टी-20 विश्वकप के 25वें मुकाबले में कल यानी की 12 जून को इंडिया और अमेरिका (USA) की भिड़ंत हुई। इस मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। लेकिन कल के इस मैच में भारत को 5 पैनल्टी रन मिले, जिसे देखकर हर कोई हैरान था, क्योंकि कल ये 5 रन ही इस मैच में टर्निंग प्वाइंट साबित हुए। अब सभी के मन में सवाल है कि आखिर अमेरिका से ऐसी क्या गलती हुई, जो अमेरिका के 5 रन पैनल्टी के तौर पर काटकर भारत को दे दिए गए।
अमेरिका पर क्यों लगी 5 रनों की पैनल्टी
कल के मुकाबले में अमेरिका पर पेनल्टी लगी, जिसमें USA के 5 रन काटकर भारत के खाते में डाल दिए गए। यह सब हुआ गेंदबाजी में नया ओवर लेट शुरू करने की वजह से। इसके पीछ क्रिकेट का नया ‘नियम ‘स्टॉप क्लॉक नियम’ है।
इस मूमेंट का एक वीडियों भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एंपायर कार्यवाहक कप्तान ऐरन जॉन्स को समझाते नजर आ रहे हैं, और फिर पेन्लटी के 5 रन काटे जानें का इशारा कर रहे हैं।
यह भी देखे: गोल्डन डक पर आउट हुए विराट तो रोहित ने बनाया मुंह, वायरल हुआ रिएक्शन
क्या है क्रिकेट का ‘स्टॉप क्लॉक नियम’?
क्रिकेट के इस नियम के अनुसार, अगर कोई टीम अगला ओवर शुरू करने में 60 सैकेंड से ज्यादा का समय लेती है, तो उस पर पैनल्टी लगाई जाती है। भारत के खिलाफ हुए मुकाबले में अमेरिका ने 3 बार नया ओवर शुरु करने के लिए 60 सैकेंड से ज्यादा का समय लिया। इसलिए पैनल्टी के तौर पर अमेरिका के 5 रन भारत के खाते में चले गए।
आपकों बता दें कि अमेरिका टी-20 विश्वकप में क्रिकेट के ‘स्टॉप क्लॉक नियम’ (Stop-clock rule) के तहत दंडित होने वाली पहली टीम बन गई है।