दोस्तों आज के वक्त में लोग एटीट्यूडशब्द का बहुत ही गलत मतलब निकालते है। लेकिन इंसान में Attitude होने का यह मतलब नहीं है की वह बहुत घमंडी इंसान है बल्कि attitude का मतलब है की आप अपनी रिस्पेक्ट करते है। हमारा मानना है की हर एक इंसान में attitude होना ही चाहिए। बिना attitude के आप दुनिया में अपनी एक अलग पहचान नहीं बना सकेंगे।  हम सभी को attitude शब्द को सकारात्मक तरीके से लेना चाहिए। Positive Attitude आपके व्यक्तित्व में चार चांद लगा देता है। इसी कड़ी में आज हम आप सभी के लिए कुछ बेहद ही शानदार Attitude Quotes in hindi लेकर आये है।  

हमारे शानदार Attitude Quotes in hindi को पढ़कर आपके जीवन में काफी बदलाव आ सकता है और आपके शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सकता है। हमारे इन Attitude Quotes in hindi को आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है और Status के रूप में लगाकर बाकि लोगो को भी Attiude का महत्व समझा सकते है।  

Positive Attitude Quotes in Hindi

Attitude तो मेरे पास भी है, लेकिन इतना फोकट का नहीं है, जो बात बात पर Attitude दिखाऊं
हमारी अफवाह के धुए वही से उठते है,
जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती है!  
तुम अगर सोचते हो कि मैं बुरा हूँ !
तो तुम गलत सोचते हो, मैं बहुत बुरा हूँ !!

Also see : Top 100+ Osho Quotes in Hindi

जब जब मैं बिखरता हु,
दुगनी रफ्तार से निखरता हु…!
Postive Attitude Quotes
हमारी अफवाह के धुए वही से उठते है,
जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती है!  
ज़िन्दगी का कोई रिमोट नहीं होता !
जागो उठो और इसे खुद बदलो !!

Also see : Top 100+ Health Quotes in Hindi

अभी अभी सुधरा हु,
कृपया कोई उंगली ना करें….!
अभी अभी सुधरा हु,
कृपया कोई उंगली ना करें….!
अगर लोग आपको नीचे गिराना चाहते हैं !
तो इसका मतलब आप उनसे ऊपर हैं !!
खुदा मेरे दुश्मनों को लम्बी उम्र दें !
ताकि वो मेरी क़ामयाबी देख सकें !!

Also see : Top 100+ Positive Attitude Quotes in Hindi

शौक से जाओ जिसे जाना है,
कोई और आएगा मतलब का जमाना है…!
शौक से जाओ जिसे जाना है,
कोई और आएगा मतलब का जमाना है…!
हमारी खामोशी की भी कोई वजह है,
सब्र रखिए, हमारा जवाब आपको तकलीफ देगा…!
मुझे कमजोर समझने की गलती मत कर
कमजोर मेरा वक्त है मैं नहीं

Also see : Top 100+ Life Changing Quotes in Hindi

इतनी आसानी से ना हारूंगा ये जिंदगी अभी तो मैंने खेलना शुरू किया अभी असली खेल बाकी है। 
इतनी आसानी से ना हारूंगा ये जिंदगी अभी तो मैंने खेलना शुरू किया अभी असली खेल बाकी है। 
अगर कोई चुप है तो इसका मतलब ये नहीं कि उसे
 बोलना नहीं आता !
 हो सकता है वो थप्पड़ मारने में यकीन रखता हो !!
Attitude जो कल था वो आज है,
जिंदगी ऐसे जियों जैसे बाप का राज है.

Also see : Top 100+ Depression Quotes in Hindi

Attitude जो कल था वो आज है,
जिंदगी ऐसे जियों जैसे बाप का राज है.
Attitude जो कल था वो आज है,
जिंदगी ऐसे जियों जैसे बाप का राज है.
हम न बदलेंगे वक़्त की रफ़्तार के साथ !
जब भी मिलेंगे अंदाज़ पुराना ही होगा !!
जिनमें अकेले चलने का हौसला होता है !
उनके पीछे एक दिन क़ाफ़िला होता है !

Also see : Motivational Quotes in Hindi

जो शौक सब पालते हैं, वो हम नहीं पालते
और जो शौक हम पालते हैं, वो सबके बस की बात नहीं
जो शौक सब पालते हैं, वो हम नहीं पालते
और जो शौक हम पालते हैं, वो सबके बस की बात नहीं
बेमतलब की दुनिया का किस्सा खतम,
अब जैसी दुनिया वैसे हम.
मुझे समझने के लिये !
आपका समझदार होना ज़रूरी है !!

Also see : Top 100+ Motivational Reality Life Quotes in Hindi

सही वक़्त पर करवा देंगे हदों को अहसास !
कुछ तालाब खुद को समन्दर समझ बैठे हैं !!
सही वक़्त पर करवा देंगे हदों को अहसास !
कुछ तालाब खुद को समन्दर समझ बैठे हैं !!
हमारी खामोशी की भी कोई वजह है,
सब्र रखिए, हमारा जवाब आपको तकलीफ देगा…!
जो जितना तुम्हारा है तुम भी उसके इतने ही रहो,
ज़्यादा दिल की गुलामी में इज़्ज़त की नीलामी हो जाती है।

Also see : Top 100+ Nature Quotes in Hindi

पैसा कमाओ मेरी जान,
फीलिंग की कद्र तो कोई वैसे भी नही करता…!
पैसा कमाओ मेरी जान,
फीलिंग की कद्र तो कोई वैसे भी नही करता…!
बढ़ती जिंदगी के साथ Problem  का आना तो Compulsory है, लेकिन Problem के साथ दुनिया की What लगा दे, ऐसा Attitude रखना भी Necessary है।
बेमतलब की दुनिया का किस्सा खतम,
अब जैसी दुनिया वैसे हम.

