Heart Touching Quotes पढ़ना हर किसी को काफी ज्यादा पसंद है। जब आपका मन काफी रोमांटिक या  फिर आप काफी दुखी हो या आपका मन उदास हो तो आप Heart Touching Quotes पढ़ना काफी पसंद करते है। Heart Touching Quotes पढ़कर आपका मन ऊर्जा से भर जाएगा।  इन शानदार Heart Touching Quotes life Status को अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर के आप अपने दिल का हाल बया कर सकते है।  

आप अपने Facebook और Instagram Heart Touching Quotes को शेयर कर अपने किसी ख़ास से अपनी फीलिंग जाहिर कर सकते है। Whatsapp Status पर आप Heart Touching life Quotes शेयर कर सकते है।  जो बाते आप अपने शब्दों से बया नहीं कर सकते उन्हें आप Heart Touching Life quotes in hindi शेयर करके अपन हाल ए दिल बया कर सकते है।  

Heart Touching Life Quotes in Hindi

यदि आप चीजों को देखने का तरीका बदलते हैं, तो आप जिन चीजों को देखते हैं वे बदल जाती हैं
यदि आप चीजों को देखने का तरीका बदलते हैं, तो आप जिन चीजों को देखते हैं वे बदल जाती हैं
आप अगर अपने मुसीबतों का सामना नहीं कर सकते है, तो आप अपने जीवन में कुछ बड़ा नहीं कर पाएंगे।
हर दिल में दर्द होता है,
कुछ लोग अपनी आंखों में छुपा लेते हैं,
और कुछ लोग अपने मुस्कान में।

Also see : Top 100+ Motivational Quotes in hindi

हर एक लिखी हुई बात को हर एक पढ़ने वाला नहीं समझ सकता,
“क्योंकि” लिखने वाला “भावनाएं” लिखता है
और लोग केवल “शब्द” पढ़ते हैं।
हर एक लिखी हुई बात को हर एक पढ़ने वाला नहीं समझ सकता,
“क्योंकि” लिखने वाला “भावनाएं” लिखता है
और लोग केवल “शब्द” पढ़ते हैं।
अरे! मुझे मत बताइए
ठोकर का मतलब साहब,
मैं एक अरसे तक
पत्थर रहा हूँ।
मेरे होठों की मेरी आँखों से एक पल नही बनती, लब मुस्कुराने को कहते हैं तो आँखे नम हो जाती है।

Also see : Top 50+ Happiness Quotes in Hindi

जितनी पुरानी होती जाती है उतनी ही खास होती है, ये इश्क़ है जनाब ये बस बेहिसाब होती है।
जितनी पुरानी होती जाती है उतनी ही खास होती है, ये इश्क़ है जनाब ये बस बेहिसाब होती है।
दिल के रिश्ते तो किस्मत से मिलते है,
वरना मुलाकात तो हज़ारो से होती है।
आता है अगर कभी दिन ऐसा कि हम साथ नहीं रह सकते तो,
जगह दे देना दिल  में अपने तुम्हारी आत्मा में मैं वास करूँगा।

Also see : Top 50+ Study Motivation Quotes in Hindi

सच कहूँ तो मुझे एहसान बुरा लगता है,
जुल्म सहता हुआ इंसान बुरा लगता है,
कितनी मसरुक हो गयी है ये दुनिया,
एक दिन ठहरे तो मेहमान बुरा लगता है।
सच कहूँ तो मुझे एहसान बुरा लगता है,
जुल्म सहता हुआ इंसान बुरा लगता है,
कितनी मसरुक हो गयी है ये दुनिया,
एक दिन ठहरे तो मेहमान बुरा लगता है।
प्यार तो किस्मत से मिलता है,
किसी के लिए रोने से
कोई अपना नहीं बनजाता।
आप अपने जीवन में जब तक कमाओ, जब तक महंगी चीजे सस्ती न लगने लगे।

Also see : Top 50+ Psychology Quotes in Hindi

वो कहता था की मुस्कान बेहद खास है तुम्हारी, सच ही कहता होगा इसीलिए साथ ले गया II
वो कहता था की मुस्कान बेहद खास है तुम्हारी, सच ही कहता होगा इसीलिए साथ ले गया II
ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं,
बस वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो !!
कैसे हो पायेगी
अच्छे इंसान की पहचान,
दोनो ही नकली हो गए है
आँसू और मुस्कान।

