अफगानिस्तान को हराकर दक्षिण अफ्रीका टी-20 विश्वकप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। अब 29 जून को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका किस टीम से भिडेगी इसका फैसला भी जल्द ही हो जाएगा। क्योंकि आज यानी की 27 जून को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल का दूसरा मुकबला खेला जाएगा। इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वो 29 जून को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। लेकिन इस मैच से पहले ही ICC ने फाइनल के लिए कुछ नए नियम बनाए हैं। अब ये नियम क्या हैं तो चलिए जानते हैं………
रिजर्व डे की व्यवस्था
ICC टी-20 विश्वकप का फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस के केसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो इस दिन बारिश होनें के चांसेस 75 प्रतिशत कर हैं। ऐसे में ICC ने इस मैच के लिए पहले से ही रिजर्व डे रखा है। मतलब की अब अगर 29 जून को बारिश भी होती है, तो यह मैच 30 जून को खेला जाएगा।
3 घंटे 10 मिनट का होगा बफर टाइम
वैसे तो बारिश को देखते हुए फाइनल वाले दिन के लिए रिजर्व डे रखा गया है, लेकिन अगर 30 जून को भी बारिश होती है तो मैच को शुरु करने के लिए 3 घंटे 10 मिनट यानी की कुल 190 मिनट तक इंतजार किया जाएगा। अगर तब भी बारिश नहीं रुकी तो मुकाबला रद्द हो जाएगा।
10-10 ओवर का मैच खेलना जरुरी है
सामान्य मैचों में बारिश को देखते हुए कभी-कभी ICC मुकाबले का परिणाम निकालने के लिए 5-5 ओवर का मैच करवाती है। लेकिन 2024 के सेमीफाइनल और फाइनल के लिए ये मुकाबला 10-10 ओवर का रखा है। यानी की अगर बारिश मैच में बाधा बनती है, तो मैनेजमेंट को कम से कम 10-10 ओवर का मैच तो करवाना ही पड़ेगा?
मैच रद्द हुआ तो ट्रॉफी का क्या होगा?
अगर 29 और 30 जून को बारिश नहीं रुकी और मुकाबला रद्द करने की नौबत आई तो ICC टी-20 वर्ल्डकप की ट्रॉफी फाइनल खेलने वाली दोनों टीमों के बीच बांट दी जाएगी। यानी की दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट की ज्वाईंट विनर होंगी।