टी-20 विश्वकप खत्म होने के साथ ही भारत के हेड कोच राहुल द्रविड का कार्यकाल भी समाप्त हो गया है। अब से वो टीम इंडिया के हेड कोच नहीं है। लेकिन खुशी की बात ये है कि टीम इंडिया के साथ उनका सफर एक शानदार जीत के साथ खत्म हुआ। टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्डकप की ट्रॉफी जीतकर राहुल द्रविड़ को यादगार विदाई दी है।
इस पल को लेकर राहुल द्रविड़ भी काफी भावुक है। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर राहुल का एक वीडियों सामने आया है, जिसमें टीम इंडिया को अलविदा कहने से पहले राहुल ड्रेसिंग रुम में अपनी फाइनल स्पीच दे रहे हैं।
फाइनल स्पीच देते समय भावुक हुए राहुल द्रविड़
भारत के कोच के रुप में राहुल द्रविड़ ने अपना फाइनल स्पीच दिया। पूरी इंडिया टीम को धन्यवाद करते हुए राहुल ने कहा – इस शानदार पल का हिस्सा बनाने के लिए आप सभी का शुक्रिया। आप सभी इस पल को याद रखेंगे। यह याद रन या विकेट के बारे में नहीं है। क्योंकि किसी को भी अपना करियर याद नहीं रहते है। लेकिन इस तरह के मोमेंट पूरी जिंदगी याद रहते हैं।
मुझे आप सभी पर गर्व है, पूरे देश को आप पर गर्व है। एक टीम के रुप में जिस तरह से हमने काम किया, एकता दिखाई वो काबिले तारीफ है। हां माना हमें निराशा हाथ लगी, कुछ ऐसे पल भी थे जहां हम जीत के एकदम करीब थे, लेकिन हम सफल नहीं हो पाए। लेकिन जिस तरह से आप वापस फॉर्म में आए वो सच में बेहतरीन है।
Read Also: ‘खिलाड़ी बनने से पहले देशभक्त बनों’, श्रीसंत ने रियान पराग के लिए क्यों की ये टिप्पणी?
रोहित के साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है – राहुल
इस पूरे स्पीच में राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा को अलग से धन्यवाद दिया। द्रविड़ ने कहा – रो (रोहित) तुम्हारा बहुत-बहुत धन्यवाद, तुमने मुझे विश्वकप फाइनल में हार के बाच कोच के रुप में अपना कार्यकाल बढ़ाने के लिए प्रेरित किया था । तुम्हारे साथ काम करना मेरे लिए खुशी और सौभाग्य की बात है। मैं जानता हूं कि कप्तान और कोच के तौर पर हमें कई बार बातचीत करनी पड़ती है। हमें किसी चीज पर सहमत और असहमत दोनों हो सकते हैं। लेकिन सभी को जानना बहुत अच्छा होता है। और आप सभी को जानना शानदार रहा।