Also see : Top 100+ Heart Touching Life Quotes in Hindi

कमाल की साजिश हो रही थी खिलाफ हमारे, वो दुश्मनों संग मिल कर बन रहे थे ख़ास हमारे।
कमाल की साजिश हो रही थी खिलाफ हमारे, वो दुश्मनों संग मिल कर बन रहे थे ख़ास हमारे।
अगर आज कल तुम्हें ज्यादा हिचकियाँ आ रही है, तो समझ लेना हमने याद किया है।
विश्वास दुनिया का सबसे कीमती चीज है,
इसे कमाने यह पूरे साल लग जाते हैं,
पर इसे खोने में कुछ वक्त सिर्फ काफी होता है।

Also see : Top 100+ Self Respect Quotes In Hindi

ज़िन्दगी में कुछ गम जरुरी है
वर्ना खुदा को कौन याद करता,
मिलता नसीब चाहने से तो
खुदा से फरियाद कौन करता,
होता सुकून हर निगाह में तो
खुदा का दीदार कौन करता।
देखी है दरार आज मैंने आइने में,
पता नहीं शीशा टूटा था या मै।
देखी है दरार आज मैंने आइने में,
पता नहीं शीशा टूटा था या मै।
उम्र बीत जाती है बाप की बेटे के लिए और बड़ा होते ही बेटा कहता है अब मैं अपने लिए जीना चाहता हूँ।
बिछड़ जाएँगे हम दोनों ज़मीं पर,
ये उसने आसमाँ पर लिख दिया है।

Also see : Top 100+ Heart Touching Inspirational Krishna Quotes in Hindi

मेहनत के इतने करीब हो जाओ , कि मंज़िल आपसे फिर दूर ना रह पाए।
मेहनत के इतने करीब हो जाओ , कि मंज़िल आपसे फिर दूर ना रह पाए।
अब हमदर्दी बेवजह है, दिल टूटने के बाद, हमें ही खैरात दे रहे है, हमें लूटने के बाद।
लोग आपके बारे में अच्छा सुनने पर शक करते हैं
और बुरा सुनने पर तुरंत यकीन कर लेते हैं।

Also see : Top 50+ Selfish Family Quotes in Hindi

हाथ में उसको कलम का आना अच्छा लगता है,
उसको भी स्कूल को जाना अच्छा लगता है,
बड़ा कर दिया मजबूरी ने वक्त से पहले वरना
सर पर किसको बोझ उठाना अच्छा लगता है ।
हाथ में उसको कलम का आना अच्छा लगता है,
उसको भी स्कूल को जाना अच्छा लगता है,
बड़ा कर दिया मजबूरी ने वक्त से पहले वरना
सर पर किसको बोझ उठाना अच्छा लगता है ।
अफ़सोस ये नहीं की
वो दिल तोड़कर चले गए,
अफ़सोस ये है की उनपर
खुदसे भी ज्यादा ऐतबार किया।
ठुकरा दिया जिन्होंने मुझे मेरे वक्त को लेकर, ऐसा वक्त लाऊंगा की मिलेंगे मुझसे वो लोग थोड़ा वक्त लेकर।

Also see : Top 50+ Women Empowerment Quotes in Hindi

जहाँ दुसरो को समझना मुश्किल हो जाए, वहाँ खुद को समझना ज्यादा बेहतर होता है।
जहाँ दुसरो को समझना मुश्किल हो जाए, वहाँ खुद को समझना ज्यादा बेहतर होता है।
बहुत खास थे कभी नजरों में किसी के हम भी,
मगर नजरों के तकाजे बदलने में देर कहाँ लगती !
जब कभी मेरा मन उदास होता है,
तब तेरा चेहरा आसपास होता है।
तब मिलता है सुकून और विश्वास,
मां! तेरे आशीर्वाद का अहसास होता है।

