कमा रहे है। आपको यह जानकर हैरानी होगी जिन उपलों को आप फ्री में या 2 – 3 में बेच देते है उस उपले की कीमत शहरों में काफी ज्यादा है।  वही दिल्ली और मुंबई शहर में जहा उपले नहीं मिलते वहा  इन उपलों के लिए आपको 20 से 25 रुपये पर पीस बिकते हुए दीखते है।  आप गांव में रहकर उपलों का व्यापार कर सकते है। आप उपलों को अपने करीबी शहरों में बेच सकते है वही आपको मोटा प्रॉफिट चाहिए तो आप Flipkart और Amazon पर इन उपलों को काफी अच्छी कीमत पर बेच सके है।  बिना किसी इन्वेस्टमेंट के आप इस व्यापार को शुरू कर सकते है और महीने में काफी मोटी कमाई कर सकते है।     

4. दूध एव छाछ का व्यापार 

Mil And Butter Milk Business Idea in hindi

जब भी आप गांव का नाम सुनते है तो आपकी आंखो के सामने दूध एव छाछ आ जाते होंगे।  गांव में उत्तम गुणवन्ता का दूध और छाछ देखने को मिलता है। वही गांव के दूध और छाछ की डिमांड शहरों में काफी ज्यादा है। आप शहरों में काफी अच्छी रेट में दूध कर छाछ बेचकर काफी पैसा कमा सकते है।  वही आप ऑनलाइन भी दूध बेचकर पैसा कमा सकते है।  आप डेयरी में दूध बेचकर पैसा कमा सकते है।  डेयरी में दूध बेचकर सरकार की तरफ से आपको अनुदान भी मिलता है जिसके चलते आप का प्रॉफिट कई गुना बढ़ सके है। डेयरी व्यापार आज के वक्त में बहुत ही कमयाब व्यापार बन चूका है। यह बिजनेस आईडिया आपको एक बार जरूर आजमाना चाहिए। 

Also see : ₹50,000 में कौन सा बिजनेस करें

5. Small Business : लघु उद्योग

small business

आज एक वक्त में कई लोग लघु उद्योग से जुड़े है।  लघु उद्योग  के नाम पर आपको काफी आसानी से लोन मिल जाता है।  आप अपने गांव में कई तरह के लघु उद्योग खोल सकते है और महीने का आसानी से हजारो रुपया कमा सकते है। कम इन्वेस्टमेंट के साथ आप अपने गांव में डिस्पोज़ेबल पेपर प्लेट, कप, पेपर बैग जैसे कई स्माल बिज़नेस रन कर सकते है। इन लघु उद्योग में आप कम वर्कफाॅर्स के साथ ज्यादा से ज्यादा काम कर सकते है। आज के वक्त में लघु उद्योग की बहुत अच्छी डिमांड है। आपको आज से ही लघु उद्योग की शुरुआत कर सकते है।  

6. किराना स्टोर 

Jouranl Store Business Ideas in Hindi

दोस्तों जैसा की आप जानते है गांवो में छोटी से छोटी चीज़ लेने के लिए भी काफी दूर जाना पड़ता है।  आप उस चीज़ का फायदा उठा सकते है और अपने गांव में एक किराना स्टोर खोल सकते है।  किराना स्टोर की मदद से आप महीने का 10 से 15 हजार काफी आसानी से कमा सकते है। इस तरह के व्यापार में आपको एक बार थोड़ा बहुत इन्वेस्ट करना होगा। आप अपने गांव के लोगो की आवश्यकता को देखते हुए उत्पादों कीआपूर्ति कर सकते और काफी अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है।

Also see : गेम खेलो पैसा जीतो Apps

7. मोबाइल और रिपेयरिंग की दुकान 

Mobile Reapairing Shop Village Business Ideas in Hindi

दोस्तों आज के वक्त में हर किसी के पास कोई ना कोई फ़ोन जरूर होता है। बिना फ़ोन के आज के वक्त में जीवन अधूरा-सा नज़र आता है।  अगर मोबाइल है तो  उसमे कुछ ना कुछ खराबी भी जरूर आएगी।  आप अपने गांव में एक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान खोल सकते है और काफी पैसा कमा सकते है।  आपको सबसे पहले मोबाइल रिपेयरिंग सीखनी है उसके बाद आप अपने गांव में दूकान खोल सकते है।  मोबाइल रिपेयरिंग का कोर्स लगभग 6 महीने का होता है।  एक बार काम सिखने के बाद आप आसानी से दूकान खोल सकते है  और अपने हाथ के हुनर से काफी पैसा कमा सकते है।  

