IPL 2025 Mega Auction: अमेरिका( USA ), एक ऐसी क्रिकेट टीम जिसे सालों पहले तक कोई भी नहीं जानता था, लेकिन आज जिसे देखो वहीं USA के खिलाड़ियों की तारीफ करते नहीं थक रहा है। पाकिस्तान को हराने वाली USA, टी-20 विश्वकप के सुपर-8 में एंट्री कर चुकी है। मोनांक पटेल की कप्तानी में इस टीम के खिलाड़ी जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं,  उससे ये बात तो पक्का हो गई है, कि IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में इस टीम के बहुत सारे खिलाड़ी करोड़ों में बिकने वाले हैं। 

अगर ऐसा होता है तो भविष्य में IPL, अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ाने में अपना योगदान दे सकता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपकों USA की टीम के उन टॉप थ्री प्लेयर्स के नाम बताएंगे, जो आईपीएल के मेगा ऑक्शन में करोड़ों में बिक सकते हैं। 

IPL 2025 में इन 3 USA खिलाड़ियों पर अधिकतम बोली लग सकती है

1. मोनांक पटेल –

Monank Patel IPL 2025

भारतीय मूल के मोनांक पटेल, अमेरिकी क्रिकेट टीम (USA) के कप्तान हैं। इन्ही के नेतृत्व में यूएसए आज सुपर-8 में एंट्री कर पाई है। कनाडा के खिलाफ भले ही इन्होंने 16 रन बाए हों, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मोनांक ने 38 गेंदों पर 50 रनों की शानदार पारी खेली थी। 

2025 आईपीएल के मेगा ऑक्शन में मोनांक पटेल की निलामी हो सकती है, क्योंकि जिस तरह के वो बल्लेबाजी करते हैं, उससे वो IPL में एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में नाम कमा सकते हैं। वहीं पटेल भारत की पिचों से भी अच्छी तरह से वाकिफ हैं, अंडर-19 में उन्होंने यहां खूब सारे मैच खेले हैं। तो इस चीज का फायदा उन्हें आईपीएल में मिल सकता है। 

2. एरॉन जोन्स

Aaron Jones IPL 2025

कनाडा के खिलाफ पहले ही मैच में एरॉन जोन्स ने 40 गेंदों में 94 रनों की धुंआधार पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 10 छक्के भी लगाए थे। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ जोन्स ने 26 गेंदों में 36 रन बनाए थे। अमेरिका के ये खिलाड़ी टी-20 विश्वकप में अपनी बेहतर बल्लेबाजी के लिए फेमस हो गए हैं। ऐसे में हो सकता है कि 2025 के आईपीएल में ये भी किसी ना किसी फ्रैंचाइजी में खेलते नजर आ जाएं। 

3. सौरभ नेत्रावलकर 

Saurabh Netravalkar IPL 2025

टी-20 विश्वकप में विराट कोहली को गोल्डन डक पर आउट करने के बाद यूएसए के इस खिलाड़ी को बहुत सारा फेम मिला था। भारत के खिलाफ हुए मुकाबले में सौरभ नेत्रावलकर ने 4 ओवर में मात्र 18 रन देकर 2 विकेट लिए। 

लेफ्ट-आर्म गेंदबाज सौरभ भारत में मुंबई के लिए रणजी क्रिकेट भी खेल चुके हैं। ऐसे में हो सकता है कि IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में  कोई ना कोई फ्रैंचाईजी सौरभ को अपनी टीम में ले ले। 

Jyoti is a versatile content writer who excels in creating various types of content, from engaging blog posts to detailed articles. Their goal is to produce meaningful content that leaves a lasting impression and engages audiences effectively.

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index