दोस्तों इस दुनिया में हर किसी को काफी ज्यादा संघर्षो का सामना करना पड़ता है।  बिना संघर्ष किये इस जीवन में कुछ भी हासिल नहीं होता है।  कई बार हमारे संघर्ष हमे काफी ज्यादा तोड़ देते है। संघर्षो के दिनों में हम काफी ज्यादा भटक जाते है और हमे वापस ट्रैक पर आने के लिए मोटिवेशन की जरुरत होती है।  मोटिवेशन को हासिल करने के लिए हम कई तरह के Quotes पढ़ते है जिसके चलते हमारे जीवन में ऊर्जा का संचार होता है।  आज हम भी आपके लिए लेकर आये है कुछ बहुत ही शानदार Struggle Motivational Quotes जिन्हे पढ़कर आप में भी ऊर्जा का संचार होगा।  

Struggle Motivational Quotes in Hindi

Struggle और Motivational Quotes पढ़कर आप अपने अंदर ऊर्जा का संचार कर सकते है।  Struggle motivational Quotes को आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर Status के रूप में लगा सकता है।  इस पोस्ट में आपको Struggle Status और Motivational Whatsapp Status देखने को मिलने वाले है।  

बुराई को देखना और सुनना ही
बुराई की शुरुआत है
बुराई को देखना और सुनना ही
बुराई की शुरुआत है
इतिहास लिखने के लिए कलम नहीं,
हौसलों की जरूरत होती है !
जो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते हैं,
वो समंदर में भी पत्थरों के पुल बना लेते हैं.

Also see : Top 60+ Thoughts of The Day in Hindi

जो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते हैं,
वो समंदर में भी पत्थरों के पुल बना लेते हैं.
जो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते हैं,
वो समंदर में भी पत्थरों के पुल बना लेते हैं.
कभी कभी किसी की जुनून को देख कर,
अपने आप में भी जुनून आ जाता है…!!
“मुश्किल वक़्त दुनिया का सबसे बड़ा जादूगर हैं, जो एक पल में आपके चाहने वालों के चेहरे से, नकाब हटा देता हैं.

Also see : Top 100+ Motivational Quotes in hindi

“सफलता के लिए संघर्ष करना कठिन है
पर जीने के लिए संघर्ष करना और भी #मुश्किल है।”
“सफलता के लिए संघर्ष करना कठिन है
पर जीने के लिए संघर्ष करना और भी #मुश्किल है।”
जिस व्यक्ति ने शांत होकर,
एक जगह बैठना सीखा हो,
उस व्यक्ति के लिए जीवन में,
कुछ भी हासिल करना असंभव नहीं है.
जीवन का अर्थ केवल संघर्ष में है,
जीत या हार भगवान् के हाथ में है,
इसलिए चलो संघर्ष का जश्न मनाएं !
आप जीवन में एक ही बार जीते हैं,
अगर सही से जियें तो एक ही बार काफी है…!!
आप जीवन में एक ही बार जीते हैं,
अगर सही से जियें तो एक ही बार काफी है…!!
“संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है! फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यों न हो.
जीवन का अर्थ केवल संघर्ष में है,
जीत या हार भगवान् के हाथ में है,
इसलिए चलो संघर्ष का जश्न मनाएं !

Also see : Top 50+ Happiness Quotes in Hindi

एक क्षण के लिए भी ये मत सोचो की तुम कमजोर हो,
हम सभी के भीतर आंतरिक शक्ति का भण्डार छिपा है.
एक क्षण के लिए भी ये मत सोचो की तुम कमजोर हो,
हम सभी के भीतर आंतरिक शक्ति का भण्डार छिपा है.
जिस व्यक्ति ने शांत होकर,
एक जगह बैठना सीखा हो,
उस व्यक्ति के लिए जीवन में,
कुछ भी हासिल करना असंभव नहीं है.
जीतने का मज़ा तभी आता हैं जब, सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो.

Also see : Top 50+ Study Motivation Quotes in Hindi

“इंसान असफल तब नहीं होता जब वह हार जाता है असफल तब होता है जब वो ये सोच ले कि अब वो जीत नहीं सकता.
“इंसान असफल तब नहीं होता जब वह हार जाता है असफल तब होता है जब वो ये सोच ले कि अब वो जीत नहीं सकता.
लोग क्या कहेंगे यह सोच कर जीवन जीते हैं
भगवान् क्या कहेंगे क्या कभी इसका विचार किया ?
संघर्ष आपकी छमता को बढाता है  !
आपको सफलता की और करीब लाता है !

