दोस्तों इस दुनिया में हर किसी को मोटिवेशन की काफी जरुरत होती है। बिना मोटिवेशन से इस दुनिया में जीना काफी ज्यादा मुश्किल है।  आज की इस व्यस्त दुनिया में हर कोई अकेला है। कभी-कभी अकेलापन आपको मजबूत करता है और कभी अकेलापन आपको काफी परेशान कर देता है। इस तन्हाई के वक्त में आप अपने आप  को मोटीवेट करने के लिए  लोग कई feeling alone status पढ़ना पसंद करते है।  अपना अकेलापन दूर करने के लिए आप भी इस alone quotes को पढ़ सकते है और अपनी तन्हाई को चुटकियो में दूर कर सकते है।  

आप अपनी तन्हाई को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है।  इस पोस्ट में शामिल कई alone quotes को पढ़ सकते है और अपने Facebook , Instagram और whatsapp पर status के रूप में लगा सकते है। Alone Quotes Status को हर कोई काफी पसंद करता है। हमे उम्मीद है आप भी Alone Quotes Status को पढ़कर अपना मन हल्का कर लेंगे।

Motivational Alone Quotes in Hindi

अगर आपको हर किसी का साथ पसंद होता है, तो दुनिया के सबसे अकेले व्यक्ति आप है।
अगर आपको हर किसी का साथ पसंद होता है, तो दुनिया के सबसे अकेले व्यक्ति आप है।
अकेले पन की राहो पर वही व्यक्ति चलता हैं,
 जिसने इस दुनिया-दारी से सबक सीख लिया होता हैं
अकेले पन की राहो पर वही व्यक्ति चलता हैं,
 जिसने इस दुनिया-दारी से सबक सीख लिया होता हैं
अपनो ने अकेला इतना कर दिया,
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है।
अपनो ने अकेला इतना कर दिया,
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है।
कुछ लोग हमारी जिंदगी में,
सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं.
कुछ लोग हमारी जिंदगी में,
सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं.
आखिर कैसे भुला दे हम उन्हें !
मौत इंसानो को आती है यादों को नहीं.
आखिर कैसे भुला दे हम उन्हें !
मौत इंसानो को आती है यादों को नहीं.
अपनो ने अकेला इतना कर दिया,
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है।
तन्हा रातें कुछ इस तरह से डराने लगी मुझे,
मैं आज अपने पैरों की आहट से डर गया..!!
इंसान का अकेलापन हर किसी से नहीं, अपने ही जैसे किसी दूसरे का साथ पाकर खत्म होता है।
चाहे जितना भी, किसी को
अपना बना लो,
वो एक दिन आपको, गैर महसूस
करा ही देते हैं!
चाहे जितना भी किसी को अपना बना लो,
वो एक दिन आपको गैर महसूस करा ही देते हैं!
इंसान अकेलेपन का नहीं, किसी के साथ का शिकार बनता है।
अभी जरा वक़्त हैं उसको मुझे अजमाने दो,
वो रो-रोकर पुकारेगी मुझे बस मेरा वक़्त तो आने दो..!!
आपकी अच्छी आदतें ही आपके अकेलेपन की सच्ची साथी है।
मैं हर समय मुस्कुराता❤ हूं इसलिए किसी को पता नहीं चलता
मैं अंदर से कितना उदास ❤और अकेला हूँ।
मुझे गिरे हुए पत्तों ने
सिखाया है….
बोझ बन जाओगे तो
अपने भी गिरा देंगे।।।
दुआ करना दम भी उसी तरह निकले,
जिस तरह तेरे दिल से हम निकले.
टूट कर चाहा था तुम्हे,
और तोड़ कर रख दिया तुमने मुझे.
आप सबसे ज़्यादा अकेले तब होते है, जब आप किसी का साथ पाने की कोशिश में होते है।
मुझे लोगों को अपने जीवन में आने देने से नफरत है
क्योंकि वे हमेशा चले जाते हैं।
अगर मैं मर जाऊ तो…
रोना मत
ये सोचकर खुश हो जाना
कि जिन्दगी से एक
Tension चलागया।
मैने आज तक हर रिश्ते दिल
से और सच्चाई से निभाये हैं।
लेकिन मिला कुछ भी नहीं
आंसुओ के सिवा.
इंसान सिर्फ एक कारण से अकेला पड़ जाता हैं,
जब उसके अपने ही उसे गलत समझने लगते हैं..!!
गरीबी खुद के सिवा औरो पे ‪असरदार नहीं होती,
शायद इसलिए ‪‎भूखो की कोई सरकार नहीं होती..!!
अक्सर दो इंसान साथ आकर एक-दूसरे का अकेलापन नहीं, सिर्फ अपना-अपना अकेलापन दूर करना चाहते है।
अपनी आशा कभी न खोएं,
भले ही आप अकेले हों।
बदली नहीं हूँ मैं मेरी भी
कुछ कहानी है…
बुरी बन गई हूँ अपनों की
मेहरबानी है…!!
