Emotional Quotes in Hindi | 501+ इमोशनल कोट्स हिंदी में:-आज के वक्त में हर कोई किसी का किसी वजह से उदास नज़र आता है। उदासी हमारे जीवन का एक बहुत बड़ा पहलू बनती जा रही है। आज हम सभी किसी ना किसी चीज को लेकर काफी इमोशनल हो जाते है। ऐसे वक्त में Emotional Quotes पढ़कर आप अपना मन हल्का कर सकते है। Emotional एक ऐसा एहसास है जो आप पर हावी होकर आपका ध्यान भटकाता है। Emotional इंसान अंदर से काफी ज्यादा मजबूत होता है बस उसको किसी के साथ की जरुरत होती है।  

आप ही की तरह कई लोगो का मन Emotional Status पढ़कर काफी हल्का हो जाता है। Emotional Quotes पढ़कर आपके मन को काफी शांति मिलती है। यही वजह है की हम आपके लिए कुछ बेहद ही शानदार Heart Touching Emotional Quotes और Status लेकर आए है।  इस शानदार Emotional Quotes को आप पढ़ सकते है और अपने WhatsApp Status पर इसको लगा सकते है।  इस Emotional Quotes को शेयर करके आप अपने ही तरह किसी इमोशनल इंसान की काफी मदद कर सकते है और उन्हें दर्द के बाहर निकल सकते है।  .

Heart Touching Emotional Quotes in Hindi

मेरे गुनाह ही मुझे आज भी रुलाते हैं,
हर समय मुझे तेरी याद दिलाते हैं।
मेरे गुनाह ही मुझे आज भी रुलाते हैं,
हर समय मुझे तेरी याद दिलाते हैं।
ना जाने क्यों कुछ मजबूत रिश्ते बहुत आसानी से टूट जाते है I
प्यार का बदला कभी चूका ना सकेंगे,
चाह कर भी आपको भुला ना सकेंगे,
तुम ही हो मेरे लबों की हंसी,
तुमसे बिछड़े तो फिर मुस्कुरा ना सकेंगे.

Also see : Top 50+ Struggle Motivational Quotes in Hindi

रिश्ते का अंत किसी रिश्ते का अंत तब होता है,
जब एक का हद से ज्यादा प्यार और परवाह दूसरे को बोझ लगने लगता है।
रिश्ते का अंत किसी रिश्ते का अंत तब होता है,
जब एक का हद से ज्यादा प्यार और परवाह दूसरे को बोझ लगने लगता है।
मन की शांति ही, तन का स्वरूप है, और तन‌ का स्वरूप ही आपका सामाजिक छवि का एक रूप है।
कुछ पल अपने लिए भी निकाल लो, अपनी भी तुम शख्सियत सवार लो, ये संसार निरंतर चलेगा, तुम खुद के ध्यान में थोड़ा वक्त निकाल लो
ऐसे व्यक्ति से प्यार करो,
जो आपको तब भी हँसाये,
जब आप मुस्कुराना भी ना चाहते हो.

Also see : UPSC Motivational Quotes in Hindi

ऐसे व्यक्ति से प्यार करो,
जो आपको तब भी हँसाये,
जब आप मुस्कुराना भी ना चाहते हो.
जब ज़िन्दगी की गाड़ी सही पटरी पर होती है तो सब साथ चलने को कहते हैं,
पर जब रास्ता खराब हो तो कोई साथ नहीं चलता।
हम तो तुम्हें खुदा मान बैठे थे,
मगर ये भूल बैठे कि खुदा किसी एक का नहीं होता।
किसी के आगे इतना मत झुको की लोग गिरा हुआ समझने लगे I
किसी के आगे इतना मत झुको की लोग गिरा हुआ समझने लगे I

Best Emotional love quotes in Hindi

Mere Gunaah hi mujhe aaj bhi rulaate hain,
har samay teri yaad dilaate hain..

