टी-20 विश्वकप के पहले सेमी-फाइनल में अफगानिस्तान को हराकर दक्षिण अफ्रीका ने फाइनल में जगह बना ली है। क्रिकेट इतिहास में ये पहली बार है जब साउथ अफ्रीका टी-20 विश्वकप के फाइनल में पहुंची हो। ऐसे में टीम के प्लेयर्स का भावुक होना लाजमी है। अफगानिस्तान को हराने के बाद SA के कप्तान एडेन मार्करम भी भावुक हो गए, उनकी ये तस्वीरें कैमरे में कैद हो गईं, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
मैदान पर ही रोने लगे एडेन मार्करम
पहली बाद दक्षिण अफ्रीका किसी विश्वकप के फाइनल में पहुंची है। एडेन की कप्तानी में टीम ने ये कमाल कर दिखाया है। ऐसे में इस जीत के बाद एडेम काफी इमोशनल दिखाई दिए, वो मैदान पर ही रोने लगे। उनके आसुंओं में उनकी जीत की खुशी साफ तौर पर दिखाई दे रही है। मार्करम की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
From tears in Eden to happiness in Trinidad in a World Cup Semi-Final.
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 27, 2024
– MARKRAM HAS DONE IT…!!!! 💪 pic.twitter.com/OB3KDAnCY6
ऐसा रहा पहले सेमी-फाइनल मैच का हाल
साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच हुए पहले सेमीफाइनल मैच की बात करें, तो अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जो कि उसने लिए गलत साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान 11.5 ओवर में 56 रन बनाकर ही ढेर हो गई। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने अफगानिस्तान को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मार्को यानसेन और तबरेज शम्सी ने सबसे ज़्यादा 3-3 विकेट लिए।
अफगानिस्तान के दिए हुए लक्ष्य को साउथ अफ्रीका ने 8.5 ओवर में ही पूरा कर दिया। दक्षिण अफ्रीका ने सिर्फ 1 विकेट गवाकर 60 रन बनाए, और टी-20 विश्वकप के फाइनल में जगह बना दी। अब देखना ये है कि आज शाम होने वाले सैकेंड सेमीफाइल में कौनसी टीम जीतेगी। जिसका सामना फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से होगा।