टी-20 वर्ल्डकप जीतने के बाद भारत के तीन खिलाड़ियों ने टी-20 फॉर्मेट से सन्यास ले लिया है। इन खिलाडियों का नाम है विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा। इनका कहना है कि अब युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका मिलना चाहिए इसलिए वो सन्यास ले रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच पाकिस्तान में अलग ही नौटंकी देखने को मिल रही है।
यहां एक ऐसे खिलाड़ी है,जिन्होंने खुद सन्यास लेने की घोषणा नहीं की है, लेकिन वहां की जनता लगातार पोस्ट करके उन्हें सन्यास लेने के लिए फोर्स कर रही है। इस खिलाड़ी का नाम है इफ्तिखार अहमद, जो पाकिस्तान के लिए बल्लेबाजी करते हैं। इन दिनों पाकिस्तानी लोग उनके संन्यास ना लेने की खबर को पोस्ट कर-करके, उसे पाकिस्तानी क्रिकेट के लिए दुख की खबर बता रहे हैं। अब ये पूरा मांजरा क्या है तो चलिए जानते हैं।
वायरल हुए इफ्तिखार अहमद के रिटायरमेंट के पोस्ट
सोशल मीडिया साइट एक्स पर कुछ पाकिस्तानी यूजर्स के पोस्ट बहुत ज्यादा वायरल हो रहे हैं, जिनमें पाकिस्तानी क्रिकेटर इफ्तिखार अहमद के संन्यास लेने की बात लिखी हुई है। नवाज नाम के एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा है – पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी इफ्तिखार अहमद आज भी सन्यास नहीं ले रहे है। पाकिस्तानी फैंस के लिए ये दुख का दिन है।
Pakistani legend cricketer Iftikhar Ahmed didn't announce retirement from International cricket.
— Nawaz 🇵🇰 (@Rnawaz31888) June 30, 2024
Sad Day For Pakistani Fans. 🥺 pic.twitter.com/77ubtqGYkU
Iftikhar ahmed also didn't announce retirement
— ЅᏦᎽ (@13hamdard) July 1, 2024
Still Waiting for his retirement #T20WorldCup pic.twitter.com/Ud3FZgfpij
वहीं एक यूजर ने लिखा है – दुर्भाग्य से इफ्तिखार अहमद ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास नहीं लिया है। एक यूजर ने तो इन्हें चाचा तक कह दिया है और लिखा है कि- इफ्तिखार अहमद उर्फ चाचा अभी सन्यास नहीं लेंगे।
Sad news for cricket fans💔:
— Bhatti Sahb💞 (@BhattiSahb234) July 1, 2024
Iftikhar Ahmed Didn't announce retirement from international cricket unfortunately. pic.twitter.com/cOFZgNQpQk
Breaking News !!!
— Sadii💚Ibtii &Faizan🎂 (@Sadiaali56) July 1, 2024
Still Pakistani legend cricketer Iftikhar Ahmed aka chachu didn't announce retirement from international cricket😭😭@IftiMania 💔 pic.twitter.com/2Ua9g0Lzg5
एक यूजर ने इफ्तिखार की उम्र पर कमेंट करते हुए लिखा – अभी तो मैं जवान हूं sweet 16 only,
अभी तो party शुरू हुई है।
@TheRealPCB
— SJ (@saurabhhimalay1) July 1, 2024
Pakistani legend cricketer Iftikhar Ahmed didn't announce retirement from International cricket.
Sad Day For Pakistani Fans. 🥺
अभी मे जवान हु sweet 16 only,
अभी तो party शुरू हुई है pic.twitter.com/3wz2PPpEQK
रजीम राजा ने भी दी थी संन्यास लेने की सलाह
आपकों बता दें कि 33 साल के इफ्तिखार पर अक्सर उनकी उम्र की वजह से संन्यास लेने का दबाव बनता आता है। टी-20 विश्वकप 2024 से बाहर होने के बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी रजीम राजा ने भी उन्हें संन्यास लेने की सलाह दी थी।