Also see : Top 50+ Motivational Alone Quotes in Hindi

ये दूरियों का भी
अपना अलग अंदाज़ है,
यही बताती है की ये
नजदीकियां भी कितनी खास है।
ये दूरियों का भी
अपना अलग अंदाज़ है,
यही बताती है की ये
नजदीकियां भी कितनी खास है।
खुद को मजबूत करने का असल मजा भी तब है, जब सारी दुनिया मिलकर आपको कमजोर करने में लगी हो।
आज मैं फिर अच्छी अदाकारी करते पकड़ा गया, दिल में दर्द था और अपनों के सामने पकड़ा गया।

Also see : Heart Touching Emotional Quotes in Hindi

इंसान घर बदलता है,
रिश्ते बदलता है, दोस्त बदलता है,
फिर भी परेशान क्यों रहता है,
क्योंकी वो खुद को नहीं बदलता।
जो था तुझ पर, तेरी बातों पर,
अब किसी और पर नहीं होता।
इस कदर टूटा हूं तेरे इश्क में,
की अब तो यकीन पर भी यकीन नहीं होता।

Also see : Top 50+ Struggle Motivational Quotes in Hindi

बुरे लोग अगर सिर्फ समझने से समझ जाते, तो बांसुरी वाला कभी भी महाभारत नहीं होने देता।
बुरे लोग अगर सिर्फ समझने से समझ जाते, तो बांसुरी वाला कभी भी महाभारत नहीं होने देता।
जान बुझ के जो पिया, उस जहर का नाम इश्क़ है।
जख्म वही है जो छुपा लिया जाए,
जो बता दिया जाए वो तमाशा बन जाता है।

Also see : UPSC Motivational Quotes in Hindi

टूटे हुए सपनो और छुटे हुए अपनों ने मार दिया,
वरना ख़ुशी खुद हमसे मुस्कुराना ? सिखने आया करती थी।
टूटे हुए सपनो और छुटे हुए अपनों ने मार दिया,
वरना ख़ुशी खुद हमसे मुस्कुराना ? सिखने आया करती थी।
किसी के साथ रहना है तो
दिल से रहो मज़बूरी से नहीं।
ज़िंदगी का व्यापारी वो है जो अपनी ज़िंदगी अपने आप पर अपनी ज़िंदगी खर्च करते है।

Also see : Top 50 Motivational Love Quotes in Hindi

जिन्हें मालूम है कि अकेलापन क्या होता है,
वो लोग हमेशा दूसरों के लिए हाज़िर रहते है।
जिन्हें मालूम है कि अकेलापन क्या होता है,
वो लोग हमेशा दूसरों के लिए हाज़िर रहते है।
दुनिया के बड़े से बड़े साइंटिस्ट ये ढूँढ रहे है की मंगल ग्रह पर जीवन है या नहीं ,
पर आदमी ये नहीं ढूँढ रहा कि जीवन में मंगल है या नही।
अगर मन में ठान लिया तो आधी जीत हो गई।

Also see : Top 50+ Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi

पीठ पीछे बात करने वालों की चिंता मत कीजिये क्योंकि, परछाई कभी शरीर से जीत नहीं सकती।
पीठ पीछे बात करने वालों की चिंता मत कीजिये क्योंकि, परछाई कभी शरीर से जीत नहीं सकती।
तरफ़दारों को नहीं मददगारों को अपना दोस्त बनाइए।
घाव से नहीं बल्कि लोगों के लगाव से डर लगता है II