Also see : Top 50 Motivational Love Quotes in Hindi

हम तो तुम्हें खुदा मान बैठे थे, मगर ये भूल बैठे कि खुदा किसी एक का नहीं होता।
जो तुम्हें नहीं समझ सकते वो तुम्हारा दर्द कभी नहीं समझेंगे I
जो तुम्हें नहीं समझ सकते वो तुम्हारा दर्द कभी नहीं समझेंगे I
इंसान का दिल कितना अजीब होता है,
तकलीफ़ होने के बाद भी
लोगो से उम्मीद रखता है।
उसी से पूछ लो उसके इश्क की कीमत, हम तो बस उसके भरोसे पर बिक गए।
जो लोग चुप होते हैं उनका दिल सबसे बड़ा होता है।

Also see : Top 50+ Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi

जो लोग चुप होते हैं उनका दिल सबसे बड़ा होता है।
इसक कोई क्यों करता है, इसे जान लेना जरूरी है,
इसके बिना कैसे जिए कोईबिन इसके ज़िन्दगी अधूरी है.||
भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है,
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है।
वक्त और अपने जब दोनों एक साथ चोट करते हैं
तो हर आदमी अंदर से पत्थर बन जाता है।

Also see : Top 60+ Thoughts of The Day in Hindi

वक्त और अपने जब दोनों एक साथ चोट करते हैं
तो हर आदमी अंदर से पत्थर बन जाता है।
 हिम्मत इतनी थी की समुंदर भी पार कर सकते थे,
मजबूर इतने हूए की दो बूँद आँसूओ ने डूबो दिया हमें।
अगर प्रार्थना मंजूर ना हो तो लोग भगवान् भी बदल लेते है, हम तो बस एक मामूली से इंसान है I”
 प्यार एक ऐसा इमोशनल सफर है जो अपने आगे हर मंजिल को तुच्छ महसूस करवा सकती है।
 प्यार एक ऐसा इमोशनल सफर है जो अपने आगे हर मंजिल को तुच्छ महसूस करवा सकती है।
 बड़ी बात नहीं आज कल छोटो का बड़ों को आँख दिखाना
और बात-बात पर लोगों का अपनी औकाद दिखाना।
जिसे कभी डर ही नहीं था मुझे खोने का,
उसे क्या फर्क पड़ेगा मेरे न होने का।
आंखों में आंसू तभी आते हैं
जब आप सच्चे हो और आपको
समझने वाला कोई ना हो।
वक्त अच्छा था तब हमारी गलती मजाक लगती थी, अब वक्त बुरा आया तो हमारा मजाक भी गलती लगती है।

