IND vs ZIM T20I Series 2024: 6 जुलाई से शुरू होने वाली इंडिया बनाम जिम्बाब्वे इंटरनेशनल टी20 सीरीज के लिए दोनों देशों ने अपनी-अपनी टीम की घोषणा कर दी है। जिम्बाब्वे ने हाल ही में अपनी टीम का ऐलान किया है, जिसमें अंतुम नकवी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। ये चर्चाए इसलिए भी हो रही है क्योंकि ये जिम्बाब्वे के नागरिक नहीं है, बल्कि दूसरे देश के हैं। अब अंतुम नकवी कौन हैं? तो चलिए जानते हैं
अंतुम नकवी कौन हैं?
अंतुम नकवी के माता-पिता मूल रुप से पाकिस्तानी हैं, लेकिन अंतुम का जन्म बेल्जियम के ब्रसेल्स में हुआ था, जिसके बाद वो ऑस्ट्रेलिया चले गए थे। अंतुम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जिम्बाब्वे के लिए खेलना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने वहां की नागरिकता के लिए भी आवेदन किया है। हालांकि नागरिकता की स्थिति की पुष्टि होने पर ही वो टीम से जुड़ेंगे।
🚨 Pakistan-origin Antum Naqvi has been included in Zimbabwe's T20I squad for the India series. pic.twitter.com/0KGKrU3DE9
— Nawaz 🇵🇰 (@Rnawaz31888) July 1, 2024
अंतुम नकवी के खेल रिकॉर्ड
25 वर्षीय अंतुम एक शानदार बल्लेबाज और ऑलराउंडर हैं, जो जिम्बाब्वे के घरेलू सर्किट में मिट वेस्ट राइनोज के लिए खेलते हैं। टी20 फॉर्मेट में इनके रिकॉर्ड को देंखे तो यहां इनका स्ट्राइक रेट 146.80 है। इसके अलावा लिस्ट ए क्रिकेट में अतुम ने 73.42 की औसत से 8 मैचों में 514 रन बनाए हैं। वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 10 मैचों में 72 की औसत से 792 रन बनाए हैं।
भारत बनाम जिम्बाब्वे टी-20 सीरीज के लिए टीम
जिम्बाब्वे का टीम स्क्वाड
रजा सिकंदर (कप्तान), बेनेट ब्रायन, शुम्बा मिल्टन, कैम्पबेल जॉनथन, जोंगवे ल्यूक, अंतुम नकवी , नगारवा रिचर्ड, अकरम फराज, चतारा टेंडाई, काइया इनोसेंट, मडेंडे क्लाइव, मधेवेरे वेस्ली, मसाकाद्जा वेलिंगटन, मावुता ब्रैंडन, मायर्स डायन, मारुमानी तदीवानाशे, मुजाराबानी ब्लेसिंग
Zimbabwe include Naqvi in squad for T20I series against India
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) July 1, 2024
Details 🔽https://t.co/MYR4waitsL pic.twitter.com/6pIg6AYy12
भारत का टीम स्क्वाड
Squad: Ꮪhubman Gill (Captain), Yashasvi Jaiswal, Ruturaj Gaikwad, Abhishek Sharma, Rinku Singh, Sanju Samson (WK), Dhruv Jurel (WK), Nitish Reddy, Riyan Parag, Washington Sundar, Ravi Bishnoi, Avesh Khan, Khaleel Ahmed, Mukesh Kumar, Tushar Deshpande.#TeamIndia | #ZIMvIND
— BCCI (@BCCI) June 24, 2024
शिवम दुबे, शुभमन गिल (कप्तान) , यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रवि विश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, खलील अहमद, वाशिंगटन सुंदर