भारत के लिए टी20I क्रिकेट में यह गेंदबाज फेंक चुके है सबसे ज्यादा नो बॉल

एक गेंदबाज़ के लिए नो बॉल सबसे बड़ा पाप है। सिर्फ एक नो बॉल की वजह से कई टीमों ने अपने कई अहम् मुकाबले हारे है ।

भारतीय टीम को भी नो बॉल की वजह से कई अहम् मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम में कई गेंदबाज़ ऐसे भी जो खूब नो बॉल फेका करते है।

भारत की तरफ से इन गेंदबाज़ो के फेंकी है सबसे ज्यादा नो बॉल

उमरान मलिक ने अब तक अपने टी20i करियर में 4 नो बॉल फेंकी है।

हर्षल पटेल इन दिनों टीम से बाहर है। हर्षल पटेल ने अब तक अपने टी20i करियर में 4 नो बॉल फेंकी है।

रविचंद्रन आश्विन भारत के सबसे अनुभवी गेंदबाज़ है उन्होंने अपने टी20i करियर में 4 नो बॉल फेंकी है।

इशांत शर्मा अब टी20i क्रिकेट नहीं खेलते है।  इशांत ने भी अपने पुरे टी20i करियर में 4 नो बॉल फेंकी है।

युजवेंद्र चहल को लगातार खेलने के मौके नहीं मिलते है। युजवेंद्र ने अपने टी20i करियर में 5 नो बॉल फेंकी है।

मुकेश कुमार ने अभी-अभी भारतीय टीम में जगह बनाई है लेकिन अपने छोटे से टी20i  करियर में मुकेश कुमार 6 नो बॉल डाल चुके है।

जसप्रीत बुमराह भारत के सबसे अनुभवी गेंदबाज़ो में से एक है।  बुमराह ने अपने टी20i करियर में 8 नो बॉल फेंकी है।

अर्शदीप सिंह को भारतीय टीम में काफी मौके मिले है।  लेकिन अर्शदीप ने अपने प्रदर्शन सभी की काफी निराश किया है।  अर्शदीप सिंह ने अपने छोटे से टी20i करियर में 16 नो बॉल फेंकी है।