2 जून से शुरु हुआ ICC टी-20 वर्ल्डकप 2024 अब अपने अंतिम छोर पर आ गया है। इस टूर्नामेंट का लास्ट और फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा। जिसमें टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका आमने-सामने होंगी। ऐसे में आईसीसी के इस टूर्नामेंट की विनिंग प्राइज को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं। बताया जा रहा है कि इस बार के टूर्नामेंट के लिए ICC ने अपना बजट बढ़ा दिया है। जिससे अब विनिंग टीम को मिलने वाली प्राइज मनी में भी इजाफा हो गया है।
तो चलिए आज के आर्टिकल में जानते हैं, टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाली (विजेता) और रनरअप (उप-विजेता) रहने वाली टीम को कितनी प्राइज़ मनी मिलेगी।
ICC ने बढ़ाया प्राइज मनी का कुल बजट
2024 के लिए ICC ने प्राइज मनी का बजट 11.25 मिलियन US डॉलर यानी की लगभग 93.51 करोड़ रुपये रखा है। यह अब तक की प्राइज मनी में सबसे ज्यादा है। इससे पहले साल 2023 में हुए वनडे विश्वकप में ICC ने प्राइज मनी का बजट 10 मिलियन US डॉलर यानी 82.93 करोड़ रुपये रखा था। वहीं टी-20 विश्वकर 2022 में ICC ने कुल प्राइड मनी का बजट 5.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर रखा था, जिसकी भारतीय रुपयों में कीमत 46.6 करोड़ रुपये थी।
T-20 विश्वकप में विजेता और रनर-अप टीम को कितना प्राइज मनी मिलेगा?
टी-20 विश्वकप जीतने वाली टीम को प्राइज मनी के तौर पर 2.45 मिलियन US डॉलर यानी की करीब 20.36 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं रनर-अप रहने वाली टीम यानी की उप-विजेता टीम को प्राइज मनी के तौर पर 1.28 मिलियन डॉलर यानी लगभग 10.64 करोड़ रुपये मिलेंगे।
यह भी पढ़े: ये खिलाड़ी बना ‘मैन ऑफ द मैच’, हर ओवर की पहली गेंद पर लिया अंग्रेजों का विकेट
अलग-अलग राउंड में हारने वाली टीमों को भी मिलेंगे इतने पैसे
इस टूर्नामेंट में सुपर-8 से बाहर होने वाली टीमों, और सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को भी पैसे मिलेंगे। क्या होगा उनका विनिंग प्राइज चलिए जानते हैं।
राउंड | प्राइज मनी |
---|---|
विजेता टीम का प्राइज मनी | 2.45 USD (20.36 करोड़ रुपये) |
उप-विजेता ( रनर अप) टीम का प्राइज मनी | 1.28 USD (10.64 करोड़ रुपये |
सेमीफाइनल में हारने पर टीम का प्राइज मनी | 787,500 USD (6.54 करोड़ रुपये) |
सुपर-8 राउंड से बाहर होने वाली टीम का प्राइज मनी | 382,500 USD (3.17 करोड़ रुपये) |
9 से 12वें स्थान पर रहने वाली टीमों का प्राइज मनी | 247,500 USD ( 2.05 करोड़ रुपये) |
13 से 20वें स्थान पर रहने वाली टीमों का प्राइज मनी | 225,000 USD (1.87 करोड़ रुपये) |