IND vs AFG Match Highlights : टी-20 विश्वकप में गुरुवार को हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने सुपर-8 में अपनी पहली जीत दर्ज करते हुए अफगानिस्तान को 47 रनों से हराया। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और अफगानिस्तान को 181 रनों का लक्ष्य दिया। सूर्यकुमार यादव इस मैच के मैन ऑफ द मैच बने, क्योंकि उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 28 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 53 रनों की पारी खेली। वहीं अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने भी इस मैच में 3-3 विकेट लिए। लेकिन भारत से हार के बाद राशिद खान थोड़े निराश दिखाई दिए।
हार के निराश हुए राशिद खान
भारत से मिली हार के बाद अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) काफी दुखी नजर आए। मैच के बाद उन्होंने कहा कि – हमें बड़ी टीमों के खिलाफ सोचना चाहिए, हमें पिच देखकर लगा था कि हम 170-180 रनों का पीछा कर लेंगे । लेकिन हमें वहां जाकर देखना था कि हमें कैसे खेलना है। हमें ऐसे स्कोर का पीछा करना चाहिए।
भारत के गेंदबाजों ने फिर दिखाया अपना कमाल
अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के गेंदबाजों ने कल फिर एक बार अपना कमाल दिखाया। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी अफगानिस्तान को भारत के गेंदबाजों ने 134 रनों पर ही ऑलआउट कर लिया। इस दौरान जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह दोनों से 3-3 विकेट लिए। बुमराह ने 4 ओवर में मात्र 7 रन ही दिए, वहीं अर्शदीप ने 4 ओवर में 36 रन दिए। इसके अलावा कुलदीप यादव ने 2, रविंद्र जडेजा ने 1 और अक्षर पटेल ने भी 1 विकेट लिया।