Selfish Family Quotes in Hindi: इस दूनिया में हर कोई मतलबी है। इस दुनिया में हर इंसान स्वार्थी है। जब किसी को आप से मतलब होता है तो वह मुस्कुरा कर आप से बात करते है लेकिन जब सामने वाले का स्वार्थ ख़तम हो जाए तो वह आपकी तरफ देखते तक नहीं।  यही मनुष्य के जीवन का सबसे बड़ा सत्य है। कई बार आपका परिवार ही स्वार्थी हो जाता है और आपका फायदा उठाने लग जाता है। लेकिन आप ख़ामोशी से सब कुछ होने देते है। इस तरह की स्वार्थी दुनिया को देखकर आपका कई बार मन करता होगा की आप इस दुनिया के सभी बंधनो को तोड़कर अकेला रहना शुरू कर दे।  

ऐसे मुश्किल वक्त में आप मोटिवेशन की तलाश में रहते है।  स्वार्थी दुनिया दूर जाने के लिए लोग Selfish Family Quotes पढ़ना काफी पसंद करते।  एक Selfish Family होना अपने आप में किसी श्राप से कम नहीं है। अगर आप अपनी Selfish Family के तंग आ चुके है तो आप भी हमारे Selfish Family Quotes पढ़ सकते है।  Selfish Family Quotes को आप अपने Social media account पर status के रूप में लगा सकते है।  Selfish Family Quotes को आप अपने Whatsapp Status के रूप में लगा सकते है।  

Selfish Family Quotes in Hindi | स्वार्थी लोग स्टेटस

जीवन भर जिनको प्यार का थाल परोसा,
धोखा उन्होंने दिया जिन पर किया भरोसा !
जीवन भर जिनको प्यार का थाल परोसा,
धोखा उन्होंने दिया जिन पर किया भरोसा !
अपनों का प्यार तो बहुत दूर की बात है,
अपनों का साथ मिल जाए उतना ही बहुत है !
स्वार्थी व्यक्ति कभी भी समाज में अपने
लिए सम्मान का अवसर प्राप्त नहीं कर पता हैं।
लाइफ भर जिनको प्यार दिया
धोखा दिया उसने जिस पर भरोसा किया !!
लाइफ भर जिनको प्यार दिया
धोखा दिया उसने जिस पर भरोसा किया !!
जितनी मेहनत तुमने अपने,
स्वार्थी रिश्तेदारों के लिए की है,
अगर उतनी मेहनत तुम परायो के लिए करते तो ,
शायद वो आपके लिए अपनो से बढकर होते। “

Also see: Top 50+ Women Empowerment Quotes in Hindi

बड़े महंगे किरदार है जिंदगी में साहब,
समय समय पर सबके भाव बढ़ जातें है..!!
बड़े महंगे किरदार है जिंदगी में साहब,
समय समय पर सबके भाव बढ़ जातें है..!!
आज इंसान भी परेशान है क्योंकि
रिश्ते में जो गर्मी होनी चाहिए
वो हमारे दिमाग में है !

Also see: Top 50+ Motivational Alone Quotes in Hindi

स्वार्थी लोग अपनों को भी,
दर्द पहुंचाने में नहीं कतराते !
स्वार्थी लोग अपनों को भी,
दर्द पहुंचाने में नहीं कतराते !
आज इंसान भी परेशान है क्योंकि
रिश्ते में जो गर्मी होनी चाहिए
वो हमारे दिमाग में है !

Also see: Heart Touching Emotional Quotes in Hindi

विश्वास की डोर को चुटकियों में तोड़ जाते हैं,
घटिया लोग अपनों को बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं !
विश्वास की डोर को चुटकियों में तोड़ जाते हैं,
घटिया लोग अपनों को बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं !
परिवार की कीमत उनसे जाकर पूछो,
जो खाली पेट आधी रात सड़को पर सोते हैं !

Also see: Top 50+ Struggle Motivational Quotes in Hindi

कुछ लोग होते है जिन्हें परिवार से ज्यादा
पैसा प्यारा होता है ..!!
कुछ लोग होते है जिन्हें परिवार से ज्यादा
पैसा प्यारा होता है ..!!
जिंदगी हर किसी की एक जैसी नहीं होती,
जो किसी मतलब से की जाये वो महोब्बत नहीं होती।
ऐसे लोगो से सदा बचके रहिएगा
जिनके दिलों में भी दिमाग होता हैं।