Also see : Top 50+ Psychology Quotes in Hindi

कभी कभी किसी की जुनून को देख कर,
अपने आप में भी जुनून आ जाता है.
कभी कभी किसी की जुनून को देख कर,
अपने आप में भी जुनून आ जाता है.
संघर्ष हमारा चरित्र बनाता है और चरित्र यह करता है कि हम क्या बनेंगे.
“जिंदगी में जो भी हासिल करना हो, उसे वक़्त पर हासिल करो, क्यूंकि, जिंदगी मौके कम और धोके ज्यादा देती हैं.

Also see : Top 100+ Heart Touching Life Quotes in Hindi

एक पल के लिए भी यह मत सोचो की आप कमजोर हो.
हम सभी के अन्दर आंतरिक शक्ति का भण्डार छिपा है.
एक पल के लिए भी यह मत सोचो की आप कमजोर हो.
हम सभी के अन्दर आंतरिक शक्ति का भण्डार छिपा है.
संघर्ष आपकी छमता को बढाता है  !
आपको सफलता की और करीब लाता है !
सही करने की हिम्मत उसी में आती है,
जो गलती करने से नहीं डरते है !

Also see : Top 100+ Self Respect Quotes In Hindi

जीवन में शांति चाहते हो तो,
दुसरों की शिकायतें करने से बेहतर है,
खुद को ही बदल लें.
जीवन में शांति चाहते हो तो,
दुसरों की शिकायतें करने से बेहतर है,
खुद को ही बदल लें.
किसी के पैरों में गिरकर प्रतिष्ठा पाने के बदले,
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो.
आप जीवन में एक ही बार जीते हैं,
अगर सही से जियें तो एक ही बार काफी है |

Also see : Top 100+ Heart Touching Inspirational Krishna Quotes in Hindi

संघर्ष आपकी छमता को बढाता है,
आपको सफलता की और करीब लाता है.
संघर्ष आपकी छमता को बढाता है,
आपको सफलता की और करीब लाता है.
खोने की दहशत और पाने की चाहत न होती,
तो ना खुदा होता कोई, और न इबादत होती!
“डर कही और नहीं बस आपके दिमाग में होता हैं.

Also see : Top 50+ Selfish Family Quotes in Hindi

सही करने की हिम्मत उसी में आती है,
जो गलती करने से नहीं डरते है !
सही करने की हिम्मत उसी में आती है,
जो गलती करने से नहीं डरते है !
यहाँ सतत #संघर्ष विफलता,
कोलाहल का यहाँ राज है,
अन्धकार में दौड़ लग रही,
मतवाला यह सब समाज है.
जितना मैंने सोचा था जिन्दगी उससे कहीं छोटी है.

Also see : Top 50+ Women Empowerment Quotes in Hindi

वक्त के साथ-साथ बहुत कुछ बदल जाता है,
लोग भी और रास्ते भी अहसास भी…!!
वक्त के साथ-साथ बहुत कुछ बदल जाता है,
लोग भी और रास्ते भी अहसास भी…!!
जिन्दगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो जिन्दगी की भीड़ में खुश है,
जिनदगी उसी के आगे सिर झुकाती है.
वक्त के साथ-साथ बहुत कुछ बदल जाता है,
लोग भी और रास्ते भी अहसास भी…!!

Also see : Top 50+ Motivational Alone Quotes in Hindi

“जो व्यक्ति अपनी ग़लतियों के लिए खुद से लड़ता हैं, उसे कोई भी हरा नहीं सकता..
“जो व्यक्ति अपनी ग़लतियों के लिए खुद से लड़ता हैं, उसे कोई भी हरा नहीं सकता..
इतिहास में कभी भी आसानी से जीवन जीने वाले किसी आदमी ने याद रखने लायक नाम नहीं छोड़ा  है.
जिंदगी एक संघर्ष है,
लेकिन नजारा शानदार है ।
जिंदगी एक संघर्ष है,
लेकिन नजारा शानदार है ।
“ठोकर वही शख्स खाता है जो रस्ते का पत्थर नहीं उठाता हैं.
रुक जाइए और पछताइए यह सोच कर की मैं क्यों रुक गया या फिर चलते रहिए और खुद को खुद पर गर्व करने का एक मौका दीजिए।