मोबाइल रिपेयरिंग के साथ-साथ आप मोबाइल का छोटा-मोटा सामान भी रख सकते है जैसे मोबाइल कवर, टैम्पर गिलास, ईरफ़ोन, चार्जर आदि। इस तरह की दुकानों की गांव में काफी डिमांड होती है और इस तरह की दुकान से आप काफी पैसा कमा सकते है।  

8. कपड़ों की दुकान

Clothing Store rural business ideas in hindi

दोस्तों आज के वक्त में कपड़ो की दुकान खोलकर कई लोग काफी पैसा कमा रहे है। शहरों में कपड़ो की दुकान में काफी कमाई होती है वही गांव में भी आप कपड़ो की दूकान खोलते है तो आप काफी प्रॉफिट कमा सकते है। किसी भी त्यौहार के मौके पर गांव के लोगो को कपड़े खरीदने शहरों में जाना पड़ता है। अगर आप उन्हें गांव में ही अच्छे कपड़े प्रोवाइड करवाते है तो उन्हें शहरो में जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी और आपकी काफी अच्छी कमाई हो जाएगी।  आपको अपनी दुकान पर हर तरह के कपड़े रखने होंगे जिनमे महिलाओ की साड़ी , बच्चो के कपड़े , बड़ो के लिए कुर्ता पजामा आदि।  कपड़ो की दूकान में आपको काफी इन्वेस्टमेंट करने की जरुरत पड़ेगी। आपको इस तरह के व्यापार करने के लिए आसानी से बैंक से लोन मिल जाएगा।  

Also see : YouTube Business Ideas in Hindi

9. मशरूम की खेती 

masroom farm

पिछले कुछ सालो में मशरूम की खेती करके कई लोग करोड़पति बन गए है।  मशरूम की खेती आज के वक्त में बहुत अच्छा व्यवसाय है।  आप अपने खेत में और घर के एक छोटे से हिस्से में मशरूम की खेती शुरू कर सकते है। मशरूम की खेती के लिए आपको बस एक बार 1 से 2 लाख का इन्वेस्टमेंट करने है उसके बाद आप आसानी से महीने का 1 से 2 लाख आराम से कमा लेंगे। मशरूम की खेती के लिए आपको अच्छी नमी और उचित तापमान की जरुरत होती है जिसके लिए आज कई कंपनी सेटअप तैयार कर देती है। उन सेटअप की मदद से आप आसानी से अपना व्यापार शुरू कर सकते है।  मार्किट में मशरूम के एक 200 ग्राम पैकेट की कीमत लगभग 40 रूपये के आस-पास है। आप रोज़ के सेकड़ो पैकेट्स आसानी से बेच सकते है।  आप शहरों में जाकर और ऑनलाइन दोनों तरह से मशरूम को बेच सकते है। आज के वक्त में मशरूम की खेती एक बड़ा बिजनेस बन गया है।  

10. पशु आहार के उत्पाद 

Animal Food Store village level business ideas in hindi

गांव में आप  व्यवसाय करने का प्लान कर रहे है तो आप  पशु आहार का उत्पादन करके काफी कमाई कर सकते है।  गांव के लोगो को अच्छे पशु आहार के लिए शहरों में जाना पड़ता है। तो आप गांव में अच्छी गुणवंता का पशु आहार बेचकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते है।  आप गाय, भेड़, बकरी, मुर्गा और अन्य पालतू जानवरों के  खाद्य उत्पादों को बेचकर काफी कमाई कर सकते है।   

11. कंप्यूटर और इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध करवाकर 

E-mitra rural business ideas in hindi

दोस्तों गांवो में कंप्यूटर की सर्विस बहुत कम देखने को मिलती है।  वही गांवो में ब्रॉडबैंड सर्विस भी काफी कम देखने को मिलती है। तो आप अपने गांव में कंप्यूटर और इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध करवा सकते है।  उन सेवाओं के बदले आप लोगो से पैसा चार्ज कर सके है।  वही आप गांव के बच्चो को कंप्यूटर की पढाई भी करवा सकते है जिसके चलते आप काफी पैसा कमा सकते है। इस तरह के व्यापार में आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट की भी जरुरत नहीं है।  

