दोस्तों आज के वक्त में हर एक इंसान काफी ज्यादा दुखी नज़र आता है।  हर इंसान किसी ना किसी परेशानी से घिरा हुआ है।  जो इंसान आपके बगल में बैठकर मुस्कुरा रहा है, हो सकता वो किसी डिप्रेशन में हो।  आज के वक्त में डिप्रेशन एक आम बात बन चुकी है।  डिप्रेशन के चलते कई लोग इस दुनिया को अलविदा कह चुके है। लेकिन दोस्तों इस तरह के कदम उठाने से आपको हमेशा बचना है। आप मानकर चलिए सुख-दुःख इस दुनिया का सबसे बड़ा सत्य है। इसी लिए आपको सदैव मुस्कुराना है और आगे बढ़ते जाना है।   

इसी कड़ी में आज हम आपके लिए कुछ Depression quotes in Hindi लेकर आये है जिसको पढ़कर आप जिंदगी में आगे बढ़ेंगे और आपको Depression से आराम मिलेगा। हमारे Depression Quotes आपको जिंदगी की सचाई से रूबरू करवायेंगे। आप इन Depression Quotes को अपने सोशल मीडिया अकाउंट Status की तरह लगा कर अपना सूरत-ए-हाल बयां कर सकते है।

Best Depression Quotes in Hindi

चिंता न करो, अपना बेहतर दो, मुश्किल समय है यह लेकिन,
खुद को शांत करो और इस मुश्किल समय को बीत जाने दो।
चिंता न करो, अपना बेहतर दो, मुश्किल समय है यह लेकिन,
खुद को शांत करो और इस मुश्किल समय को बीत जाने दो।
जब तक वो हो नहीं जाता तब तक वो असम्भव लगता है।
जब आप किसी बात को जरूरत से ज्यादा #महत्व देने लगते हैं, 
तब हीं Depression आप पर आक्रमण करता है।
जब कोई न हो, तो खुद को बहला लो,
चिंता के अंधेरों पर उजियारा फैला लो।
जब कोई न हो, तो खुद को बहला लो,
चिंता के अंधेरों पर उजियारा फैला लो।
जब कोई नहीं था खुद ने ही खुद को सहलाया
बस यूँ समझ लो
अंधियारों ने ही उजियारा फैलाया..!!
एक बार आप उम्मीद का चुनाव कर लें, फिर कुछ भी संभव है.
ख़ुद से ख़ुद को संभालना सीखिए , क्योंकि कोई नहीं दिखेगा जब ज़रूरत पड़ेगी।
ख़ुद से ख़ुद को संभालना सीखिए , क्योंकि कोई नहीं दिखेगा जब ज़रूरत पड़ेगी।
बड़ी अजीब है ये दुनिया
जिस पर प्यार जताओ
वही नफरत से रूबरू करवाता है..!
मन को उड़ान दो,
सोच को आकाश दो,
चिंता होना हार नहीं,
ये खुद को विश्वास दो।
कोई भी परफेक्ट नहीं है इसीलिए पेंसिलों में इरेज़र लगे होते हैं…
मन को रखो शांत प्रिय,
तन को रखो कांत प्रिय,
सोच-सोच कर क्यों रोते हो,
इस समय को गुजर जाने दो प्रिय।
भीड़ में अकेला रहा तू शोर में खामोश रहा तू
खुशियों में गम छुपाता रहा तू
यूं जिंदगी से कैसे हार गया तू
भीड़ में अकेला रहा तू शोर में खामोश रहा तू खुशियों में गम छुपाता रहा तू
यूं जिंदगी से कैसे हार गया तू
कुछ यूँ उसने मेरी रात की नींदें छीनी है,
करवटें दो ही है दोनों तरफ बेचैनी है.
सुबह की ख्वाहिशें शाम तक टाली है,
कुछ इस तरह हमने जिंदगी संभाली है.
कुछ ख़्वाब तुमने तोड़ दिए,
कुछ मैंने देखने छोड़ दिए.
कुछ ख़्वाब तुमने तोड़ दिए,
कुछ मैंने देखने छोड़ दिए.
 जिंदगी से यह सबब सीखा है
जितना इंसानों से दूर रहोगे
उतना ही खुश रहोगे..!
खुद को दुख क्यों है देना,
सोच-सोच कर परेशान क्यों है होना,
हिम्मत है तुम्हारे हर आंसू का जवाब,
मन से यह हौसला कभी न है खोना।
जिन्दगी की हकीकत को बस हमने जाना है,
दर्द में अकेले है और खुशियों में सारा जमाना है.
मेरे पॅल्को मे भरे आँसू उन्हे पानी सा लगता है
हमारा टूट कर चाहना उन्हे नादानी सा लगता है
ये जिंदगी है साहब !!!
उलझेगी नहीं तो सुलझेगी कैसे?
बिखरेगी नहीं तो निखरेगी कैसे??
ये जिंदगी है साहब !!!
उलझेगी नहीं तो सुलझेगी कैसे?
बिखरेगी नहीं तो निखरेगी कैसे??
