Snapchat App से पैसे कैसे कमाए –दोस्तों आज के वक्त में हर कोई सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव है। आज के इस डिजिटल युग में हर कोई सोशल मीडिया की मदद से पैसा कमाना चाहता है। आज हम आपको बताएँगे Snapchat Se Paise kaise kamaye? Snapchat एप्प से पैसे कमाने के कई तरीके हैं। इस दौर में इंटरनेट से पैसे कमाने का माहौल बढ़ रहा है, और Snapchat जैसे हर एक सोशल मीडिया एप्लिकेशन भी आपको इसमें मदद कर सकते हैं। यहां हम आपको Snapchat से पैसे कमाने के कुछ विशेष तरीके बताएंगे, जिन्हें आप अपनाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसमें स्पॉन्सर्ड कंटेंट, प्रीमियम स्नैप्स बेचना, फिल्टर और लेंस डिजाइनिंग, और अन्य उपाय शामिल हैं। इन Snapchat से पैसे कमाने के बेस्ट 10 तरीके का प्रयोग करके, आप Snapchat का उपयोग कर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Snapchat App क्या है?

Snapchat App से पैसे कैसे कमाए Snapchat से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके


Snapchat एक बहुत ही शानदार सोशल मिडिया App है। जिससे आप बढ़िया क्वालिटी की (Photo) Snap खिंच सकते है। इसमें फोटो खींचने के लिए बहुत सारे फ़िल्टर आपको मिलजाते है। और आप इसके द्वारा लोगो को ऑडियो कॉल ,chat और वीडियो कॉल भी कर सकते है। Snapchat app नए दोस्त बनाने के लिए कमाल का एप्प है।

Snapchat App से पैसे कैसे कमाये, जाने बेस्ट तरीके

Snapchat App से पैसे कमाने का तरीकाविवरण
Video बनाकरSnapchat पर वीडियो बनाकर पैसे कमाए जा सकते हैं। आप अपने वीडियो को मनपसंद विषय पर बना सकते हैं और उन्हें Snapchat स्टोरी या स्नैपसटोर के माध्यम से साझा कर सकते हैं।
Affiliate MarketingSnapchat पर Affiliate Marketing करके आप दूसरे उत्पादों और सेवाओं का प्रचार कर सकते हैं और प्रति बिक्री पर कमीशन कमा सकते हैं।
YouTube चैनल प्रमोटआप दूसरे यूट्यूबर्स के चैनल को Snapchat पर प्रमोट करके उनसे प्रमोटरी की फीस ले सकते हैं।
स्नैपचैट अकाउंट प्रमोटआप दूसरे उपयोगकर्ताओं के स्नैपचैट अकाउंट को प्रमोट कर सकते हैं और इसके लिए प्रमोशनल चार्जेस ले सकते हैं।
अपना प्रोडक्ट बेचनाआप अपने स्वयं के प्रोडक्ट्स को Snapchat पर प्रमोट करके उन्हें बेच सकते हैं।
स्पॉन्सरशिप पोस्टआप Snapchat पर स्पॉन्सरशिप पोस्ट करके उनके द्वारा प्रायोजित किए गए उत्पादों या सेवाओं का प्रचार कर सकते हैं।
अपना कोर्स बेचनाआप अपने खुद के कोर्स को Snapchat पर प्रमोट कर सकते हैं और उन्हें बेच सकते हैं।
Refer & Earn Apps प्रमोटआप Refer & Earn Apps को Snapchat पर प्रमोट करके उनसे उपयोगकर्ताओं को पंजीकृत करवा सकते हैं और प्रति पंजीकरण पर कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।

Also See : Grow App Se Paise Kaise Kamaye

1. Video बना कर Snapchat से पैसा कमाए

Video बना कर Snapchat से पैसे कैसे कमाए?

आज के वक्त में कई लोग वीडियो बनाकर काफी पैसा कमा रहे है।  अगर आप Snapchat पर वीडियो बनाते है और आपके व्यूज लाखो में आते है तो आप Snapchat पर वीडियो के माध्यम से काफी पैसा कमा सकते है।  

2. Affiliate Marketing के द्वारा पैसे कमाए

Affiliate Marketing आज के वक्त में पैसा कमाने का काफी पॉपुलर माध्यम है। आज के वक्त में कई लोग Affiliate Marketing की मदद से काफी पैसा कमाते है। Flipkart और Amazon जैसे प्लेटफॉर्म आपको Affiliate Marketing के जरिये पैसा कमाने में काफी मदद करते है। आप अपने Snapchat अकाउंट की मदद से अपने प्रोडक्ट को बेचकर काफी अच्छी कमाई कर सकते है। Snapchat पोस्ट्स पर बस आपको अपने प्रोडक्ट्स का लिंक लगाना है।  इस माध्यम की मदद से कई लोग काफी मोटी कमाई कर रहे है।  