Top Emotional sad quotes in Hindi

वक्त अच्छा था तब हमारी गलती मजाक लगती थी, अब वक्त बुरा आया तो हमारा मजाक भी गलती लगती है।
कभी कभी आपको लोगों से दूर जाना पड़ता है, बस ये जान ने के लिए कौन अपना है कौन पराया।
अगर आप किसी लड़की को हसाते हो तो इसका मतलब वो आपको पसंद करती है, अगर आप किसी लड़की को रुला दो तो इसका मतलब वो आपसे प्यार करती है।
रिश्ता तो दिल से बनाने चाहिए,
शब्दों से तो गैर भी
अपना बनने के लिए तैयार होते हैं।
ज़िन्दगी बहुत सी चीजें मुफ्त में देती हैं मगर इनकी
कीमत का पता तब चलता हैं जब ये कहीं खो जाती हैं.||
ज़िन्दगी बहुत सी चीजें मुफ्त में देती हैं मगर इनकी
कीमत का पता तब चलता हैं जब ये कहीं खो जाती हैं.||
नाराज हो मुझसे तो कह दिया करो,
चुप रहने से रिश्ते उलझ कर टूट जाते हैं।
थक कर ही बैठा हूँ, हार कर नहीं… सिर्फ बाजी हाथ से निकली है, जिन्दगी नहीं।
बहुत मजबूती से पकड़ के रखा था, रिश्तों का डोर ना जाने कैसे छूट गया।
मुलाकात नहीं होती तो क्या हुआ,
प्यार तो फिर भी बेशुमार
करते है तुमसे !
जब से वो मशहूर हो गये हैं, हमसे कुछ दूर हो गये हैं…
सच्ची मोहबत तो अक्सर दिलतोड़ने वाली सेही होती हैं।
जब से वो मशहूर हो गये हैं, हमसे कुछ दूर हो गये हैं…
सच्ची मोहबत तो अक्सर दिलतोड़ने वाली सेही होती हैं।
कहना बहुत कुछ है,
अलफाज भी जरा से कम है,
खामोश सी तुम हो,
गुमसुम से हम है.
कभी कभी सोचता हूँ की, अब कभी भी उसके बारे में ना सोचूं।
आपकी भावनाएं आपको केवल उन चीजों में परेशान करती हैं, जिन्हें आप अपना कहते हैं।
आपकी भावनाएं आपको केवल उन चीजों में परेशान करती हैं, जिन्हें आप अपना कहते हैं।
बहुत मजबूती से पकड़ के रखा था, रिश्तों का डोर ना जाने कैसे छूट गया I
इतना भी आसान नहीं होता अपनी जिन्दगी जी पाना,
बहुत लोगो को खटकने लगते है…
जब हम खुद को जीने लगते है ||
नफरत मत करना हमसे हमे बुरा लगेगा
बस प्यार से कह देना तेरी जरुरत नही है.
नफरत मत करना हमसे हमे बुरा लगेगा
बस प्यार से कह देना तेरी जरुरत नही है.
वो लोग अक्सर सब के लिए हाजिर रहते है, जिन्हें पता है की अकेलापन क्या होता है।
जब आप अपनी कहानी किसी को सुनाओ और आपको रोना न आए तो समझ जाना आपके जखम भर गए हैं।
जो आंसू आँखों से नहीं गिरते है, वो अंदर तक तबाही मचाते है I
जो आंसू आँखों से नहीं गिरते है, वो अंदर तक तबाही मचाते है I
कभी कभी सोचता हूँ की, अब कभी भी उसके बारे में ना सोचूं I
कुछ चीजें रोने से नहीं बल्कि
सब्र करने से मिलती हैं.
देश बेचने वाले यहां क़ानून लिखते है, और कोई मासूम रोटी चुरा कर चोर बन गया।
देश बेचने वाले यहां क़ानून लिखते है, और कोई मासूम रोटी चुरा कर चोर बन गया।
गले से लगाते थे, जो आज दूर से ही हाथ जोड़ देते हैं।
जो सबसे झुक के मिलता है, सबसे बड़ा उसी का कद होता है I
हर कोई आपको नहीं समझेगा यही
हकीकत है और यही जिंदगी भी।
हर कोई आपको नहीं समझेगा यही
हकीकत है और यही जिंदगी भी।
तुमने मौका दिया, तभी किसी ने तुझे धोखा दिया।
अब तो खूबसूरत चेहरों को देखने में डर लगता है, क्योंकि उस खूबसूरती के पीछे छुपा एक नकाब मिलता है।
किसी के दिल में किसी की जगह समयानुसार नहीं बदलती, और अगर बदल जाये तो वो दिल अब तुम्हे अपना नहीं समझती।
किसी के दिल में किसी की जगह समयानुसार नहीं बदलती, और अगर बदल जाये तो वो दिल अब तुम्हे अपना नहीं समझती।
जिन्दगी में समय के साथ सब कुछ बदल जाता है, लेकिन यादें कभी नहीं बदलती।
अपने दर्द भरे इमोशंस को अगर कोई रो के बयान कर दे, तो जरुरी नहीं की वो नाटक कर रहे हैं।
वो लोग अक्सर सब के लिए हाजिर रहते है, जिन्हें पता है की अकेलापन क्या होता है II
वो लोग अक्सर सब के लिए हाजिर रहते है, जिन्हें पता है की अकेलापन क्या होता है II
जो आप पर आँखे मूँद करके विश्वास करता हो, 
ऐसे लोगो को कभी धोखा न दे क्योकि ऐसे लोग किस्मत वालो से ही मिलते हैं.||
आशियाने बनें भी तो कहाँ जनाब, जमीनें महँगी हो चली है और दिल में लोग जगह नहीं देते।
जब आप आहत होते हैं, तो उस चोट को प्रेरणा में बदलने की कोशिश करें, न कि हार मानने के कारण में।
जब आप आहत होते हैं, तो उस चोट को प्रेरणा में बदलने की कोशिश करें, न कि हार मानने के कारण में।
जिनकी शक्लें खराब फ़िक्र वो करें, हम तो आईना थे और आईना ही रहेंगे 
काश मैं तुम्हें माफ़ कर सकूँ लेकिन मेरे emotions मुझे ऐसा करने नहीं देंगे।
ये दरिया भी तुम्हारी तरह है, जिंदा थे तब तैरने नहीं दिया और जब मर गए तो डूबने नहीं दिया I
ये दरिया भी तुम्हारी तरह है, जिंदा थे तब तैरने नहीं दिया और जब मर गए तो डूबने नहीं दिया I
मरने वाले इंसान के लिए रोने वाले हजारो मिल जायेंगे,
मगर जो जिन्दा है उसे समझने वाला कोई नहीं मिलेगा।
जो कदर नहीं करता उसके लिए तुम रोते हो और जो तुम्हारी कदर करता है उसे तुम रुलाते हो।
तुमसे प्यार करना एक गलती थी, मैंने सब कुछ खो दिया। और दुख की बात ये है, कि आपको परवाह भी नहीं है।

