कनाडा बनाम आयरलैंड टी20 वर्ल्डकप टूर्नामेंट का 13वां मैच है। नासाउ काउंटी स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में दोनों ही टीमें जीत हांसिल करने के लक्ष्य से मैदान में उतरेंगी। इस टूर्नामेंट में कनाडा का पहला मुकाबला मेजबान टीम अमेरिका से हुआ था, जिसमें कनाडा को 7 विकेट से हार मिली थी। आयरलैंड भी अपने पहले मुकाबले में 8 विकेट के अंतर से भारत से हार गई थी। ऐसे में दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट में जीत हांसिल करने को बेताब हैं। 

CAN vs IRE : आज के मैच पूरी जानकारी यहां पढ़े – 

मैच कनाडा बनाम आयरलैंड 
समय 8 PM IST, शुक्रवार, 7 जून 2024
स्थान नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क, अमेरिका 
लीग ICC मेन्स टी20 वर्ल्डकप 2024

CAN vs IRE : ड्रीम 11 भविष्यवाणी, स्माल लीग और ग्रैंड लीग 

कनाडा और आयरलैंड के बीच होने वाले रोमांचक मुकाबले के लिए हमने ड्रीम 11 फैंटसी टीम की एक रुपरेखा तैयार की है। अगर आप भी ड्रीम11 की मेगा लीग में हिस्सा लेना चाहते हैं, तो आप हमारी इस टीम पर एक नजर डाल सकते हैं। 

CAN vs IRE: ड्रीम 11 भविष्यवाणी, स्माल लीग

CAN vs IRE Dream11 Prediction Small League Team
CAN vs IRE Dream11 Prediction: Small League Team

आज के मैच में इन्हें बनाए ड्रीम 11 का कप्तान और उपकप्तान – स्माल लीग 

  • मार्क अडायर
  • जोशुआ लिटिल
  • नवनीत धालीवाल
  • एंड्रयू बलबिर्नी

CAN vs IRE: ड्रीम 11 भविष्यवाणी, ग्रैंड लीग

CAN vs IRE Dream11 Prediction Grand League Team
CAN vs IRE Dream11 Prediction Grand League Team

आज के मैच में इन्हें बनाए ड्रीम 11 का कप्तान और उपकप्तान – ग्रैंड लीग 

  • लोरकान टकर
  • निखिल दत्ता
  • बैरी मैककार्थी
  • एरन जॉनसन

यहां आसानी से देख सकते हैं मुकाबला 

कनाडा और आयरलैंड के बीच होने वाले मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं। आप डिजनी प्लस होटस्टार पर भी इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। 

CAN vs IRE – Weather Report  

नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पिच वेदर रिपोर्ट 
तापमान – 29-31°C , बादल छाए रहेंगे बारिश की संभावना – 0-06%

Nassau County International Cricket Stadium Pitch Report in Hindi

इस स्टेडियम की पिच ‘ड्रॉप इन पिच’ है, जो कि न्यूयॉर्क से 2000 किलोमीटर दूर फ्लोरिड़ा में बनकर तैयार हुई है। इस पिच में ऑस्ट्रेलिया की एडिलेड मिट्टी का इस्तेमाल हुआ है,ऐसे में इस पिच पर गेंदबाजी में ज्यादा बाउंस देखने को मिलता है। बल्लेबाजी के लिए ये पिच बेहतर है।  

इस पिच पर हुए पिछले मैच (IND vs IRE) की बात करें तो उसमें ये पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल दिखी। भारत के फास्ट बोलर्स को यहां पर गेंदबाजी में बेहतर उछाल देखने को मिला था । हालांकि शुरुआती ओवर्स में बल्लेबाजों को यहां पर बैटिंग करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा था। 

CAN vs IRE 13th T20 World Cup 2024: Ground Stats in Hindi 

Nassau County International Cricket Stadium, New York, Ground Stats
कुल मैच02
पहले बल्लेबाजी करके जीते गए मैच 00
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करके जीते गए मैच 02
टाई/ नो रिजल्ट 00
पहली पारी का औसत स्कोर 86
दूसरी पारी का औसत स्कोर 88
हाईएस्ट स्कोर 97/2 by IND vs IRE
लोएस्ट स्कोर 77/10 by SL vs RSA

CAN vs IRE – आमने-सामने का रिकॉर्ड

कुल मुकाबले  04T20 वर्ल्डकप मुकाबले 04
कनाडा  ने जीते 02कनाडा ने जीते 02
आयरलैंड ने जीते 02आयरलैंड ने जीते 02
कोई रिजल्ट नहीं 00कोई रिजल्ट नहीं 00

CAN vs IRE मैच में संभावित 11 खिलाड़ी 

कनाडा के संभावित 11 खिलाड़ीआयरलैंड के संभावित 11 खिलाड़ी
एरन जॉनसनपॉल स्टर्लिंग (कप्तान)
नवनीत धालीवालएंड्रयू बलबिर्नी
परगट सिंहलोरकान टकर (विकेटकीपर)
निकोलस किर्टनहैरी टेक्टर
श्रेयस मोवा (विकेटकीपर)कर्टिस कैम्फर
दिलप्रीत सिंहजॉर्ज डकरैल
साद बिन जाफर (कप्तान)गैरेथ डेलानी
निखिल दत्तामार्क अडायर
डिलन हेइलिगरबैरी मैककार्थी
कलीम सनाजोशुआ लिटिल
जेरेमी गॉर्डनबेंजामिन व्हाइट

CAN vs IRE, इंजरी अपडेट 

कनाडा  आयरलैंड 
कोई इंजरी नहीं कोई इंजरी नहीं  
Disclaimer: इस खेल में वित्तीय जोखिम की संभावना शामिल है, और उपयोगकर्ताओं को खेल खेलने की लत विकसित करने के प्रति सावधान रहना चाहिए। इस खेल में भागीदारी वित्तीय हानि का कारण बन सकती है।
Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index