बारबाडोस में तूफान के चलते अभी तक विश्वचैंपियन बनने के बाद भी टीम इंडिया की घर वापसी नहीं हो पाई है। हालांकि भारतीय टीम जहां ठहरी हुई है, वहां पर तूफान का असर कम ही देखने को मिल रहा है। इसके अलावा खिलाडियों को होटल में 24 घंटे बिजली, पानी, स्वास्थ्य जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध है।
टी-20 वर्ल्डकप का खिताब अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया घर आने को बेताब हैं, वहीं उनके फैंस भी उनका स्वागत करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस बीच बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया मोटले ने मौसम को लेकर बड़ी अपडेट दी है। उन्होंने क्या कहा है चलिए जानते हैं।
कैसा है बारबाडोस का मौसम
बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया मोटले के अनुसार बारबाडोस में अब तूफान कमजोर होने लगा है, बुधवार की रात को यहां एक और तूफान आने की संभावना है, लेकिन इस तूफान का असर शहरी क्षेत्र तक नहीं होगा। ऐसे में आने वाले 6-12 घंटों में एयरपोर्ट भी चालू हो जाएगा।
Barbados Prime Minister Mia Mottley on the safety of Indian cricket team in the island after Hurricane Beryl hit Caribbean islands. Another storm expected on Wednesday, she says #T20WorldCup2024 #IndianCricketTeam #Barbados #HurricaneBeryl pic.twitter.com/EpUnUGx6bv
— Bharat Sharma (@sharmabharat45) July 1, 2024
मिया मोटले ने आगे कहा- कि हम पूरी संतुष्टी के बाद ही एयरपोर्ट पर आवागमन चालू करेंगे। फिलहाल जितने भी लोग बारबाडोस में फंसे हुए हैं, हम उनका ध्यान रख रहे हैं। जल्दी ही सारी चीजें नॉर्मल हो जाएंगी।
बुधवार को ट्रॉफी के साथ स्वदेश लौटेगी टीम इंडिया
खबरों की मानें तो भारतीय क्रिकेट टीम बारबाडोस के स्थानीय समय अनुसार मंगलवार की शाम 6 बजे जेट विमान से सीधा दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी और भारतीय समयानुसार बुधुवार की शाम को आठ बजे तक दिल्ली पहुंच जाएगी।
Believe. Become. Conquer!
— BCCI (@BCCI) July 2, 2024
Some glorious moments from #TeamIndia's dressing room after the victory in Barbados 🏆#Champions #T20WorldCup2024 pic.twitter.com/eYB7PXuLGH
आपकों बता दें कि टी-20 वर्ल्डकप जीतने के बाद टीम इंडिया को 30 जून की रात को ही भारत के लिए रवाना होना था। लेकिन तूफान के कारण ये हो नहीं पाया। ऐसे में अब भारतीय टीम सीधा बारबाडोस से दिल्ली के लिए जेट विमान में उड़ान भरेगी। दिल्ली में उनके स्वागत की तैयारियां भी शुरु हो गई हैं।