40 Emotional friendship quotes in Hindi

तुमसे प्यार करना एक गलती थी, मैंने सब कुछ खो दिया। और दुख की बात ये है, कि आपको परवाह भी नहीं है।
मरने वाले इंसान के लिए रोने वाले हजारों मिल जाते है, जिंदा इंसान को समझने वाला कोई नहीं मिलता I
अगर दुआ कबूल न हो तो लोग भगवान भी बदल देते हैं.||
जब बच्चे थे तब अधूरे एहसास,
टूटे सपने, अधूरे होमवर्क और
टूटे खिलौने सब अच्छे लगते थे.||
जब बच्चे थे तब अधूरे एहसास,
टूटे सपने, अधूरे होमवर्क और
टूटे खिलौने सब अच्छे लगते थे.||
 टूटे हुए सपने और छूटे हुए अपने जिन्दगी में बार-बार नहीं मिलते हैं
इसलिए इनकी चीजों की कद्र करो।
कभी कभी आपको लोगों से दूर जाना पड़ता है,
बस ये जान ने के लिए कौन अपना है कौन पराया।
जहर तो मैं पी गया लेकिन तकलीफ लोगो को तब हुई जब मैं जी गया।
जहर तो मैं पी गया लेकिन तकलीफ लोगो को तब हुई जब मैं जी गया।
दिल से तो भुला ही दिया होगा, वरना इतनी देर कौन गुस्सा रहता है।
किसी को मनाने से पहले यह जरूर
जान लेना कि वह तुमसे नाराज है या
परेशान।
खामोश हैं तो बस तेरी ख़ुशी के लिए, ये मत सोचना के दिल को दर्द नहीं होता।
कभी पन्ने कम पड़ गए तो कभी स्याही सूख गई, कुछ इस तरह मेरी कहानी अधूरी रह गई I
वो याद करगे जिस दिन मेरी मोहब्बत को रोयेगा बोहुत फिर से मेरा होने के लिए||
वो याद करगे जिस दिन मेरी मोहब्बत को रोयेगा बोहुत फिर से मेरा होने के लिए||
ज़िन्दगी के सफ़र में ऐसा अकसर होता है, मुश्किल फैसला ही हमेशा बेहतर होता है।
जो आपको नहीं मारता वह आपको और मजबूत बनाता है I
बहुत मजबूती से पकड़ के रखा था, रिश्तों का डोर ना जाने कैसे छूट गया।
बहुत मजबूती से पकड़ के रखा था, रिश्तों का डोर ना जाने कैसे छूट गया।
कहाँ मिलता है आजकल हमें समझने वाला, जो भी आता है समझाकर चला जाता है।
टूटे हुए सपने और छूटे हुए अपने जिन्दगी में बार-बार नहीं मिलते हैं इसलिए इनकी चीजों की कद्र करो।