हम तुमसे बार-बार माफी मांगते हैं
क्योंकि तुमसे प्यार करते हैं
इसका यह मतलब नहीं
कि हमारी कोई इज्जत नहीं है..!
गुजर जाती है हर काली रात,
बेवजह न सोचो तुम कोई बात,
चिंता से मन की शांति क्यों खोते हो,
नया दिन लाएगा खुशियों की सौगात।
दिल परेशान रहता है उनके लिए,
हम कुछ भी नहीं है जिनके लिए.
दिल परेशान रहता है उनके लिए,
हम कुछ भी नहीं है जिनके लिए.
अगर हो डिप्रेशन में,
तो खुश रहो,
अगर सोचते हो ज्यादा,
तो व्यस्त रहो,
अगर दिल टूटा है तुम्हारा,
तो फिर विकल्प चुनो।
इतना भी ना चाहो किसी को ,वो चला जाये,
और ज़िन्दगी बेरंग , बोझिल, और गुमनाम हो जाए..
जज्बात तेरी मोहब्बत के
जब ले लेते हैं मुझे आगोश में
तब नहीं रहता हूं मैं अपने होश में..!
जज्बात तेरी मोहब्बत के
जब ले लेते हैं मुझे आगोश में
तब नहीं रहता हूं मैं अपने होश में..!
रोशनी की कद्र अंधेरों से होती है,
अपनों की परख भरोसे से होती है,
हार कर उठना ही जीवन है दोस्त,
काली रात के बाद ही तो सुबह होती है।
वो जो बिछड़ा तो मैंने जाना,
लोग मरकर भी जिया करते हैं.
मोहब्बत की आज यूँ बेबसी देखी,
उसने तस्वीर तो जलाई मगर राख नहीं फेंकी।
धोखा आसान था सो वो तुमने दिया,
मोहब्बत मुश्किल थी वो मैंने किया।
जिन्दगी की हकीकत को बस हमने जाना है,
दर्द में अकेले है और खुशियों में सारा जमाना है !
जिन्दगी की हकीकत को बस हमने जाना है,
दर्द में अकेले है और खुशियों में सारा जमाना है !
सुना है मेरे लिए अब
किसी के पास वक्त नहीं है
चलो अच्छा ही है कब्र में
किसी और के लिए जगह भी नहीं है..!
तुम्हारा ही तो है अवसाद,
किसी का दिया तोहफा नहीं है,
छोड़ दो तुम इसका साथ,
आखिर क्यों बढ़ा रहे हो बात।
हुत “तकलीफ” होती है,
जब “समझने” वाला भी,
आपकी “तकलीफ” न समझे !
हुत “तकलीफ” होती है,
जब “समझने” वाला भी,
आपकी “तकलीफ” न समझे !
निराशा को त्याग कर आशा चुनो,
अवसाद को छोड़ कर प्रसन्नता चुनो,
प्रेम चुनो, साथ चुनो, समय का तुम साज चुनो।
आज के दौर में जीना – मरना सब है निर्धारित है 
फिर भी हम क्यों है डिप्रेशन# के शिकारी
वो जो बिछड़ा तो मैंने जाना,
लोग मरकर भी जिया करते हैं.
चिन्ता एक प्रकार की कायरता है और वह जीवन को विषमय बना देती है ।
जीवन में खुशी आए या कोई गम,
खुद को हिम्मत देते रहो हरदम।
“चिन्ता एक प्रकार की “कायरता” है,
जो “जीवन” को “विषमय” बना देती है”
“चिन्ता एक प्रकार की “कायरता” है,
जो “जीवन” को “विषमय” बना देती है”
“रहिमन “कठिन” चितान तै, चिन्ता को “चित-चैत”
चिता “दहति” निर्जीव को, चिन्ता “जीव” समेत”
जब घेरे अवसाद तब बात करो,
बैठो, मिलो और मजाक करो,
लाइफ में नहीं होता रिटेक,
जो मिला समय उसमें काम करो।
इतना भी ना चाहो किसी को ,वो चला जाये,
और ज़िन्दगी बेरंग , बोझिल, और गुमनाम# हो जाए..
इतना भी ना चाहो किसी को ,वो चला जाये,
और ज़िन्दगी बेरंग , बोझिल, और गुमनाम# हो जाए..
“रहिमन “कठिन” चितान तै, चिन्ता को “चित-चैत”
चिता “दहति” निर्जीव को, चिन्ता “जीव” समेत”
लफ़्ज़ों की दहलीज पर घायल जुबान है,
कोई तन्हाई से तो कोई महफ़िल से परेशान है.
दिल सोचता है तो फिर सोचता ही रह जाता है,
ये जो अपने होते है, अपने क्यों नहीं होते।
दिल सोचता है तो फिर सोचता ही रह जाता है,
ये जो अपने होते है, अपने क्यों नहीं होते।
न रहो, न उदास करो मन को,
कुछ बात करो, कुछ बात करो,
ये समय यूं ही बीत जाएगा दोस्त,
समझो जिसमें यह व्यर्थ न हो।

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index