जो मेरे बिना खुश हैं,
मै उसे क्यों परेशान करू.!
एक बात हमेशा याद रखना,
दुनिया में तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे,
लेकिन उनमे तुम्हे हम नही मिलेंगे.
हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं,
पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं..!!
सच ये कड़वा है की अगर कोई आपके साथ है, तो वह आपकी कीमत लगा चूका है।
ख्वाब बोये थे ❤और अकेलापन काटा है
इस मोहब्बत में ❤यारों बहुत घाटा है
कई बार ये जिंदगी
ऐसे मोड़ पर लेकर खड़ा कर देती हैं
की अगर बातें बोल दी जाये
तो रिश्ते मर जाते हैं।
और अगर दिल में रख ली जाये
तो इंसान खुद मर जाता है…
अजब पहेलियाँ हैं हाथों की लकीरों में,
सफ़र ही सफ़र लिखा हैं हमसफ़र कोई नहीं..!!
अकेला वह नहीं जो अकेला दिख रहा है। अकेला वह है जो किसी के साथ रहकर अकेलापन महसूस कर रहा है।
वे आपकी❤ उपेक्षा करेंगे
जब तक ❤उन्हें आपकी आवश्यकता न हो।
आज इतना अकेला महसूस
किया खुद को….
जैसे लोग दफना के चले गए
हो…..।।
ना साथ है kisi का ना सहारा है कोई,
ना हम kisi के हैं ना हमारा है कोई.
स्टेशन जैसी हो गयी है ज़िन्दगी,
जहां लोग तो बहुत है,
पर अपना कोई नहीं.
तेरे पहलू मे जो वक्त हमने था गुजारा,
लाख कोशिशें की पर बहुत मुश्किल था उसे भुलाना..!!
दर्द जब हद से ज्यादा बढ़ जाए,
तो वो ख़ामोशी का रूप ले लेता है।
कुछ लोग❤ जीवन में आते हैं
सिर्फ अकेले ❤रहना सिखाने के लिए।
मैंने सबसे ज्यादा धोखा अपनी अच्छाई से खाया है, सामने वाले को वैसा ही मान लिया जैसा दिखा, लेकिन बाद में पता चला कि यहां लोग रावण से भी ज्यादा चेहरे लिए फिरते हैं !
आज फिर तेरी याद आयी,
जब बिन मौसम बारिश आयी.
अकेले जीना सीख जाता है,
इंसान जब उसे पता लग जाता है
की अब साथ देने वाला कोई नहीं है।
कितनी जल्दी दूर हो जाते हैं वो लोग,
जिन्हें हम जिंदगी समझ कर कभी खोना नहीं चाहते।
अगर आपका साथ हर किसी को पसंद आ जाता है, तो हो सकता है की आप एक उम्दा अभिनेता है।
दर्द दिलो के कम हो जाता है,
मैं और तुम अगर हम हो जाते हैं!
मैंने आज़ाद कर दिया…!
हर वो रिश्ता हर वो इंसान
जो सिर्फ अपने मतलब के
लिए मेरे साथ था..!”
आज तन्हा हुए तो अहसास हुआ !
कई घण्टे होते है एक दिन में.
आज तन्हा हुए तो अहसास हुआ !
कई घण्टे होते है एक दिन में.
मज़ा तब है रिश्ते में जब तू भी उतना ही डरे मुझे खोने से,
जितना मैं डरता हूँ तुम्हे खोने से..!!
आपके आस पास इंसानों का होना आपका अकेलापन दूर नहीं करता। यकीं नहीं होता तो भीड़ में चलकर देख लीजिए।
अकेले चलता❤ रहा कामियाबी की
मंजिलो तक❤ इसलिए शायद आज
इस मुकाम ❤तक पंहुचा हूँ।
कमाल है ना… आंखें तालाब नहीं है फिर भी भर आती हैं, और इंसान मौसम नहीं है फिर भी बदल जाता है!
मैंने आज तक हर रिश्ते दिल से और सच्चाई से निभाये हैं,
लेकिन मिला कुछ भी नहीं आंसुओ के सिवा।
अकेलापन आपस में बात करने से नहीं, एक दूसरे की बात सुनने से ही दूर होती है।
अब ना किसी का दिल दुखायेंगे
अब ना किसी पर हक़ जताएंगे
अब यूही खामीश रहकर
ये दी पल की जिंदगी बिताएंगे।
एक बात बोलू… कभी किसी से बात करने की आदत मत डालना, क्योंकि जब वो बात करना छोड़ देता है तो जीना मुश्किल हो जाता है
वक्त लगेगा लेकिन संभल जाऊँगा,
ठोकर से गिरा हूँ अपनी नज़रों से नहीं.
मैं कागज की कश्ती ठहरा,
अब बारिश देखूं या रास्ता.