Also see: UPSC Motivational Quotes in Hindi

वैसे तो कहने को तो सारे नाते अपने होते है ,
बुरे वक़्त में साथ देने वाले कोई नही होते ..!!
वैसे तो कहने को तो सारे नाते अपने होते है ,
बुरे वक़्त में साथ देने वाले कोई नही होते ..!!
न पैसा ख़ुशी देता है,
न महल ख़ुशी देता है,
एक प्यार से भरा परिवार,
ज़िन्दगी भर सुख देता है।

Also see: Top 50 Motivational Love Quotes in Hindi

इंसान को वक्‍त-वक्‍त पर अपनी तारीफ खुद ही कर लेनी चाहिए,
बुराई करने के लिए जो दूसरे खाली बैठे ही हैं..!!
इंसान को वक्‍त-वक्‍त पर अपनी तारीफ खुद ही कर लेनी चाहिए,
बुराई करने के लिए जो दूसरे खाली बैठे ही हैं..!!
दिखा दी है शीशे ने असलियत झूठे लोगों की,
बनावटी चेहरे पहन कर अक्सर जो,
झूठी दुनिया में घूमते हैं !

Also see: Top 50+ Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi

व्यक्ति की अच्छाई पर सब खामोश रहते है,
चर्चा यदि उसकी बुराई पर हो तो गूंगे भी बोल उठते है..!!
व्यक्ति की अच्छाई पर सब खामोश रहते है,
चर्चा यदि उसकी बुराई पर हो तो गूंगे भी बोल उठते है..!!
तेरे इस मतलबी इश्क़ ने
मुझे आज इतना तो बता ही दिया हैं
की प्यार करके भी अपने मतलब पूरे किये जा सकते हैं।

