Thoughts of The Day in Hindi: हर इंसान को काम करने के लिए काफी मोटिवेशन की जरुरत होती है। हर किसी को अलग-अलग तरीके से काफी मोटिवेशन मिलता है। इसी कड़ी में हम भी आपका उत्साह बढ़ने के लिए Thoughts of The Day लेकर आये है। यह Thoughts पढ़कर आप के भीतर जबरदस्त ऊर्जा का संचार हो जाएगा। इन Thoughts को आप अपने Whatsapp Status पर लगा सकते है। सोशल मीडिया पर Status के रूप में यह Thoughts लगाकर आप भी लोगो का भी उत्साह बढ़ा सकते है।  

Thought of The Day in Hindi (One-Liner)

सपने वो नहीं जो हम सोते वक्त देखें, सपने वो हैं जो हमें सोने न दें।
सपने वो नहीं जो हम सोते वक्त देखें, सपने वो हैं जो हमें सोने न दें।
अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की है तो दिल और दिमाग के बीच बगावत लाजमी है
मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे।
“आप में वो सब कुछ है जो आप को आप बनाती है, तो खुद पर भरोसा करें और आगे बढ़ते रहें II “
"आप में वो सब कुछ है जो आप को आप बनाती है, तो खुद पर भरोसा करें और आगे बढ़ते रहें II "
अगर आपको लोगों के दिलो पर राज करना है !
 तो चेहरे पर मुस्कुराहट और ज़बान में मिठास का
 होना बहुत ज़रूरी है !

Also see : Top 100+ Motivational Quotes in hindi

 समय बहुत बलवान होता है यदि तुम्हारी तक कदर नहीं करोगे तो कल वह तुम्हारी कदर नहीं करेगा।
 समय बहुत बलवान होता है यदि तुम्हारी तक कदर नहीं करोगे तो कल वह तुम्हारी कदर नहीं करेगा।
यह सच है कि पानी में तैरनेवाले ही डूबते हैं, किनारे पर खड़े रहनेवाले नहीं, मगर ऐसे लोग कभी तैरना भी नहीं सीख पाते।
उम्मीद पर ही दुनिया कायम है।
अगर आप सपने देख सकते हैं, तो आप उन्हें पूरा भी कर सकते हैं।
अगर आप सपने देख सकते हैं, तो आप उन्हें पूरा भी कर सकते हैं।
जो लोग अपने लक्ष्य के प्रति खुद को समर्पित
करते हैं !
सफलता खुद चलकर उनके पास आती है !!
जीवन में हारता वो है जो शिकायत बार-बार करता है,
और जीतता वही है जो कोशिशें हजार बार करता है
जो व्यक्ति अपनी ग़लतियों के लिए खुद से लड़ता हैं, उसे कोई भी हरा नहीं सकता। 
जो व्यक्ति अपनी ग़लतियों के लिए खुद से लड़ता हैं, उसे कोई भी हरा नहीं सकता। 
संघर्ष में आदमी अकेला होता है; सफलता में दुनिया उसके साथ।
अगर आप जिंदगी में सबसे आगे निकलना चाहता है तो हर दिन खुद को बीते हुए कल से बेहतर बनाइए।
कोई भी व्यक्ति पूर्ण नहीं होता – इसलिए पेंसिल के लिए रबड़ होते हैं।
कोई भी व्यक्ति पूर्ण नहीं होता – इसलिए पेंसिल के लिए रबड़ होते हैं।

Also see : Top 50+ Happiness Quotes in Hindi

सीखने की कोई उम्र नहीं होती।
असंभव भी कहता है, मैं संभव हूँ।
असंभव भी कहता है, मैं संभव हूँ।
धैर्य रखें, समय सबकुछ ठीक कर देता है।
जो आपको चाहिए वही आपको बताएगा कि आपको कोई नहीं चाहिए।”
सफलता अक्सर उन्हीं लोगों के क़दम चूमती है !
जिनमें लोगों का दिल जितने का हुनर हो !!

Also see : Top 50+ Study Motivation Quotes in Hindi

(2-Liner) Thought of The Day in Hindi

जिंदगी में हमेशा सच्चाई का मार्ग अपनाएं, क्योंकि झूठ का रास्ता भले ही आसान लगे, पर अंत में उसका परिणाम कड़वा होता है।
जिंदगी में हमेशा सच्चाई का मार्ग अपनाएं, क्योंकि झूठ का रास्ता भले ही आसान लगे, पर अंत में उसका परिणाम कड़वा होता है।
सफलता की कुंजी अपने काम के प्रति समर्पण और कठिन परिश्रम में छिपी होती है।
कड़ी मेहनत आपको वहां पहुंचा देती है जहां अच्छी किस्मत शायद आपको पहुंचा दे
जो अपने आप से प्यार करते है, उन्हें फिर किसी और के प्यार की जरूरत नहीं होती है I”

