यह है आईपीएल इतिहास के सबसे ख़राब गेंदबाज़

Top 5 Worst Buys in IPL History

Arrow

हर साल आईपीएल में हमे कई बड़े खिलाड़ी देखने को मिलते है।  कुछ खिलाड़ी अपने खेले से काफी नाम कमाते है और कुछ अपनी टीम के मालिकों के पैसो पर हवा लगा देते है। इसी कड़ी में आज हम आपको आईपीएल के 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हे खरीद कर टीम के मालिकों की आंखो से निकले खून के आंसू है। 

Sam Curran को PBKS की टीम ने 18.5 करोड़ की मोटी रकम देखकर अपने खेमे में शामिल किया था।  लेकिन सैम इस साल कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। सैम ने 14 मैचों में सिर्फ 10 विकेट झटके और पुरे सीजन में केवल 276 रन ही बना सके।

1. सैम कुरेन

Arrow

भारतीय टीम के सबसे शानदार खिलाड़ी युवराज का आईपीएल प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।  2015 आईपीएल में दिल्ली की टीम ने युवराज को 16 करोड़ में ख़रीदा था। लेकिन अपने इस आईपीएल सीजन में युवराज सिर्फ 248 रन ही बना सके।

2 . युवराज सिंह

Arrow

Nicholas Pooran को 2022 आईपीएल में SRH की टीम ने 10.75 करोड़ रुपये खर्च कर के अपने खेमे में शामिल किया। लेकिन इस दौरान Nicholas Pooran का प्रदर्शन काफी ख़राब रहा।

3 . निकोलस पूरन

Arrow

Kyle Jamieson को RCB की टीम ने 2021 आईपीएल में 15 करोड़ की मोटी रकम खर्च कर के अपने खेमे में शामिल लिया था।  लेकिन इस सीजन में Kyle Jamieson की जमकर पिटाई हुई थी।

4 . काइल जैमिसन

Arrow

2021 ऑक्शन में Jhye Richardson को पंजाब की टीम ने 14 करोड़ रुपये खर्च कर के अपने खेमे में शामिल किया था।  लेकिन इस दौरान Jhye Richardson का प्रदर्शन काफी ख़राब रहा।

5 . झे रिचर्डसन

Arrow