Also see : Heart Touching Emotional Quotes in Hindi

“सुनो.. मत करना भरोसा गैरों पर, क्योंकि चलना तुम्हे है, अपने ही पैरों पर.
“सुनो.. मत करना भरोसा गैरों पर, क्योंकि चलना तुम्हे है, अपने ही पैरों पर.
रुक जाइए और पछताइए यह सोच कर की मैं क्यों रुक गया या फिर चलते रहिए और खुद को खुद पर गर्व करने का एक मौका दीजिए।
संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में #दुनिया उसके साथ होती है,
जब-जब जग उस पर हंसा है,
तब-तब उसी ने इतिहास रचा है…

Also see : Top 50+ Struggle Motivational Quotes in Hindi

जीवन में शांति चाहते हो तो,
दुसरों की शिकायतें करने से बेहतर है,
खुद को ही बदल लें।
जीवन में शांति चाहते हो तो,
दुसरों की शिकायतें करने से बेहतर है,
खुद को ही बदल लें।
हौंसले  बुलंद कर रास्तों पर चल दे ,
तुझे तेरा मुकाम मिल जायेगा ,
चढ़ कर तू अकेला पहल करके देख,
काफिला खुद बन जायेगा !
हौंसले  बुलंद कर रास्तों पर चल दे ,
तुझे तेरा मुकाम मिल जायेगा ,
चढ़ कर तू अकेला पहल करके देख,
काफिला खुद बन जायेगा !

Also see : UPSC Motivational Quotes in Hindi

लोगों को अपने सपने मत बताओ,
बस उन्हें पूरा करके दिखाओ,
क्योंकि लोगों को सुनना कम,
और देखना ज्यादा पसंद करते हैं.
लोगों को अपने सपने मत बताओ,
बस उन्हें पूरा करके दिखाओ,
क्योंकि लोगों को सुनना कम,
और देखना ज्यादा पसंद करते हैं.
जीवन में हिम्मत कभी न हारें,
हंसते मुस्कुराते जिंदगी गुजारें…!!
जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है,
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी…!!

Also see : Top 50 Motivational Love Quotes in Hindi

“धैर्य कड़वा हैं लेकिन इसका फल मीठा है.
दूर तक चलने के लिए लिए अपने क़दमों से ज़ंजीर हटा दीजिए और कभी चलते हुए ध्यान न भटके इसीलिए अपने मुँह पर ताला लगा दीजिए।
हौंसले  बुलंद कर रास्तों पर चल दे ,
तुझे तेरा मुकाम मिल जायेगा ,
चढ़ कर तू अकेला पहल करके देख,
काफिला खुद बन जायेगा !

