पाकिस्तान के इन खिलाड़ियों को मिल चूका है आईपीएल में खेलने का मौका

Thick Brush Stroke

Younis Khan2008 आईपीएल में यूनिस खान को राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेलने का मौका मिला था। हालांकि उनका प्रदर्शन आईपीएल में साधारण रहा था।

Thick Brush Stroke

Mohammad HafeezKKR की तरफ से आईपीएल 2008 में हफ़ीज़ को खेलने का मौका मिला था।  KKR के लिए खेले 8 मैचों में हफ़ीज़ ने 64 रन बनाए और 2 विकेट प्राप्त किये।

Thick Brush Stroke

Misbah-ul-Haqमिस्बाह को RCB की टीम से 2008 आईपीएल में खेलने का मौका मिला।  इस दौरान उन्होने सिर्फ 117 रन ही बनाए।

Thick Brush Stroke

Kamran Akmalपाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज अकमल को RR की टीम से खेलने का मौका मिला।  इस आईपीएल में अकमल का प्रदर्शन काफी साधारण रहा।

Thick Brush Stroke

Shoaib Malik2008 आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से मलिक को खेलने का मौका मिला। हालांकि आईपीएल में मलिक का प्रदर्शन काफी ख़राब रहा।

Thick Brush Stroke

Umar GulKKR की तरफ से गुल को खेलने का मौका मिला। वही इस सीजन में गुल ने कुल 12 विकेट झटके।

Thick Brush Stroke

Mohammad Asifआसिफ को दिल्ली की टीम ने अपने खेमे में शामिल किया था।  लेकिन 2008 आईपीएल में आसिफ का प्रदर्शन काफी निराशा जनक रहा था।

Thick Brush Stroke

Shoaib Akhtarउस वक्त के दुनिया के सबसे तेज़ गेंदबाज़ो में से एक शोएब अख्तर को KKR की टीम से खेलने का मौका मिला था।  हालांकि आईपीएल में अख्तर कुछ खास कमाल नहीं कर सके।

Thick Brush Stroke

Shahid Afridiडेक्कन चार्जेर्स टीम ने बहुत मोटी रकम खर्च कर के अफरीदी को अपने खेमे में शामिल किया था।  लेकिन अफरीदी अपनी टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके।

Thick Brush Stroke

Sohail Tanvirराजस्थान की टीम को पहली आईपीएल ट्रॉफी जितने में तनवीर का बहुत बड़ा योगदान रहा था।  तनवीर ने 11 मैचों में 22 विकेट झटके थे और पर्पल कैप को अपने नाम करने में कामयाब रहे थे।