Also see: Top 60+ Thoughts of The Day in Hindi

दिखावे के दिलासे तो यहाँ हर कोई देता है,
ना जाने कब कोई हकीकत में मुझे कोई मददगार मिलेगा..!!
दिखावे के दिलासे तो यहाँ हर कोई देता है,
ना जाने कब कोई हकीकत में मुझे कोई मददगार मिलेगा..!!
आज वो लोग भी मतलबी हो गये हैं
जो कहते थे की मुझे तुम्हारी आदत हो गयी हैं।
जब स्वार्थी व्यक्ति नमस्कार करने
लगे तो सावधान हो जाना चाहिए।
मिलकर रहना साथ में,
कभी न हो तकरार,
आपस में हो प्रेम जी,
ऐसा हो परिवार।
सुना था वक़्त बदलता हैं,
पर धीरे-धीरे यह भी पता चल गया की वक्त
के साथ लोगो के जज़्बात भी बदल जातें हैं।
विश्वास की डोर को चुटकियों में तोड़ जाते हैं,
घटिया लोग अपनों को बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं !
आप परिवार की कीमत उन से पूछो
जो बिना परिवार के सडको पे सोते है !!
मतलब की दुनिया मै कौन किसीका होता है,
धोखा वही देता है, जिस पे भरोसा होता है..!!
उम्मीद हर किसी से रखोगे तो,
सिर्फ धोखा और तकलीफे ही पाओगे मेरे दोस्त,
लेकिन खुद से मुहब्बत करोगे तो,
खुद को हँसता हुआ ही पाओगे। “
परिवार के लिए परिवार से
अलग होना पड़ता है
ऐ भूख,
बड़े महंगे किरदार है जिंदगी में साहब
समय समय पर सबके भाव बढ़ जातें है।।
आप स्वयं परिवार का चयन नहीं करते हैं,
वो तो भगवान का आपको दिया हुआ एक उपहार होता है..!!
जिन रिश्तों में स्वार्थ जगह बना लेता है,
वहाँ पर रिश्तों के मायने खत्म हो जाते हैं !
जब इंसान अपनो से दुखी हो जाता है,
तो ज़िन्दगी भी बोझ लगने लगती है !!
दिख जाते है अक्सर लोग शीशे की पीछे की परछाई से
बनावटी चेहरे होते है उनके झूठी दुनिया में लगा कर गुमते है !!
जिंदगी हर किसी की एक जैसी नहीं होती,
जो किसी मतलब से की जाये वो महोब्बत नहीं होती।
ऐसे लोगो से सदा बचके रहिएगा
जिनके दिलों में भी दिमाग होता हैं।
मतलब की दुनिया मै कौन किसीका होता है,
धोखा वही देता है, जिस पे भरोसा होता है।।
ये दुनिया सिर्फ अपने मतलब पर चलती है,
बिना मतलब के यहाँ कोई अपना नहीं होता !
ये दुनिया सिर्फ अपने मतलब पर चलती है,
बिना मतलब के यहाँ कोई अपना नहीं होता !
जीन परिवारों में स्वार्थ की जगह होती है
फिर वहां रिश्तों के मायने खत्म हो जाते है !!
न पैसा ख़ुशी देता है,
न महल ख़ुशी देता है,
एक प्यार से भरा परिवार,
ज़िन्दगी भर सुख देता है।
अगर कोई अपना ही धोका देदे तो,
पूरी दुनिया मतलबी दिखने लगती हैं।।
भुला देंगे तुम्हे भी जरा सब्र तो कीजिए
आपकी तरह मतलबी होने में जरा वक्त लगेगा !
भुला देंगे तुम्हे भी जरा सब्र तो कीजिए
आपकी तरह मतलबी होने में जरा वक्त लगेगा !
ये जमाना केवल अपने मतलब पर ही चलता है
विना स्वार्थ के तो यह कोई किसी का अपना नही है !!
ऐसे व्यक्ति से हमेशा बच के रहना
जिनके दिल में दिमाग होता है .!!
यही दुनिया का नियम है , जब तक आपकी जेब गर्म है
तब तक हाऊ र यु ! मगर जब जेब होगी खाली तो
बोलेंगे who र यु !
वक़्त सब दिखा देता है
लोगों का साथ भी और लोगों की औकाद भी !!
दुख ये नहीं कि जो मिले वो पत्थर के लोग थे,
अफसोस तो इस बात का है कि उनमें से चंद मेरे घर के लोग थे..!!
तेरे इस मतलबी इश्क़ ने
मुझे आज इतना तो बता ही दिया हैं
की प्यार करके भी अपने मतलब पूरे किये जा सकते हैं।
ऐसे लोगो से सदा बचके रहिएगा,
जिनके दिलो में भी दिमाग होता है !
वक़्त सब दिखा देता है,
अपनों का साथ भी,
और अपनों की औकात भी !
ऐसे लोगो से सदा बचके रहिएगा,
जिनके दिलो में भी दिमाग होता है !
बड़े महंगे किरदार है जिंदगी में साहब,
समय समय पर सबके भाव बढ़ जाते हैं !
इस मतलब के जमाने में
अपने ही स्वार्थी होते है !!
वक्त सब दिखा देता है,
अपनों का साथ भी और अपनों की औकात भी..!!
ये दुनिया दिखावे की बनी हुई है,
यहां अपने तो असली है पर,
उनका अपनापन दिखावे का है..!!
अपनों का प्यार तो बहुत दूर की बात है,
अपनों का साथ मिल जाए यही बहुत बड़ी बात है..!!
जिंदगी तो तभी बदल गयी थी,
जब वो लोग बदल गए जिन्हे हम अपनी जिंदगी मानते थे..!!
आज वो लोग भी मतलबी हो गये हैं
जो कहते थे की मुझे तुम्हारी आदत हो गयी हैं।
जब स्वार्थी व्यक्ति नमस्कार करने
लगे तो सावधान हो जाना चाहिए।
खुद पर ही विश्वाश करना सीखा हैं।
देखो अपने सारे पंख
समेट ही लाया,
दूर तक उड़ कर वो पंछी
अपने घर लोट ही आया।
