23 साल की उम्र में टी20i का नंबर वन गेंदबाज बन गया यह खिलाड़ी

23 साल के रवि बिश्नोई भारतीय टी20i टीम का अहम हिस्सा है।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान रवि बिश्नोई का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।

ICC द्वारा हाल ही में जारी की रैंकिंग में रवि बिश्नोई का नाम नंबर वन पर नज़र आ रहा है।

अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज़ रशीद खान को पछाड़ कर रवि बिश्नोई ने यह मुकाम हासिल किया है।

टी20i में रवि बिश्नोई को 699 पॉइंट्स मिले है जिनकी बदौलत बिश्नोई नंबर वन गेंदबाज़ बन चुके है।

रशीद खान 692 पॉइंट्स के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है।

श्रीलंका के हसरंगा 679 पॉइंट्स के साथ इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर नज़र आ रहे है।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान बिश्नोई ने 5 मैचों में 18.22 की शानदार औसत से 9 विकेट झटके थे।

अपने इस शानदार प्रदर्शन के चलते बिश्नोई का चयन साउथ अफ्रीका दौरे के लिए हुआ है। सभी को उम्मीद है की साउथ अफ्रीका में बिश्नोई शानदार प्रदर्शन करेंगे।