Also see : Top 60+ Thoughts of The Day in Hindi

मेरा हाथ थाम लो बस इतना ही काफी है,
फिर ख़ुशी मिले या गम ये मेरा नसीब है
मेरा हाथ थाम लो बस इतना ही काफी है,
फिर ख़ुशी मिले या गम ये मेरा नसीब है
कुछ रिश्तों के नाम नहीं होते, कुछ रिश्ते नाम के ही होते हैं।
जब से लोगों ने लोगों को भूलना सिखाया, तब से हमने भी किसी को याद नहीं किया है।
दिल नाराज नही था मेरा पर तुमने,
मुंह फेर लिया था हमे देखने से !
दिल नाराज नही था मेरा पर तुमने,
मुंह फेर लिया था हमे देखने से !
लोग अब मोहब्बत नहीं,
मोहब्बतें करने लगे हैं।
कड़वा है मगर सच है जनाब अपने कब पराए, और पराए अपने कब बन जाते है पता ही नहीं लगता।
वास्तविकता का सामना वैसा ही करें जैसा वह है, न कि जैसा वह था या जैसा आप चाहते हैं।
वास्तविकता का सामना वैसा ही करें जैसा वह है, न कि जैसा वह था या जैसा आप चाहते हैं।
अपने आप से एक सौदा किया की अब बस लोगों से सौदा ही करना है।
ये नामुमकिन है कोई मिल जाए तुम जैसा,
पर इतना आसान ये भी नहीं, तुम ढूंढ लो हम जैसा।
लोग आपके बारे में अच्छा सुनने पर शक करते हैं
और बुरा सुनने पर तुरंत यकीन कर लेते हैं।
लोग आपके बारे में अच्छा सुनने पर शक करते हैं
और बुरा सुनने पर तुरंत यकीन कर लेते हैं।
इश्क में मौत का अहसास किया है,
और वो पूछते हैं
मोहब्बत में क्या खास किया है।
फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर मे,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना,
कि कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में।
आज कल अखबार छप के नहीं बिक ते, बल्कि बिक के छपते है I
आज कल अखबार छप के नहीं बिक ते, बल्कि बिक के छपते है I
ये नामुमकिन है कोई मिल जाए तुम जैसा,
पर इतना आसान ये भी नहीं, तुम ढूंढ लो हम जैसा।
कुछ वक़्त ज़िन्दगी के
जो वक़्त से पहले खर्च हो गए।
सच है पर कड़वा है तुम रिश्ते चाहे कितने ही अच्छे से निभा लो पर सब के सगे नहीं बन सकते।
सच है पर कड़वा है तुम रिश्ते चाहे कितने ही अच्छे से निभा लो पर सब के सगे नहीं बन सकते।
फुर्सत कहाँ होती है उन्हें जो अपने लिए काम करते है।
बिछड़ कर आप से हमको ख़ुशी अच्छी नहीं लगती,
?लबों पर ये बनावट की हँसी ?अच्छी नहीं लगती,
कभी तो खूब लगती थी मगर ये सोचते हैं हम,
कि मुझको क्यों मेरी ये ज़िन्दगी अच्छी नहीं लगती।
काश फुरसत में किसी को ख्याल आ जाए,
की कोई याद करता है
उन्हें फरिश्ता समझकर।
इंटेलीजेंट वह नहीं होते, जो स्कूल में टॉप करते हैं, इंटेलिजेंट वह होते हैं, जो लाइफ में टॉप करते हैं।
इंटेलीजेंट वह नहीं होते, जो स्कूल में टॉप करते हैं, इंटेलिजेंट वह होते हैं, जो लाइफ में टॉप करते हैं।
आजकल दुनिया में आबाद होने से पहले बर्बाद होना पड़ता है।
प्यार कभी किसी से इसलिए मत करो की आप उसे कंट्रोल कर सको,
इसलिए करो की आप उसे दुनिया की हर फ़्रीडम दे सको।
सीने में जो दब गए हैं,
वो ज़ज्बात क्या कहें,
ख़ुद ही समज लीजिए,
हर बात क्या कहें।
मेहनत करना आपका काम, बाकी सब ऊपर वाले के नाम।
मेहनत करना आपका काम, बाकी सब ऊपर वाले के नाम।
प्यार करने से पहले पैसा कमा लेना यारों,
क्योंकि गरीब का प्यार अक्सर चौराहे पर नीलाम होता है।
अब फर्क नहीं पड़ता
किसी के धोखा देने से,
क्योंकि अब देखना तो ये है की
साथ निभाता कौन है।
याद रखना अच्छे वक्त को देखने के लिए, बुरे वक्त को भी झेलना पड़ता है।