Also see : Congratulations Quotes in Hindi

इतना अमीर नहीं हूँ कि सब कुछ खरीद लूँ !
लेकिन इतना गरीब भी नहीं हूँ कि खुद बिक
जाऊं !!”
इतना अमीर नहीं हूँ कि सब कुछ खरीद लूँ !
लेकिन इतना गरीब भी नहीं हूँ कि खुद बिक
जाऊं !!"
मेरी नर्मी को मेरी कमज़ोरी मत समझना, मै सर झुकाकर चलता हूँ तो सिर्फ खुदा के डर से !!!
फेसबुक पर लड़किया जितना attitude दिखाती हैं,
न उससे ज्यादा खूबसूरत लड़किया तो
हमारे खेत में गेहू काटने आती है.

Also see : Top 100+ Farewell Quotes in Hindi

जब महसूस हो सारा शहर तुमसे जलने लगा !
समझ लेना तुम्हारा नाम चलने लगा !!”
जब महसूस हो सारा शहर तुमसे जलने लगा !
समझ लेना तुम्हारा नाम चलने लगा !!"
अक्सर जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन !
क्योंकि एक मुद्दत से मैंने न दोस्त बदले न मोहब्बत !!
एटीट्यूड उतना ही दिखाओ जितना तुम्हारी शक्ल पर सूट करें। 

Also see : Top 60+ Thoughts of The Day in Hindi

बोलने की आदत नहीं करके काबिलियत का सबूत दूँगा,
ख़िलाफ़ बोलते हैं जो आज मेरे कल मैं उनकी कह के लूँगा.
बोलने की आदत नहीं करके काबिलियत का सबूत दूँगा,
ख़िलाफ़ बोलते हैं जो आज मेरे कल मैं उनकी कह के लूँगा.
जीत हासिल करनी हो तो क़ाबिलियत बढ़ाओ !
क़िस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी मिला करती है !!
तमन्ना तेरे जिस्म की होती तो छीन लेते दुनिया से !
मोहब्बत तेरी रूह से की इसलिए मांगते हैं खुदा से !!

Also see : Top 100+ Motivational Quotes in hindi

इश्क़ की पतंगे उड़ाना छोड़ दी हमने वरना !
हर हसीना की छत पर हमारे ही धागे हुआ करते 
थे !!
इश्क़ की पतंगे उड़ाना छोड़ दी हमने वरना !
हर हसीना की छत पर हमारे ही धागे हुआ करते 
थे !!
अगर मैं औकात देखकर दोस्ती करता,
तो तुम मेरे आस पास भी नहीं होते.

Also see : Top 100+ Motivational Quotes in hindi

चाहे दुश्मन हो कितना भी पापी,
उसके लिए हम अकेले ही काफी !
चाहे दुश्मन हो कितना भी पापी,
उसके लिए हम अकेले ही काफी !
इसी बात से मेरी शोहरत का अंदाज़ा लगा लेना !
मुझे वो सलाम करते हैं जिन्हें तुम सलाम करते हो !!
यहाँ किसकी मजाल है जो छेड़े दिलेर को,
गर्दिश में तो कुत्ते भी घेर लेते हैं शेर को !

Also see : Top 50+ Happiness Quotes in Hindi

जैसा बाहर से दिखता हूं, वैसा ही अंदर से भी हूं चिकनी चुपड़ी बातें करके किसी को धोखा देना मेरी फितरत नहीं।  
जैसा बाहर से दिखता हूं, वैसा ही अंदर से भी हूं चिकनी चुपड़ी बातें करके किसी को धोखा देना मेरी फितरत नहीं।  
किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम,
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं.
“इस शहर की हवा तक हमारे खिलाफ  नहीं चल
सकती !
तो फिर दुश्मन की हैसियत ही क्या है !!”

Also see : Top 50+ Study Motivation Quotes in Hindi

अगर सब मेरे खिलाफ हैं
तो सबको हारना होगा…!
अगर सब मेरे खिलाफ हैं
तो सबको हारना होगा…!
पहचान तो सबसे है हमारी,
लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर है !!
अपने संघर्ष को अपना जुनून बना लो, जब तक वो तुम्हारी कहानी ना लिख दे। 

Also see : Top 50+ Psychology Quotes in Hindi

साला यही बात समझने में पूरी जिंदगी गुजार गई,
के मेरा सबके लिए अच्छा होना मेरे लिए अच्छा नहीं है…!
साला यही बात समझने में पूरी जिंदगी गुजार गई,
के मेरा सबके लिए अच्छा होना मेरे लिए अच्छा नहीं है…!
Leave A Reply
fantasy khiladi hindi
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index