Also see : Top 50+ Psychology Quotes in Hindi

गुरुर के नशे में डूबा हुआ इंसान !
शराब के नशे भी ज़्यादा देर में होश में आता है !!
गुरुर के नशे में डूबा हुआ इंसान !
शराब के नशे भी ज़्यादा देर में होश में आता है !!
दुनिया में किसी के लिए भी अपने आप को ना झुकाएं।
हमेशा याद रखें, कठिनाईयां हमें मजबूत बनाती हैं। हर मुश्किल से लड़कर ही हम सफल होते हैं।
अपनी गलतियों से सीखें और उन्हें दोहराने से बचें। गलतियाँ हमें बेहतर बनाती हैं।
अपनी गलतियों से सीखें और उन्हें दोहराने से बचें। गलतियाँ हमें बेहतर बनाती हैं।
दुनिया को तो प्यार से ही जीता जा सकता है, वरना ताकत से तो सिर्फ बुरा काम किया जाता है।
अपने सपनों को सच करने के लिए आपको पहले उन्हें देखना होगा।
अपने सपनों को सच करने के लिए आपको पहले उन्हें देखना होगा।
खुद को पहचानो, अपनी क्षमताओं को जानो और फिर पूरी लगन से उन्हें पूरा करो।

Also see : Top 100+ Heart Touching Life Quotes in Hindi

जिंदगी में सबसे बड़ा गुरु अनुभव है। इससे सीखो और आगे बढ़ो।
जिंदगी में सबसे बड़ा गुरु अनुभव है। इससे सीखो और आगे बढ़ो।
विफलता को अपनी शिक्षा बनाएं, यही सफलता की पहली सीढ़ी है।
जिंदगी एक सफर है, इसे हर दिन एक नया मौका समझकर जियो।
सफलता उन्हीं के कदम चूमती है, जो हार नहीं मानते और सतत प्रयास करते रहते हैं।
सफलता उन्हीं के कदम चूमती है, जो हार नहीं मानते और सतत प्रयास करते रहते हैं।
खुद पर विश्वास और दृढ़ संकल्प ही आपको अपने लक्ष्य तक पहुँचा सकते हैं।
जिंदगी में छोटे-छोटे कदम बड़े बदलाव लाते हैं, बस आगे बढ़ते रहो।
मुश्किलें उन्हीं के जीवन में आती हैं, जो कुछ बड़ा करने की सोचते हैं।

Also see : Top 100+ Self Respect Quotes In Hindi

आपका भविष्य उससे बनता है जो आप आज करते हैं, कल नहीं।
सफलता उन्हीं के कदम चूमती है, जो हार नहीं मानते और सतत प्रयास करते रहते हैं।
जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं, मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी। 

Motivational Thoughts in Hindi

जब तक आप स्वयं पर विश्वास नहीं करते, तब तक कोई आप पर विश्वास नहीं करेगा।
जब तक आप स्वयं पर विश्वास नहीं करते, तब तक कोई आप पर विश्वास नहीं करेगा।
गर जीवन में अकेलापन है तो उसे एक वरदान समझो,
जो कि परमात्मा ने तुम्हें खुद में सुधार लाने का,
थोड़ा सा अधिक समय दे दिया है
असफलता सिर्फ एक क्षणिक पराजय है, इसे अपने सपनों का अंत न समझें।
खुद को इतना कमजोर मत होने दो, की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो। 
खुद को इतना कमजोर मत होने दो, की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो। 
मुश्किलें हमें मजबूत बनाती हैं, इनसे डरना नहीं चाहिए।

Also see : Top 100+ Heart Touching Inspirational Krishna Quotes in Hindi

अगर मरने के बाद भी जीना है तो एक काम ज़रूर
करना !
पढ़ने लायक कुछ लिख जाना या लिखने लायक
कुछ कर जाना !!
अगर मरने के बाद भी जीना है तो एक काम ज़रूर
करना !
पढ़ने लायक कुछ लिख जाना या लिखने लायक
कुछ कर जाना !!
आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत सफलता के दो महत्वपूर्ण स्तंभ हैं।
जो व्यक्ति अपनी गलतियों से सीखता है, वह अंततः सफल होता है।
अपनी कमजोरियों को जानना और उन पर काम करना ही विकास की पहली सीढ़ी है।
अपनी कमजोरियों को जानना और उन पर काम करना ही विकास की पहली सीढ़ी है।
सफलता की कोई शॉर्टकट नहीं होती, सिर्फ कठिन परिश्रम ही इसका मार्ग है।
सफलता को सिर पर चढ़ने न दे और असफलता को दिल में उतरने न दे।

Also see : Top 50+ Selfish Family Quotes in Hindi

सम्मान आपकी नहीं आपके वक्त की होती है, क्योंकि जिसका वक्त अच्छा है वह इंसान भी अच्छा है।
सम्मान आपकी नहीं आपके वक्त की होती है, क्योंकि जिसका वक्त अच्छा है वह इंसान भी अच्छा है।
जो तुरंत किये जाने वाले कार्य को देर से करता है !
वह बेवकूफ कहलाता है !
वक्त तभी तक परेशान करता है, जब तक आप उसके साथ नहीं चलते।
अपने सपनों को पूरा करने के लिए हर दिन कुछ नया सीखें।
अपने सपनों को पूरा करने के लिए हर दिन कुछ नया सीखें।
आपका भविष्य आपके आज के फैसलों पर निर्भर करता है।
कभी-कभी सफलता के लिए अपना मार्ग बदलना पड़ता है, न कि लक्ष्य।
आलोचनाओं से डरने वाले कभी भी सफल नहीं बन सकते।
आलोचनाओं से डरने वाले कभी भी सफल नहीं बन सकते।
हर दिन आपको अपने आप को बेहतर बनाने का एक मौका देता है

Also see : Top 50+ Women Empowerment Quotes in Hindi

जीवन में सफलता के लिए धैर्य और संयम आवश्यक हैं।
जीवन में सफलता के लिए धैर्य और संयम आवश्यक हैं।
Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index