इस दूनिया में हर एक इंसान की एक अलग पर्सनैलिटी होती है। किसी भी इंसान को देखकर हम उसके बारे में बहुत कुछ जान जाते है। आपकी  पर्सनैलिटी आपके बारे में काफी कुछ बड़ा देती है। वही असल जिन्दगी में आपके विचार आपकी  पर्सनैलिटी की पहचान बनते है। इसी कड़ी में हम भी आप सभी के लिए लेकर आये है Personality Quotes in Hindi इन Quotes को आप अपने Social Media एकाउंट्स पर Status के रूप में लगा सकते है। इन Personality Quotes in hindi को आप अपने Whatsapp Status पर लगाकर अपनी ही तरह दुसरो को भी काफी मोटीवेट कर सकते है। Personality Quotes in Hindi को पढ़कर दूसरे भी अपनी पर्सनालिटी में बदलाव ला सकते है।

आपकी सोच, आपकी स्टाइल
और आपका व्यवहार,
आपके व्यक्तित्व को दर्शाता है।
आपकी सोच, आपकी स्टाइल
और आपका व्यवहार,
आपके व्यक्तित्व को दर्शाता है।
व्यक्तित्व के डेवलपमेंट में एजुकेशन का काफी योगदान है, मगर ऐसी शिक्षा जो रोजगार न दे सके वह आपके व्यक्तित्व को मार देती है।
इंसान की पहचान उसके सोच से होती है उसके कपड़ों से नहीं।

Also see : Top 100+ Farewell Quotes in Hindi

किसी की नकल न करो,
बल्कि खुद पे भरोसा करो,
और खुद को सफल करो।
किसी की नकल न करो,
बल्कि खुद पे भरोसा करो,
और खुद को सफल करो।
जब अकेला चलने लगा तब समझ
में आया कि मैं भी किसी से कम नही
जो आपकी गलतियां बताता है, वह आपके व्यक्तित्व को बड़ा बनाता है।
चेहरे को नहीं अपने व्यक्तित्व और व्यवहार को खूबसूरत बनाओ,
बिना डरे और बिना रुके बस आगे बढ़ते जाओ।
चेहरे को नहीं अपने व्यक्तित्व और व्यवहार को खूबसूरत बनाओ,
बिना डरे और बिना रुके बस आगे बढ़ते जाओ।
हमेशा खुद को सबसे अनोखा समझे,
क्योंकि हर इंसान एक जैसा नहीं होता,
सबकी सोच, व्यवहार, व्यक्तित्व अलग होता है।
“हर अलग सोचने वाला व्यक्ति महान बनता है।”

Also see : Top 60+ Thoughts of The Day in Hindi

कोशिश कर, नाकामयाब होना बेहतर है,
कुछ न करके पछताने से।
कोशिश कर, नाकामयाब होना बेहतर है,
कुछ न करके पछताने से।
हर किसी की दोस्ती अलग होती है,
क्योंकि हर किसी का व्यक्तित्व अलग होता है।
हंसकर किसी को माफ कर देना आपके व्यक्तित्व की महानता है।
“जो सब के लिए काम करता है, वही दुनिया बदलने का साहस रखता है।”
"जो सब के लिए काम करता है, वही दुनिया बदलने का साहस रखता है।"
वो इंसान बनो जो चेहरे से नहीं दिल से खूबसूरत होता है।

Also see : Top 100+ Motivational Quotes in hindi

इंसान अच्छे कपड़ों से महान
नहीं होता उसकी अच्छी सोच
उसे महान बनाती है
“जो अपनी ज़िंदगी को समझता है, वही ज़िंदगी में जीत ता है।”
"जो अपनी ज़िंदगी को समझता है, वही ज़िंदगी में जीत ता है।"
खुद को इतना मजबूत बनाओ,
कि जिन्दगी के हर तूफान से लड़ जाओ।
जब अकेले-अकेले चलोगे,
तभी तो तुम आगे बढ़ोगे।

Also see : Top 50+ Happiness Quotes in Hindi

जब इंसान की जरूरत बदल जाती है
तब उसका आपसे बात करने का तरीका
भी बदल जाता है
जब इंसान की जरूरत बदल जाती है
तब उसका आपसे बात करने का तरीका
भी बदल जाता है
अगर हम अपनी क्षमता के अनुसार कर्म करें तो हम अपने आप को ही आश्चर्यचकित कर देंगे।
“जीतने के लिए दुनिया को नहीं अपने आप को समझना पड़ता है।”