Also see : रोज ₹500 कैसे कमाए

12. दवाई दुकान 

Medical Store village level business ideas in hindi

दोस्तों गांवो में अस्पतालों को काफी कमी देखने को मिलती है।  जो सरकारी अस्पताल गांवो में होते है वो बहुत कम वक्त के लिए अपनी सेवाए देते है। इसी को देखते हुए आप गांव में एक मेडिकल शॉप खोल सकते है वही गांव के लोगो का प्राथमिक उपचार भी आप कर सकते है।  एक मेडिकल शॉप खोलने के लिए आपको  लाइसेंस की जरुआत होगी जिसके लिए आप अप्लाई कर सकते है।  एक बार लाइसेंस मिलने के बाद आप आसानी से दवाई की दुकान खोल सकते है।  

13. कार/बाइक सर्विसिंग 

Automobile rural business ideas in hindi

दोस्तों गांवो में कई जब आपकी गाड़ी ख़राब हो जाती होगी तो आपको काफी दूर तक अपनी गाड़ी को खींचकर लेकर जाना पड़ता है। गांवो में आज भी कार/बाइक सर्विसिंग और रिपेरिंग की दुकाने नहीं होती है। आप कार/बाइक सर्विसिंग का काम सीखकर और थोड़ा बहुत इन्वेस्टमेंट करके कार/बाइक सर्विसिंग और रिपेरिंग की दुकान खोल सकते है।  इस तरह की दूकान से आप महीने का 10 हजार तक काफी आसनी से कमा सकते है।  

14. चक्की खोलकर 

Chakki Machine village level business ideas in hindi

चक्की की दूकान गांवो में काफी ज्यादा चर्चित व्यापरो में से एक है। आप अपने गांव में चक्की की दुकान खोलकर काफी पैसा कमा सकते है।  आप तेल निकालने की चक्की, अनाज की चक्की आदि तरह की चक्की  खोल सकते है। मल्टी पर्पस चक्की की मदद से आप काफी पैसा काफी आसानी से कमा सकते है।  

Also see : Instagram से पैसे कमाने के बेहतरीन और प्रभावी तरीके

15. पीने के पानी की सप्लाई करके 

Water Supply rural business ideas in hindi

गांव में और गांव के आस-पास के एरिया में आप साफ़ पीने का पानी बेचकर आप काफी पैसा कमा सकते है।  गांव में ज्यादातर पानी हेण्डपम्प और तालाब से आता है।  जिसके चलते आस-पास की दुकान और फैक्ट्री वालो को पीने के पानी की वजह से काफी परेशानियों का सामने करना पड़ता है।  आप उन दुकानों और फेक्ट्री में पानी प्रोवाइड करवाकर अच्छी कमाई कर सकते है। 

16. चाय नाश्ते की शॉप 

चाय नाश्ते की शॉप village area business ideas in hindi

दोस्तों आप आपने गांव के थोड़े भीड़ वाले इलाको में चाय और नाश्ते की शॉप खोलकर काफी पैसा कमा सकते है।  शहरों में लोग चाय नाश्ते की शॉप खोलकर महीने का हजारो रुपया काफी आसानी से कमा रहे है।  आप भी अपने गांव के बस स्टैंड और उसके आस-पास के इलाके में दुकान को खोलकर सकते है। इस तरह की दुकान में आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट की भी जरुरत नहीं है।  चाय नाश्ते कमाई का बहुत अच्छा माध्यम है।  

Also see : जाने Upstox App क्या है 2024 इससे पैसे कैसे कमाए

17. आर्गेनिक खेती 

आर्गेनिक खेती village level business ideas in hindi

आर्गेनिक खेती आज के वक्त में काफी ज्यादा चर्चित है।  आर्गेनिक सब्जिया मार्किट में काफी महंगी रेट बिकती है।  वही आर्गेनिक सब्जियों का मार्किट काफी तेज़ी से बढ़ रहा है। अगर आप आज आर्गेनिक सब्जियों का व्यापार शुरू करते है तो आने वाले कुछ सालो में आप आर्गेनिक खेती की मदद से काफी पैसा कमा सकते है। आप काफी कम इन्वेस्टमेंट के साथ आप इस व्यापार को शुरू कर सकते है और ऑनलाइन और खुले मार्किट में इन सब्जियों को  बेचकर काफी पैसा कमा सकते है।   

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index