साउथ अफ्रीका बनाम भारत के बिच टी20i सीरीज को लेकर काफी जबरदस्त बज बन चूका है। टी20i वर्ल्डकप से पहले भारत और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों के लिए यह सीरीज बहुत महत्वपूर्ण रहने वाली है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम ने अपने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। वही साउथ अफ्रीका की टीम भी वर्ल्डकप से पहले अपने सभी खिलाड़ियों को टेस्ट जरूर करना चाहेगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था।  जिसके चलते भारत और साउथ अफ्रीका के बिच ये मैच काफी महत्वपूर्ण रहने है। 12 दिसंबर को St George’s Park, Gqeberha स्टेडियम में यह दूसरा टी20i मुकाबला खेला जाएगा।  तो चलिए आपको बताते है आखिर कैसा है St George’s Park, Gqeberha की इस पिच का मिजाज। 

कैसे खेलती है St George’s Park, Gqeberha की पिच ? 

  • साउथ अफ्रीका के इस मैदान पर तेज़ गेंदबाज़ो को काफी मदद मिलती है। 
  • तेज गेंदबाज को पिच से नई गेंद से मदद मिलती है, वही गेंद पुरानी होने के बाद स्पिनर्स के लिए इस पिच में खूब मदद रहती है।
  • इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं है। तेज़ गेंदबाज़ यहां बल्लेबाजों को काफी परेशान करते है।
  • टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को इस मैदान पर फायदा मिल सकता है।

India vs South Africa T20i Head to Head

Matches Played 24
India Won 13
South Africa10
Tied 0
No Result 1

Also see: वर्ल्ड कप में इंडिया का अगला मैच कब है? जानिए कहां और कैसे देख सकेंगे लाइव

St George’s Park, Gqeberha

पिच रिपोर्टSt George’s Park, Gqeberha
स्थलक्रिकेट स्टेडियम
पिच का मिजाज तेज गेंदबाज और स्पिनर्स को मदद 
गेंद का प्रकारतेज गेंदबाजो का दबदबा 
बल्लेबाजों के लिएपहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को मदद 
स्पिनरों के लिएहर तरह के स्पिनर्स को मदद 
सामान्य स्कोरिंग पिचपहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए फायदेमंद
पिच का स्थितिदूसरी पारी में पिच टूट जाती है. 
अन्य विशेषताएँगेंदबाजों के लिए मददगार

साउथ अफ्रीका क्रिकेट के लिए George’s Park, Gqeberha का मैदान काफी महत्वपूर्ण रहा है । यह साउथ अफ्रीका के सबसे पुराने मैदानों में से एक है। इस मैदान पर पहला इंटरनेशनल टेस्ट मैच 1889 में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बिच खेला गया था। वही इस मैदान पर December 16, 2007 को पहला टी20i मुकाबला खेला गया था। 

भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्या है कमजोरी ?

भारत :- सूर्यकुमार यादव को हाल ही में भारतीय टीम की कप्तानी करने का मौका मिला है और अफ्रीका जैसी जगह पर सूर्या के पास बल्लेबाजी का बिलकुल भी अनुभव नहीं है। वही भारत एक युवा टीम के साथ इस सीरीज में खेलने उतरा है जिसके चलते अफ्रीका की तेज़ पिचों पर भारत की टीम संघर्ष कर सकती है।

दक्षिण अफ्रीका :- दक्षिण अफ्रीका की टीम में भी कई युवा खिलाड़ी नज़र आने वाले है। इस मैदान पर भारत की स्पिन गेंदबाज़ी के सामने साउथ अफ्रीका की टीम संघर्ष कर सकती है। हालांकि साउथ अफ्रीका की टीम को होम एडवांटेज तो लेकिन टी20 क्रिकेट में भारत की टीम साउथ अफ्रीका पर काफी हावी नज़र आती है।

मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार है . 

दक्षिण अफ्रीका :-  एडेन मार्कराम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीत्ज़के, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, गेराल्ड कोएट्जी, नांद्रे बर्गर, तबरेज़ शम्सी, ओटनील बार्टमैन, मार्को जानसन, डोनोवन फरेरा, लिज़ाद विलियम्स ।

भारत– सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, इशान किशन, मुकेश कुमार, वाशिंगटन सुंदर, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा ,कुलदीप यादव ।

कहा से देख सकेंगे भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका का मैच ?

Date and Time:मंगलवार, Dec 12, 2023, 08:30PM IST
Venue:St George’s Park, Gqeberha
Live Streaming:Disney+ Hotstar (Free for Mobile Users)
Broadcast:Star Sports / (Hindi, English)

Fantasy Khiladi Prediction

इस मैदान पर जो भी टीम पहले बल्लेबाजी करेगी उस टीम को काफी फायदा मिल सकता है। इस मैदान पर तेज़ गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिन गेंदबाज़ो के लिए भी काफी मदद है। जिसके चलते दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस मैच में अफ्रीका की टीम भारत पर हावी हो सकती है और अफ्रीका इस टी20i मुकाबले में जीत दर्ज कर सकती है।

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index