Also see : Top 50+ Study Motivation Quotes in Hindi

स्वभाव ऐसा रखो कि तुम्हारे जाने के बाद भी सब तुम्हें याद करें।
स्वभाव ऐसा रखो कि तुम्हारे जाने के बाद भी सब तुम्हें याद करें।
विचार और व्यवहार मन के वो फूल हैं,
जो हमारे व्यक्तित्व को महका देते हैं।
किसी की मासूमियत और शालीनता को उसकी बेवकूफी न समझ लें,
यह उनका खूबसूरत व्यक्तित्व है, बस यही समझ लें।
मुस्कुराकर किसी को माफ़ कर देना
आपके व्यक्तित्व की महानता को दर्शाता है.
मुस्कुराकर किसी को माफ़ कर देना
आपके व्यक्तित्व की महानता को दर्शाता है.
जो जीवनभर सीखने की इच्छा रखता है,
वही जीवन में आगे जाने की क्षमता रखता है।
भीड़ का हिस्सा मत बनो, बल्कि
भीड़ से अलग हटकर कुछ करो।

Also see : Top 50+ Psychology Quotes in Hindi

“सिर्फ सोचने से कुछ नहीं बदलता, यहाँ करने से बदलता है।”
"सिर्फ सोचने से कुछ नहीं बदलता, यहाँ करने से बदलता है।"
सफाई देने में अपना वक़्त
बर्बाद मत करो लोग वही सुनते हैं
जो वो सुनना चाहते हैं||
भगवान ने हर किसी को एक जैसा नहीं बनाया,
क्योंकि हर कोई अपने में अनोखा है।
जिसकी सोच बड़ी होती है,
उसका व्यक्तित्व प्रभावशाली होता है।
जिसकी सोच बड़ी होती है,
उसका व्यक्तित्व प्रभावशाली होता है।
जो दूसरों का सम्मान करें,
ऐसे व्यक्ति का हर कोई सम्मान करे।
जीवन में सुंदरता से ज्यादा
व्यक्तित्व महत्वपूर्ण होता है,
लेकिन कल्पना व्यक्तित्व और सुंदरता
से ज्यादा महत्वपूर्ण होता है।

Also see : Top 100+ Heart Touching Life Quotes in Hindi

“एक दिन में आप कुछ नहीं बदल सकते, कुछ बदलने के लिए हर रोज़ कुछ न कुछ करना पड़ता है।”
"एक दिन में आप कुछ नहीं बदल सकते, कुछ बदलने के लिए हर रोज़ कुछ न कुछ करना पड़ता है।"
तमन्नाओं को काबू में रखो और अपनी सोच को बेकाबू होने दो
सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ो,
हर मुसीबत का डटकर सामना करो,
अपने रास्ते पर ध्यान केंद्रित करो,
और अपनी मंजिल को पा लो।
एक अच्छी पर्सनैलिटी खूबसूरत होने से ज्यादा अच्छी होती है। 
एक अच्छी पर्सनैलिटी खूबसूरत होने से ज्यादा अच्छी होती है। 
बड़े व्यक्तित्व वाले लोगों को,
कोई छोटा नजर नहीं आता है।
किसी व्यक्ति की सुंदरता अस्थायी होती है।
लेकिन व्यक्तित्व स्थायी होता है,
और हमेशा के लिए रहता है।

Also see : Top 100+ Self Respect Quotes In Hindi

खूबसूरती तो मुफ्त है, खर्च तो दिखावे के लिए करना होता है। 
खूबसूरती तो मुफ्त है, खर्च तो दिखावे के लिए करना होता है। 
अपने रिश्तों और पैसों कि कदर
एक समान करें क्योकि
दोनों कमाने मुश्किल है
लेकिन गंवाने आसान।
आप ख्याब देखने वालों में से नहीं, उसे पूरा करने वालों में से है।
जो इंसान सच सुनने की हिम्मत रखे,
वो व्यक्ति हमेशा उन्नति करे।
जो इंसान सच सुनने की हिम्मत रखे,
वो व्यक्ति हमेशा उन्नति करे।
छोटा हो या बड़ा सबका सम्मान करना
महान व्यक्तित्व की निशानी है.
उस व्यक्ति को कोई नहीं हरा सकता है, जिसकी जीतने की भूख काफी बड़ी हो। 

Also see : Top 100+ Heart Touching Inspirational Krishna Quotes in Hindi

जो मुस्कुराकर गलती माफ कर दे,
यह उसके व्यक्तित्व, उसके धैर्य को दर्शाता है।
जो मुस्कुराकर गलती माफ कर दे,
यह उसके व्यक्तित्व, उसके धैर्य को दर्शाता है।
हम आज भी शतरंज का खेल अकेले खेलते है।
क्यूंकि दोस्तों के खिलाफ चाल चलना,
हमारी फितरत में नहीं।
“अगर बदल जाओगे तो संभल जाओगे।”

Also see : Top 50+ Selfish Family Quotes in Hindi 

अगर ठान लोगे तो कुछ नया कर लोगे।
अगर ठान लोगे तो कुछ नया कर लोगे।
ज़िंदगी में खत्म कुछ नहीं होता बस शुरू करने का तरीका मालूम होना चाहिए।
Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.