27 जून को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 विश्वकप का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है। सोशल मीडिया पर भी इस मैच के चर्चे होने लगे हैं। इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने तो इस मैच को लेकर हैरान कर देने वाली भविष्यवाणी भी कर दी है। जिसमें 2022 के मुकाबले की बात भी की गई है।
दरअसल, भारतीय क्रिकेट फैंस तहे दिल से चाहते हैं कि भारत, इंग्लैंड से 2022 के टी-20 वर्ल्डकप का हिसाब 2024 में पूरा कर ले। आपकों बता दें कि पिछले टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में भी भारत औऱ इंग्लैड का आमना-सामना हुआ था, जिसमें इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली थी। लेकिन इस बार भारत के पास उस हार का हिसाब बराबर करना का बड़ा मौका है। इंडिया फिलहाल अच्छे फॉम में चल रही है जो उसके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
यह भी पढ़े: 27 जून को कैसा रहेगा गुयाना का मौसम, क्या बारिश बनेगी भारत-इंग्लैंड के मुकाबले में मुसीबत?
मैच से पहले पॉल कॉलिंगवुड ने की भविष्यवाणी
इंडिया और इंग्लैड के मैच से पहले इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर पॉल कॉलिंगवुड ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि – ईमानदारी से कहूं तो मैं टीम इंडिया को इस बार हारते हुए नहीं देख रहा हूं, जैसा की 2022 में हुआ था। इस बार इंडिया को हराने के लिए इंग्लैड़ को कुछ तो असाधारण करना ही होगा।
भारतीय गेंदबाज इस समय अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह बहुत ही तेज फिट और सटीक हैं। मुझे नहीं लगता है किसी भी टीम के पास उनका कोई तोड़ है।