याद रखना अच्छे वक्त को देखaने के लिए, बुरे वक्त को भी झेलना पड़ता है।
इतना भी आसान नहीं होता,
अपनी ज़िन्दगी जी पाना,
बहुत लोगो को खटकने लगते है,
जब हम खुद को जीने लगते है।
कभी ये मत सोचिए कि आप अकेले हो, बल्कि ये सोचिए कि आप अकेले ही काफी हो।
मुझे छोड़कर वो खुश ?है,
तो शिकायत कैसी
अब मैं उन्हे खुश? भी ना देखूं तो मोहब्बत कैसी।
मुझे छोड़कर वो खुश ?है,
तो शिकायत कैसी
अब मैं उन्हे खुश? भी ना देखूं तो मोहब्बत कैसी।
उसने पूछा मेरे बिना रह लोगे,
सांस रुक गई
और उन्हें लगा हम सोच रहे हैं।
वो खूबसूरत दिन जब दोस्तों के संग बैठा करते थे, खुशियां ज्यादा और गम कम बांटा करते थे।
ज़रा संभाल कर रखा कीजिए अपने ज़ख्मों को, आज कल लोग मरहम और महरूम में फ़र्क़ नहीं करते।
ज़रा संभाल कर रखा कीजिए अपने ज़ख्मों को, आज कल लोग मरहम और महरूम में फ़र्क़ नहीं करते।
दुनिया में रहने की सबसे महफूज़ जगह किसी का दिल होता है।
पूरी उम्र सीख न सके जो किताबे ?पढ़कर,
करीब से कुछ चेहरे पड़े तो न जाने कितने सबक सीख लिए।
जरा सा भी दूर जाऊँ
तो फरियाद करते हैं,
बहुत अच्छा लगता है
जब अपने याद करते हैं।
कुछ लोग अक्सर मुझे बुरा समझते हैं, मुझे बुरा नहीं लगता क्योंकि वो उतना ही समझते हैं जितनी उनमें समझ है।
कुछ लोग अक्सर मुझे बुरा समझते हैं, मुझे बुरा नहीं लगता क्योंकि वो उतना ही समझते हैं जितनी उनमें समझ है।
अब जा रहा फिर से, जब जरूरत पड़े तो मुझे पुकार लेना।
कोई किसी का नही होता,
जब दिल भर जाता है,
तो लोग याद करना भी भूल जाते हैं।
अपनी कमजोरियां उन्ही लोगों को बताइये,
जो हर हाल में आपके साथ मजबूती से खड़े होना जानते है”
” क्यूँकि रिश्तों में विश्वास,
और मोबाईल में नेटवर्क ना हो,
तो लोग Game खेलना शुरू कर देते हैं।
जरा सा भी दूर जाऊँ
तो फरियाद करते हैं,
बहुत अच्छा लगता है
जब अपने याद करते हैं।
जीवन के रास्ते पर आपको अकेले ही चलना होगा ना कोई परिवार ना कोई दोस्त, बस आप और आपकी हिम्मत।
माँ-बाप के दिल में औलाद के लिए प्यार ही इतना होता है की वो बच्चे की गलतियों का क़सूर भी अपनी परवरिश को देते हैं।
ये मेरा इश्क है इसे झूठा ना कहो हाँ, एकतरफा कहने का हक है तुम्हें।
ये मेरा इश्क है इसे झूठा ना कहो हाँ, एकतरफा कहने का हक है तुम्हें।
खुबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते,
अच्छे लोग हमेशा खूबसूरत नहीं होते
कोई कितना ही खुश मिजाज क्यों न हो,
रुला देती है किसी की कमी कभी कभी !
दुश्मनों ने जो दुश्मनी की है,
दोस्तों ने भी क्या कमी की है।
दर्द की भी अपनी एक अदा है,
वो भी सहने? वालों पर ही फिदा है।
एक गलती रोज़ कर रहे है हम,
जो हम्हे मिलेगा ही नहीं,
उसी पर मर रहे है हम।
ज़िन्दगी में जख्म कभी नहीं भरते बस दर्द सहने की आदत पड़ जाती है।
ज़िन्दगी में जख्म कभी नहीं भरते बस दर्द सहने की आदत पड़ जाती है।
मेरे जनाज़े के साथ चलते हुए खुद को कोस रहे थे, वो गलती मेरी थी जो तुम्हें जाने दिया।
कैसे भरोसा करू गैरों के प्यार पर,
यहाँ अपने ही मजा लेते हैं
अपनों की हार पर।
जिन्हें मालूम है कि अकेलापन क्या होता है,
वो लोग हमेशा दूसरों के लिए हाज़िर रहते है।
जिन्हें मालूम है कि अकेलापन क्या होता है,
वो लोग हमेशा दूसरों के लिए हाज़िर रहते है।
Leave A Reply
fantasy khiladi hindi
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index