SA vs AFG, Semi-Final Match Highlights : गुरुवार की सुबह 6 बजे त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच टी-20 विश्वकप का पहला सेमी-फाइनल मैच खेला गया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 8.5 ओवर में ही लक्ष्य प्राप्ति करके अफगानिस्तान को मात दे दी। यह पहली बार है जब साउथ अफ्रीका किसी भी वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में पहुंची हो। अफगानिस्तान को हराकर साउथ अफ्रीका ने इतिहास रच दिया है।
South Africa are through to their first Men's #T20WorldCup Final 🙌 pic.twitter.com/KwPr74MUJc
— ICC (@ICC) June 27, 2024
अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका को दिया 57 रनों का लक्ष्य
टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान ने अफ्रीका को मात्र 57 रनों का लक्ष्य दिया। अफ्रीकी गेंदबाजों ने अफगानिस्तान की पूरी टीम को मात्र 11.5 ओवर में ही ऑलआउट कर दिया। इस मैच में अफ्रीका की तरफ से मार्को यानसेन और तबरेज शम्सी ने सबसे ज़्यादा 3-3 विकेट लिए।
फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका, रचा इतिहास
अफगानिस्तान के दिए हुए लक्ष्य को साउथ अफ्रीका ने 8.5 ओवर में ही हांसिल कर लिया। शुरुआत में अफ्रीका अपना 1 विकेट खो बैठी थी लेकिन उनके बाद उन्होंने 1 भी विकेट नहीं खोया और अफगानिस्तान के खिलाफ 1 तरफा जीत हांसिल की। इस मैच में कप्तान एडन मार्करम और रीजा हेंड्रिक्स ने 55 रनों की अटूट सझेदारी निभाई। रीजा हेंड्रिक्स ने 25 गेंदों में 29 रन बनाए, तो वहीं कप्तान मार्करम ने 21 गेंदों पर 23 रन बनाएं।
टीम के माथे से हटाया चोकर्स का दाग
अफगानिस्तान पर जीत हांसिल करके दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम के माथे से चोकर्स का दाग भी हटा दिया है। साउथ अफ्रीका नॉकआउट के मुकाबलों में 7 बार हारी है। इसी वजह से उसे चोकर्स का नाम भी मिला हुआ था। लेकिन इस बार सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को हराकर साउथ अफ्रीका ने अपने माथे से इस दाग को हमेशा के लिए हटा दिया है।