टी-20 विश्वकप 2024, में 4 टीमें (भारत, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका) सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। चारों टीमों के बीच कुल 2 सेमीफाइनल मुकाबले होंगे। अतं में दोनों मुकाबलों की विजेता टीम फाइनल मुकाबले में एक दूसरे से टक्कर लेंगी।
अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है। किसी भी क्रिकेट एनालिसिस्ट ने इस बात की कल्पना नहीं की थी कि टॉप 4 टीमों में अफगानिस्तान भी शामिल होगी। लेकिन क्रिकेट के एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ऐसे भी थे, जिन्हें पूरा यकीन था कि अफगानिस्तान 2024 के टी-20 सेमीफाइनल में जरुर जगह बनाएगी। इन दिग्गज खिलाड़ी का नाम था ब्रायन लारा।
अफगानिस्तान को लेकर ब्रायन लारा ने की थी भविष्यवाणी
टी-20 विश्वकप से कुछ महीनों पहले ही क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमों को लेकर भविष्यवाणी की थी। लेकिन ब्रायन लारा की भविष्यवाणी ने सभी को चौंका दिया था, क्योंकि इसमें उन्होंने अफगानिस्तान को भी शामिल किया था। अफगानिस्तान को किसी भी क्रिकेट विशेषज्ञ ने टॉप 4 में नहीं सोचा था। इसके अलावा उन्होंने सेमीफाइनल के लिए भारत, इंग्लैड और वेस्टइंडीज के नाम भी दिए थे। ब्रायन लारा की भविष्यवाणी लगभग सच हुई, इसमें बस वेस्टइंडीज एकमात्र ऐसी टीम रही जो सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई।
यह भी पढ़े: अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत पर खुश हुए भारत के पूर्व खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर दी भर-भर के बधाई
ब्रायन लारा को याद कर भावुक हुए राशिद खान
सेमीफाइनल में जगह बनाने के बाद अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान भावुक नजर आए। उन्होंने ब्रायन लारा की भविष्यवाणी का जिक्र करते हुए कहा कि – सेमीफाइनल में पहुंचना हमारे लिए सपने जैसा है। न्यूजीलैंड को हराने के बाद हममें ये विश्वास आया कि हम भी सेमीफाइनल तक जा सकते हैं। मेरे पास अभी मेरी भावनाओं के व्यक्त करने के लिए कोई शब्द नहीं है। हम सब बहुत खुश हैं।
ब्रायन लारा एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने हमें सेमीफाइनल तक पहुंचाया था, और हमने उन्हें सही साबित किया। मैंने इस टी-20 वर्ल्डकप से पहले एक स्वागत समारोह में उनसे कहा था कि हम आपकों निराश नहीं करेंगे। हम आपकों सही साबित करने के लिए जी जान लगा देंगे।
सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी अफगानिस्तान
27 जून को अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। जो कि ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस मुकाबले में जो भी टीम जीत हांसिल करेगी, वो फाइनल में पहुंच जाएगी।