रोहित शर्मा की विदाई के बाद यह 5 खिलाड़ी बन सकते है भारत के फुल टाइम कप्तान।

Indian Future Captain:

वर्ल्डकप में हार के बाद रोहित शर्मा ने वाइट बॉल क्रिकेट के ब्रेक ले लिया है। अब अगले टी20i वर्ल्डकप तक रोहित आपको सिर्फ टेस्ट मैच ही खेलते हुए नज़र आने वाले है। 36 साल के रोहित अब उम्र के ऐसे पड़ाव पर जहा से वह भारत के लिए ज्यादा वाइट बॉल क्रिकेट खेलते हुए नज़र नहीं आ रहे है।

2027 में ODI वर्ल्डकप खेला जाना है जिसको लेकर BCCI और टीम मैनजमेंट कई बड़े कदम उठाने वाली है।  वही भारतीय टीम के नए कप्तान की खोज भी शुरू की जा चुकी है।

इन बड़े 5 खिलाड़ियों को बनाया जा सकता है भारतीय टीम का कप्तान।

1 . केएल राहुल

केएल राहुल भारत के लिए पहले भी कप्तानी कर चुके है और राहुल काफी युवा भी है जिसके चलते राहुल भारतीय टीम  के लिए एक बहुत अच्छे कप्तान साबित हो सकते है।  राहुल को कप्तानी का काफी अनुभव है।

2 . हार्दिक पंड्या

मौजूदा वक्त में हार्दिक पंड्या भारतीय टीम में उप-कप्तान की भूमिका निभा रहे है।  हार्दिक पंड्या कप्तानी के सबसे बड़े दावेदार है लेकिन हार्दिक की ख़राब फिटनेस उनके और उनकी कप्तनी के सपने के बिच आ रही है।

3 . जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह मौजूदा भारतीय टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक है। वही जसप्रीत को हाल ही में भारत की टेस्ट टीम का उप - कप्तान बनाया गया है।  जिसके चलते हो सकता है की जल्द ही बुमराह भारत के तीनो फॉर्मेट के कप्तान बन जाए।

4. शुभमन गिल

शुभमन गिल ने अपने खेल से हर किसी का दिल जीता है।  वही तीनो फॉर्मेंट में गिल खेलते हुए नज़र आते है जिसके चलते हम कह सकते है की गिल को भारतीय टीम की कप्तानी मिल सकती है।

4. ऋषभ पंत

इन दिनों पंत टीम से बहार चल रहे है लेकिन पंत अब काफी फिट हो चुके है और जल्द ही टीम में वापसी कर सकते है।  जिसके चलते हो सकता है की 2025 -26 के आस -पास पंत को भारतीय टीम का कप्तान बना दिया जाए।