3. दूसरे के YouTube चैनल को प्रमोट करके पैसे कमाए

Snapchat पर अगर आपके पास काफी Followers है तो आप अपने Snapchat अकाउंट पर आप कई YouTubers के चैनल को प्रोमोट करके काफी पैसा कमा सकते है। हर एक चैनल को प्रमोट करने के लिए आप मोटी फीस चार्ज कर सकते है।  

4. दूसरे यूजर्स के स्नैपचैट अकाउंट को प्रमोट करके

आज के वक्त में हर कोई चाहता है की उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी Followers हो। Followers बढ़ाने के लिए लोग काफी पैसा खर्च करते है।  इसी कड़ी में आप भी अपने Snapchat अकाउंट से दुसरो लोगो के  Snapchat अकाउंट प्रोमोट करके पैसा कमा सकते है।  

5. अपना कोई प्रोडक्ट बेच कर करके पैसे कमाए

आज के वक्त में कई बिजनेस ऑनलाइन ही चल रहे है। लोग अपनी शॉप के प्रोडक्ट ऑनलाइन बेचा करते है।  जैसे की कपडे, मोबाइल, लैपटॉप आदि।  आप भी अपने प्रोडक्ट्स को Snapchat पर बेचकर काफी मोटी कमाई कर सकते है। इस प्रोसेस की मदद से आप काफी ज्यादा पैसा कमा सकते है।  

Know about : Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye

6. स्पॉन्सरशिप पोस्ट करके पैसे कमाए

स्पॉन्सरशिप पैसा कमाने का एक बहुत ही शानदार माध्यम है।  Snapchat Account पर जब आपके Followers काफी ज्यादा बढ़ जाए तो आपको स्पॉन्सरशिप मिलना शुरू हो जाता है। ब्रांड्स स्पॉन्सरशिप के जरिये काफी पैसा खर्च करते है।  स्पॉन्सरशिप पैसा कमाने का एक बहुत ही शानदार माध्यम है।  

7. अपना Course बेच करके पैसे कमाए

Course बेचकर पैसा कामना आज के वक्त में एक बहुत ही शानदार माध्यम बन गया है।  Snapchat की मदद से आप अपना किसी भी तरफ का course बेचकर काफी अच्छी कमाई कर सकते है।  आप Snapchat पर Editing course, Graphic Designing course जैसे course बेच सकते है।  

8. Refer & Earn Apps प्रमोट करके –

Refer & Earn Apps को प्रोमोट करके आप काफी अच्छी कमाई  कर सकते है।  UPSTOX PRO App, GOOGLE PAY, Zerodha, Groww जैसे आप को रेफेर करके आपकी काफी अच्छी कमाई होगी। आपको बस अपने प्रोमो कोड और लिंक को अपने अकाउंट पर मेंशन करना होगा और जो भी उस कोड के अपना अकाउंट बनाएगा और पहली ट्रेड करेगा तभी आपको पैसा मिलेगा।  

Learn about : Telegram se Paise Kaise Kamaye 

Snapchat डाउनलोड कैसे करें? 

  • सबसे पहले आपको एप्पल स्टोर और प्ले स्टोर पर जाकर Snapchat सर्च करना है।  
  • जिसके बाद आपको ऐप दिखाई देगी।  
  • ऐप दिखने के बाद आपको इनस्टॉल पर क्लिक करना है।  
  • इनस्टॉल पर क्लिक करने के बाद आप के फ़ोन में Snapchat की ऐप डाउनलोड हो जाएगी।  

Snapchat पर अकाउंट कैसे बनाए ?

  • सबसे पहले आपको Snapchat को ऐप को ओपन कर लेना है।  
  • ऐप ओपन करने के बाद आपको अपने जीमेल से अकाउंट बना लेना है।  
  • इस प्रॉसेस में आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल डालना पड़ेगी।  
  • एक बार सभी जानकारी डालने के बाद आपको अपनी दी हुई ईमेल और फ़ोन नंबर को वेरीफाई करना होगा।  
  • वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आपका Snapchat अकाउंट बन जाएगा। 

निष्कर्ष:-

समय के साथ, डिजिटल युग में सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ने न केवल हमें जोड़ा है, बल्कि हमें पैसे कमाने का एक नया रास्ता भी दिखाया है। Snapchat जैसे सोशल मीडिया एप्लिकेशन ने लोगों को विभिन्न तरीकों से पैसे कमाने का मौका दिया है। इस लेख में हमने Snapchat से पैसे कमाने के बेहतरीन तरीकों को विस्तार से जाना और समझा। अब जब आप यह सभी तरीके जान चुके हैं, तो आप भी Snapchat का उपयोग करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसलिए, अपने गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से Snapchat डाउनलोड करें, एक अकाउंट बनाएं, और शुरूआती तरीकों से पैसे कमाने का मौका पाएं।

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.