T20 WC 2024 Match Fixing News: टी-20 विश्वकप में फिक्सिंग की फिर से वापसी हो गई है। जी हां, टी-20 वर्ल्डकप में फिक्सिंग की कोशिश की गई है, हालांकि ये कोशिश अंजाम तक नहीं पहुंच पाई, क्योंकि जिस खिलाड़ी को कॉल करके मैच फिक्स करने की कोशिश की गई थी, उसने इस बात की शिकायत तुरंत ICC को कर दी।
यूगांडा के खिलाड़ी को आया मैच फिक्सिंग करने का कॉल
प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) की खबर की मानें तो टी-20 वर्ल्डकप के ग्रुप मैचों में फिक्सिंग करने के लिए यूगांडा के एक खिलाड़ी को संपर्क करने की कोशिश की गई। उस खिलाड़ी को बार-बार अलग-अलग नंबर से कॉल आए। अच्छी बात ये रही की ये खिलाड़ी इन कॉल्स के झांसे में नहीं आया और उसने इस बात की शिकायक आईसीसी को कर दी ।
यह भी पढ़ें : सन्यास लेने वाले हैं केन विलियमसन? कप्तानी छोड़ी, न्यूजीलैंड का सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट भी ठुकराया
मैच फिक्सिंग की खबर पर क्या बोला ICC
मैच फिक्सिंग करना अपराध है, इसे लेकर ICC ने कड़े नियम भी बनाए हैं। अगर कोई ऐसा करता पाया जाता है, तो आजीवन के लिए उसे प्रतिबंधित भी किया जा सकता है। ऐसे में विश्वकप के बीच मैच फिक्सिंग की कोशिश हो रही है, तो इसे लेकर लगातार ICC से सवाल भी किया जा रहा है।
इस मामले पर आईसीसी से जुड़े एक सोर्स का कहना है कि इसमें आश्चर्यचकित होने जैसी कोई बात नहीं है। बड़ी टीमों के मुकाबले एसोसिएट नेशन की टीमों को टारगेट करना आसान होता है। इसलिए यूगांडा के प्लेयर को इस तरह के कॉल आए होंगे। इस मामले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, पता लगाया जाएगा कि किसने ऐसा करने की कोशिश की और उसे कड़ी से कड़ी सजा भी दी जाएगी।