जो प्यार केवल मतलब के लिए किया जाये
वो प्यार हमेशा दूसरो के दिलो को ठेस ही पहुँचता हैं।
सबक सीखा गया आज में उससे भी जिस
पर मैने खुद से भी ज्यादा भरोसा करा था।
Selfish Family Motivational Quotes In Hindi
अगर मालूम होता की इश्क़ करने से भी मतलब पूरे किये जाते हैं
, तो खुदा कसम इश्क़ का ख्याल भी अपने जीवन में उतरने नहीं देता।
आज इतना स्वार्थी हो चूका हैं मानव की स्वयं के लाभ के लिए,
वह अपनों को भी दर्द पहुंचाने से कतराता नहीं हैं..!!
कितना अकेला है आज
का इंसान की अपने घर मे
ही अपनो को ढूंढता है।
बहुत सोचना पड़ता है मुँह खोलने से पहले
क्योकि
दुनिया अब दिल से नही दिमाग से रिश्ते निभाती है !
ये दुनिया दिखावे की बनी हुई है
यहाँ अपने तो असली में हैं,
पर उनका अपनापन दिखावे का है।
परिवार जीवन का वह सुरक्षा कवच है,
जिसमें रह कर व्यक्ति शांति का अनुभव करता है..!!
दुनिया में आपके परिवार के आलावा,
कोई दूसरा ऐसा शख्श नहीं होगा जो आपकी परवाह करे..!!
सुना था वक़्त बदलता हैं,
पर धीरे-धीरे यह भी पता चल गया की वक्त
के साथ लोगो के जज़्बात भी बदल जातें हैं।
जिंदगी तो तभी बदल गयी थी,
जब वो लोग बदल गए,
जिन्हे हम अपनी जिंदगी मानते थे।
जो व्यक्ति अपनी गलतियों को स्वीकारना नहीं
जानता वह एक अच्छे रिश्ते की शुरुवात कैसे कर सकता हैं।
परिवार के बिना हर
इंसान इस दुनियां में अकेला है।
हर तरह के लोग हैं इस दुनिया में
कुछ आपके अच्छे दिल से साथ देंगे
तो कुछ बस अच्छे दिन में साथ देंगे !
इस मतलबी दुनिया में तो मेने सिर्फ
बड़े महंगे किरदार है जिंदगी में साहब,
समय समय पर सबके भाव बढ़ जाते हैं !
यहाँ तो सिर्फ दिखावा होता है साहब अच्छेपन का,
क्योकि मतलब के नकाब जो लगा रखे हैं यहाँ मेरे अपनों ने !
जहां फायदे की बात हो
अपने ही स्वार्थी बन जाते है !!
जहां हमारी कदर न करे कोई
वहां रिश्ता निभाने का क्या फायदा !!
उम्मीद हर किसी से रखोगे तो,
सिर्फ धोखा और तकलीफे ही पाओगे मेरे दोस्त,
लेकिन खुद से मुहब्बत करोगे तो,
खुद को हँसता हुआ ही पाओगे। “
हम क्या किसी को बेगाना करेंगे,
बस जिसका मन हमसे भर जाता हैं,
वही हमको छोड़ जाता हैं..!!
ये दुनिया दिखावे की बनी हुई है
यहाँ अपने तो असली में हैं
पर उनका अपनापन दिखावे का है !
मतलबी लोग और झूठे वादों से तो तन्हाई ही बेहतर हैं ।
ये दुनिया दिखावे की बनी हुई है
यहाँ अपने तो असली में हैं
पर उनका अपनापन दिखावे का है !
मतलबी लोग और झूठे वादों से तो तन्हाई ही बेहतर हैं ।
मिलकर रहना साथ में कभी न हो तकरार,
आपस में हो प्रेम जी ऐसा हो परिवार !
ऐसे लोगो से सदा बचके रहिएगा,
जिनके दिलों में भी दिमाग होता है !
ये दुनिया दिखावे की बनी हुई है,
यहाँ अपने तो असली में हैं,
पर उनका अपनापन दिखावे का है..!!
बहुत सोचना पड़ता है मुँह खोलने से पहले क्योकि,
दुनिया अब दिल से नही दिमाग से रिश्ते निभाती है..!!
बड़े महंगे किरदार है जिंदगी में साहब
समय समय पर सबके भाव बढ़ जातें है।।
रोटी कमाना कोई बड़ी बात नहीं है,
लेकिन परिवार के साथ रोटी खाना बड़ी बात है..!!
मतलब की दुनिया मै कौन किसीका होता है,
धोखा वही देता है, जिस पे भरोसा होता है।।
परिवार की कीमत
उनसे जाकर पूछो,
जो खाली पेट आधी रात
सडकों पर सोते हैं।
पता था मुझे की वो मुझे कितना चाहती हैं,
पर अफ़सोस ये नहीं पता था की
केवल अपने मतलब के लिए चाहती हैं।
आपके अंदर कितने ही अच्छे गुण क्यों ना हो
इस मतलबी दुनिया में तो मेने सिर्फ,
खुद पर ही विश्वाश करना सीखा हैं।
तुमसे बात ना करू तो रहा नहीं जाता,
अब ये बात वो किसी और से कहती हैं..!!
मैंने भी चेंज कर दिया है,
जीवन का उसूल,
जो याद करेगा,
सिर्फ वो ही याद रहेगा ।।
कुछ करना हो ज़िन्दगी में तो सबसे पहले खुद का खवाल करना
अपने ही होंगे तो जो पीछे से वार करेंगे !!
ये दिखावे की दुनिया है ,
अपने ही अपनो के साथ धोख़ा कर देते है !!
ये दिखावे की दुनिया है ,
अपने ही अपनो के साथ धोख़ा कर देते है !!
मतलब की आग तो आग होती है,
साहब चाहे किसी पराये में लगी हो या अपने में,
जिन्दगी की खुशियों को तो तबाह कर ही देती है। “
अच्छा इंसान मतलबी नहीं होता,
बस दूर हो जाता है,
उनसे जिनको उसकी कदर नहीं होती।।
अगर हो जाए अपने अपने तो
दुसरो की जरूर ही कहा होगी !!
Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index