Virat Kohli Test Debut : भारतीय क्रिकेट में विराट कोहली एक ऐसा नाम है, जिनका हर कोई दिवाना है। टीम इंडिया के लिए ये किसी हीरे से कम नहीं है। इनके नाम पर सैंकड़ों रिकॉर्ड हैं, क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को भी लगता है कि उनका 100 शतकों का रिकॉर्ड अगर कोई तोड़ सकता है, तो वो सिर्फ विराट कोहली हैं।
अब तक 80 शतक बना चुके विराट कोहली क्रिकेट जगत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। आज यानी की 20 जून का दिन भी उनके लिए बेहद ही खास है, क्योंकि आज ही के दिन 13 साल पहले उन्होंने टेस्ट मैच में अपना पहला डेब्यू किया था। 20 जून 2011 को उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद विराट कोहली की किस्मत का सितारा इस कदर चमका की आज वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल कप्तान हैं।
It all started in Kingston for the King in whites on this very day. 👑🤌#OnThisDay 13 years ago, Virat Kohli made his debut on the grandest stage of all, and the rest, as they say, is history. 🙌#PlayBold #TeamIndia #13YearsOfViratKohliInTests pic.twitter.com/Y0Ry5CzPkM
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) June 20, 2024
विराट कोहली के टेस्ट मैच करियर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
- 2011 में विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उस समय विराट कोहली ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे।
- अब तक विराट कोहली टीम इंडिया के लिए 113 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 191 पारियां खेली हैं।
- 191 पारियों में विराट कोहली ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में कुल 8848 रन बनाए हैं।
- टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का औसत स्कोर 49.15 रहा है।
- विराट कोहली ने टेस्ट मैच में अब तक 29 शतक, 7 दोहरे शतक और 30 अर्धशतक बनाए हैं।
- टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का हाईएस्ट स्कोर 245* रन रहा है।
- विराट ने अब तक हुए टेस्ट मैचों में कुल 26 छक्के और 991 चौके लगाए हैं।
- विराट कोहली बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले छठे खिलाडी हैं।
- कप्तानी करते हुए विराट कोहली ने अब तक कुल 68 मैच खेले हैं।
टेस्ट मैच में सबसे सफल कप्तान हैं विराट कोहली
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तान रहे हैं। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी टेस्ट मैच में टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान थे, उन्होंने 60 टेस्ट मैचों में से 27 में कप्तान के तौर पर भारत को जीत दिलाई थी, लेकिन विराट के कप्तान बनने के बाद, इस रिकॉर्ड में विराट कोहली ने MS धोनी को पीछे छोड़ दिया।
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी की है। उन्होंने भारत को 68 में से 40 टेस्ट मैच जिताए है, जो कि किसी भी कप्तान के लिए अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। उनकी कप्तानी में भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम की सफलता का प्रतिशत 58.82 का रहा है।