RCB के लिए ये सात खिलाड़ी कर चुके है कप्तानी

RCB आईपीएल की सबसे चर्चित टीमों में से एक है।

राहुल द्रविड़ RCB के पहले कप्तान थे। द्रविड़ ने 2008 आईपीएल में RCB की कप्तानी की थी।  हलाकि RCB के लिए द्रविड़ कामयाब कप्तान साबित नहीं हो सके।

Rahul Dravid

आईपीएल 2009 में इंग्लैंड के ताबड़तोड़ बल्लेबाज Kevin Pietersen को IPL में RCB की कप्तानी करने का मौका मिला था।  लेकिन वह ज्यादा मुकाबलों में RCB की कप्तानी नहीं कर सके।

Kevin Pietersen

RCB के लिए कुंबले ने 2009 और 2010 में कप्तानी की Anil Kumble RCB को कप तो नहीं दिला सके लेकिन उनकी कप्तानी में RCB का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था।

Anil Kumble

कुंबले के बाद Daniel Vettori को RCB का कप्तान बनाया गया। 2011 -2012 में RCB का प्रदर्शन काफी ठीक-ठाक रहा था।

Daniel Vettori

किंग कोहली ने कई सालो तक RCB की कप्तानी की इस दौरान उन्होंने अपने बल्ले से कई रिकॉर्ड भी तोड़े लेकिन अपनी कप्तानी से वह RCB को कप जीतने में कामयाब नहीं हो सके।

Virat Kohli

आपको यह जानकर हैरानी होगी लेकिन Shane Watson भी RCB की कप्तानी कर चुके है । 2017 में 3 मैचों के लिए उन्हें कप्तानी करने का मौका मिला था।

Shane Watson

2022 आईपीएल से लेकर अब तक FAF DU Plessis आईपीएल RCB के कप्तान बन चुके है।  अब FAF DU Plessis की कप्तानी में RCB का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है ।

FAF DU Plessis