जिन्हें प्यार नहीं रुलाता,
उन्हें प्यार की निशानिया रुला देती है..!!
आपको खुद के अकेले होने का उतना गम नहीं होता, जितना किसी को किसी के साथ देख कर होता है।
सपने को पाने❤ के लिए समझदार
नहीं पागल❤ बनना पड़ता है।
बदली नहीं हूँ मैं मेरी भी कुछ कहानी है,
बुरी बन गई हूँ अपनों की मेहरबानी है…!!
अगर बेवफा होते तो भीड़ में होते,
वफादार हैं इसलिए अकेले हैं.
काश कोई मेरा भी होता 
जो कहता मत रोया कर,
तेरे रोने से मुझे भी तकलीफ होती है॥
ज़्यादातर लोग इसलिए❤ सफल नहीं हो पाते,
क्योकि वो दूसरो की ❤बातो पर ज्यादा ध्यान देते है
किसी का साथ भी अकेलापन दे कर जाता है।
तकलीफ तो जिंदगी देती हैं,
मौत को तो लोग युही बदनाम करते हैं..!!
वो दिन नहीं वो रात नहीं
वो पहले जैसे जज़्बात नहीं,
होने को तो हो जाती है बात अब भी
मगर इन बातों में वो बात नहीं.
तकलीफ अकेलेपन से नहीं,
अंदर के शोर से हैं.
अकेले ही गुज़रती❤ है ज़िन्दगी,
लोग तसल्लियाँ तो ❤देते है पर साथ नहीं।
दूरियां तो बहुत है बीच हमारे पर,
तेरे जैसे कोई करीब भी नहीं मेरे..!!
जब भी आंखें बंद होती है,
कसम से तू ही मेरी रूह के करीब होता है..!!
जो मेरे बिना खुश हैं,
मै उसे क्यों परेशान करू.!
अकेले रहकर जिसे अकेलेपन का एहसास ना हो, उसने अपने भीतर खुद को ढूंढ लिया है।
आप खुद को भी अपने लायक नहीं समझते, तभी तो खुद को अकेला पाते है।
तुम्हारा साथ ही ❤तुम्हारा साथी हैं,
और अब कुछ ❤करने की बारी तुम्हारी हैं।
जो लोग अंदर❤ से मर जाते हैं,
वो लोग दूसरों ❤को जीना सिखाते हैं.
तुमने समझा ही नहीं कभी और न समझना चाहा,
हम चाहते ही क्या थे तुमसे तुम्हारे सिवा..!!
अगर एक नज़रिये से देखें तो हर एक इंसान अकेला ही है। जो साथ दिखते है वो दरअसल समझौता कर चुके है।
जो मेरे बिना❤ खुश हैं,
मै उसे क्यों❤ परेशान करू.!
हर वक्त ऑनलाइन रहने
वाले लोग असल जिंदगी में
बहुत अकेले होते है…
कुछ हो न हो सभी को ज़िन्दगी में
एक बार सच्चा प्यार जरूर होता है,
और वो कभी पूरा नहीं होता..!!
अकेले रहना इतना भी मुश्किल नहीं है। कभी भीड़ से निकल कर उस भीड़ को जरा देखिये तो सही।
अकेलापन कोई बीमारी नहीं बल्कि मन की सर्वश्रेष्ठ अवस्था है II
तन्हा रातें कुछ इस तरह से डराने लगी मुझे,
मैं आज अपने पैरों की आहट से डर गया
हुआ तो कुछ भी नहीं,
बस थोड़े से ख्वाब टूटे हैं,
और थोड़े से लोग बिछड़े हैं.
गौर से देखेंगे अगर तो सबको आप अकेला ही पाएंगे, जरूरतों के बंधन में बंधे एक-दूसरे के पीछे भाग रहे है बस।
अकेले रहने की ज़रूरत पड़ जाना बीमार पड़ जाना है, पर इसकी आदत लग जाना सभी अनचाही बीमारियों का इलाज हो जाना होता है II
खामोशी को चुना है
क्योंकि बहुत कुछ सुना है।
मैंने
कई बार ये जिंदगी ऐसे मोड़ पर लेकर खड़ा कर देती हैं,
की अगर बातें बोल दी जाये तो रिश्ते मर जाते हैं,
और अगर दिल में रख ली जाये तो इंसान खुद मर जाता है।
अकेलेपन की दो ही स्थितियां है – दुनियां से परेशां हुआ इंसान, या तो खुद में संपूर्ण हुआ इंसान II
नफ़रत तो नहीं है
पर अब किसी से बात करने का
दिल नहीं करता….
रात खामोश सी चुपचाप हैं,
शोर तेरी यादों का बेहिसाब हैं.
खामोशी को चुना है
क्योंकि बहुत कुछ सुना है मैंने.
अकेलापन वो नहीं कहलाता जब इंसान खुद को संसार से सकुचित कर ले, अकेलापन वो स्थिति है जब इंसान खुद में पूर्ण महसूस करें II

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index