वादा तभी करो जब निभा सको,
वरना बिना वादे किए बिना भी
रिश्ते निभाए जा सकते हैं।

वादा तभी करो जब निभा सको,
वरना बिना वादे किए बिना भी
रिश्ते निभाए जा सकते हैं।
अपने आप को समझ लो शायद फिर किसी और को नहीं समझना पड़ेगा।
जो तुम्हारी कदर करता हो उसकी कदर करना शुरू करो, ज़िंदगी जीने में आसानी हो जाएगी I
कुछ तो सोचा होगा कायनात ने,
तेरे मेरे रिश्ते पर..
वरना इतनी बड़ी दुनिया मे,
तुझसे ही बात क्यों होती.
कुछ तो सोचा होगा कायनात ने,
तेरे मेरे रिश्ते पर..
वरना इतनी बड़ी दुनिया मे,
तुझसे ही बात क्यों होती.
सफ़ल होने की तमन्ना मुझ में भी है,
मगर गलत रास्तों से होकर जाऊं, इतनी भी जल्दी नहीं है.||
अपने आप को समझ लो शायद फिर किसी और को नहीं समझना पड़ेगा I
उसी से पूछ लो उसके इश्क की कीमत,
हम तो बस उसके भरोसे पर बिक गए।
उसी से पूछ लो उसके इश्क की कीमत,
हम तो बस उसके भरोसे पर बिक गए।
तुम्हें जहाँ लगे तुम्हारी जरूरत नहीं है, वहां से खुद को चुप चाप अलग कर लेना चाहिए।
आज़ाद कर दिया आज उस पंछी को, जिसमें मेरी जान थी।
जब आप अपनी कहानी किसी को सुनाओ और आपको रोना न
आए तो समझ जाना आपके जखम भर गए हैं।
जब आप अपनी कहानी किसी को सुनाओ और आपको रोना न
आए तो समझ जाना आपके जखम भर गए हैं।
मेरे पास वक़्त नहीं है
नफ़रत करने का उन लोगो से
जो मुझसे नफ़रत करते है,
“क्योंकि, मैं व्यस्त हूँ उन लोगो में
जो मुझसे प्यार करते है !
जो आप पर आँखे मूँद करके विश्वास करता हो, ऐसे इंसानों को कभी धोखा न दें क्योकि ऐसे इंसान किस्मत वालों को ही मिलते हैं।
कमाल के होते है वो लोग,
जो आपकी आवाज सुनकर,
आपकी ख़ुशी और उदासी,
दोनों पहचान लेते है.
कमाल के होते है वो लोग,
जो आपकी आवाज सुनकर,
आपकी ख़ुशी और उदासी,
दोनों पहचान लेते है.
अपनी नीयत पर थोड़ी गौर करके देख, मोहब्बत कितनी थी और मतलब कितना।
जो आप पर आँखे मूँद करके विश्वास करता हो, ऐसे इंसानों को कभी धोखा न दें क्योकि ऐसे इंसान किस्मत वालों को ही मिलते हैं।
सिले सिलसिले से मिले पर जिस से मिले गलत मिले।
सिले सिलसिले से मिले पर जिस से मिले गलत मिले।
समझ नहीं आता वफ़ा करें तो किस से करें, मिट्टी से बने लोग कागज़ के टुकड़ों के लिए बिक जाते हैं।
दुःख से पता नही क्यों लोग डरते हैं
जबकि जीवन का प्रारम्भ ही रोने से हुआ हैं.||
भगवान् के रंग भी न्यारे हैं, कई करते हैं हमसे नफरत खूब, कईओं के लिए जान से भी प्यारे हैं।
नींद चुराने वाले पूछते है सोते क्यों नहीं,
इतनी ही फ़िक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नहीं..||
नींद चुराने वाले पूछते है सोते क्यों नहीं,
इतनी ही फ़िक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नहीं..||
वक़्त अच्छा हो तो आप की ग़लती भी मज़ाक लगती है
ओर वक़्त खराब हो तो मज़ाक भी ग़लती बन जाती हैं।
जब बच्चे थे तब अधूरे एहसास, टूटे सपने, अधूरे होमवर्क और टूटे खिलौने सब अच्छे लगते थे।
मरने वाले इंसान के लिए रोने वाले हजारों मिल जाते है, जिंदा इंसान को समझने वाला कोई नहीं मिलता।
मरने वाले इंसान के लिए रोने वाले हजारों मिल जाते है, जिंदा इंसान को समझने वाला कोई नहीं मिलता।
मेरे गुनाह ही मुझे आज भी रुलाते हैं, हर समय मुझे तेरी याद दिलाते हैं।
कीमत क्या पता, हम तो उनके लिए बिकने वालों में से थे I
मैं किसी की याद में नहीं लिखता, पर जब लिखता हूँ तो किसी की याद जरूर आ जाती है।
अहसास बदल जाता है वक्त के साथ और पता भी नही चलता है,
क्योंकि मोहब्बत और नफरत एक ही दिल से जो होती हैं।
इज्जत बहुत महंगी चीज है, आप उसकी उम्मीद सबसे नहीं लगा सकते I
अहसास बदल जाता है वक्त के साथ और पता भी नही चलता है,
क्योंकि मोहब्बत और नफरत एक ही दिल से जो होती हैं।
अहसास बदल जाता है वक्त के साथ और पता भी नही चलता है,
क्योंकि मोहब्बत और नफरत एक ही दिल से जो होती हैं।
Leave A Reply
fantasy khiladi hindi
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index