Also see : Top 50+ Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi

समय बहाकर ले जाता है,नाम और निशां,
कोई हम में रह जाता है,तो कोई अहम में.
समय बहाकर ले जाता है,नाम और निशां,
कोई हम में रह जाता है,तो कोई अहम में.
शिक्षा भविष्य का पासपोर्ट है,
कल के लिए जो आज इसकी तैयारी करतें हैं…!!
कठिन परिश्रम से सफलता मिलती है,
आलस्य से पराजय अहंकार से कठिनाइयाँ…!!
ऊँचाइयों पर वह पहुँचते हैं,
जो परिवर्तन की सोच रखते हैं…!!
“शुरुआत करने के लिए महान होने की जरूरत नहीं है.. लेकिन महान होने के लिए शुरआत की जरुरत है.”
“पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते ठीक उसी तरह परेशानी और कठिनाई सहे बिना इंसान के अच्छे दिन नहीं आते..”
जब भी आप कुछ हासिल करना चाहते हों,
अपनी आखें खुली रखिये, ध्यान दें,
पक्का कर लें क्या जो चाहते थे ये वही है।
जब भी आप कुछ हासिल करना चाहते हों,
अपनी आखें खुली रखिये, ध्यान दें,
पक्का कर लें क्या जो चाहते थे ये वही है।
तब तक अपने काम पर काम करें,
जब तक की आप सफल नहीं हो जाते !
जब दुनिया हमें कहती है हार मान लो,
उस समय उम्मीद हमें कान में कहती है ,
एक बार और कोशिश कर ।
तब तक अपने काम पर काम करें,
जब तक की आप सफल नहीं हो जाते !
तब तक अपने काम पर काम करें,
जब तक की आप सफल नहीं हो जाते !
अपनों का साथ बहुत आवश्यक है,
सुख है तो बढ़ जाता है और दुःख हो तो बंट जाता है.
ऊँचाइयों पर वह पहुँचते हैं,
जो परिवर्तन की सोच रखते हैं…!!
समय और शिक्षा का सही उपयोग ही,
व्यक्ति को सफल बना देता है…!!
समय और शिक्षा का सही उपयोग ही,
व्यक्ति को सफल बना देता है…!!
समय और शिक्षा का सही उपयोग ही,
व्यक्ति को सफल बना देता है…!!
“दुनिया के लोग बड़े जालिम हैं, वो तुम्हारे दुःख, दर्द रो रो कर पूछेंगे और हंस हंस कर सारी दुनिया को बताएंगे.
सोच को ले जाओ अपने उस शिखर पर,
ताकि उसके आगे सितारे भी झुक जाये…!!
सोच को ले जाओ अपने उस शिखर पर,
ताकि उसके आगे सितारे भी झुक जाये…!!
जब भी आप कुछ हासिल करना चाहते हों,
अपनी आखें खुली रखिये, ध्यान दें,
पक्का कर लें क्या जो चाहते थे ये वही है।
“ज़िन्दगी एक संघर्ष है। लेकिन नज़ारा शानदार है।”
घायल तो यहां हर परिंदा है,
मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है !
घायल तो यहां हर परिंदा है,
मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है !
अपनों का साथ बहुत आवश्यक है,
सुख है तो बढ़ जाता है और दुःख हो तो बंट जाता है.
इंसान सही हो तो,
उसके साथ गरीबी भी खुशी खुशी कट जाती है,
इंसान गलत हो तो अमीरी भी बड़ी मुश्किल से कटती है.
तू सब्र रख जो तेरा है !
तुझे मिल के रहेगा
तू सब्र रख जो तेरा है !
तुझे मिल के रहेगा
“उम्र जाया कर दी लोगों ने औरों के वजूद में नुक्स निकालते निकालते.. इतना ही खुद को तराशा होता तो फ़रिश्ते बन जाते.
जीवन में गिरना भी अच्छा है
औकात का पता चलता है
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को
तो अपनों का पता चलता है
जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है !
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी !
जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है !
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी !
आपका मूल्य इससे तय नहीं होता कि आप क्या हैं,
यह इससे तय होता है की,
आप खुद को क्या बनाने की क्षमता रखते हैं.
प्रेम एक ऐसा अनुभव है,
जो मनुष्य को कभी हारने नही देता,
और घृणा एक ऐसा अनुभव है,
जो इंसान को कभी जीतने नही देता.
न बनाओ अपने सफ़र को किसी किश्ती का मोहताज
चलो इस शान से की तूफान भी रुक जाए ।
न बनाओ अपने सफ़र को किसी किश्ती का मोहताज
चलो इस शान से की तूफान भी रुक जाए ।
प्रेम एक ऐसा अनुभव है,
जो मनुष्य को कभी हारने नही देता,
और घृणा एक ऐसा अनुभव है,
जो इंसान को कभी जीतने नही देता.
सही वक्त पर पिए गए कड़वे घूंट,
अक्सर जिन्दगी मीठी कर दिया करते है…!!
धैर्य महान बनने की पहली सीढ़ी है.
धैर्य महान बनने की पहली सीढ़ी है.
बिना #संघर्ष शादी एक बिना पके घड़े की तरह है. वह आसानी से बन जाता है पर समय की कसौटी पर खरा नहीं उतरता.
अपने सपनों का न होने दो अंत,
अपने हौसलों को रखें हमेशा बुलंद…!!
“अगर आप सही हो तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो बस सही बने रहो गवाही खुद वक्त देगा.
“अगर आप सही हो तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो बस सही बने रहो गवाही खुद वक्त देगा.
“यूँ जमीन पर बैठकर क्यूँ आसमान देखता है पँखों को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है.
कभी #संघर्ष को ऐसे पढ़कर देखिये,
“संग+हर्ष” बस फिर #दुनिया बदल जाएगी…
न बनाओ अपने सफ़र को किसी किश्ती का मोहताज
चलो इस शान से की तूफान भी रुक जाए ।
न बनाओ अपने सफ़र को किसी किश्ती का मोहताज
चलो इस शान से की तूफान भी रुक जाए ।
संघर्ष कभी समाप्त नहीं होता है,
उससे दो दो हाथ हर दिन करना जरुरी है.
“कलह पर विजय पाने के लिए, मौन से बड़ा कोई अस्त्र नहीं हैं.
“कलह पर विजय पाने के लिए, मौन से बड़ा कोई अस्त्र नहीं हैं.
“मुकाम वो चाहिए की जिस दिन भी हारु उस दिन जितने वाले से ज्यादा मेरी हार के चर्चे हो.
न बनाओ अपने सफ़र को किसी किश्ती का मोहताज,
चलो इस शान से की तूफान भी रुक जाए…!!
Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index