पाकिस्तान जब से वर्ल्डकप से बाहर हुई है, तभी से पाकिस्तान के पत्रकार अपनी ही टीम के पीछे हाथ धो के पड़ गए हैं। पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार मुबशीर लुकमान ने बाबर आजम पर मैच फिक्सिंग करने का आरोप लगाया था। लेकिन अब उनके पत्रकार अफगानिस्तान की जीत पर भी खुश नहीं हो रहे हैं, साथ ही साथ वो उन पर तरह-तरह के आरोप भी लगा रहे हैं।
दरअसल, मंगलवार को अफगानिस्तान, बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर गया। अफगानिस्तान के लिए ये ऐतिहासिक जीत थी, क्योंकि क्रिकेट इतिहास में अफगानिस्तान पहली बार किसी ICC टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में खेलने जा रही है। राशिद खान और उनकी टीम को इस कारनामें के लिए हर तरफ से बधाईंया मिल रही हैं। लेकिन पाकिस्तान के पत्रकार इस जीत में भी उन पर अर्नगल बयान दे रहे हैं।
पाकिस्तानी पत्रकार ने अफगानिस्तान पर लगाया गंभीर आरोप
अफगानिस्तान की जीत की चर्चाओं के बीच पाकिस्तानी पत्रकार वजाहत काजमी ने एक विवादित पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है – अफगानिस्तान की टीम दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकती है, लेकिन भारत को नहीं, इसका कारण साफ हैं। IPL का कॉन्ट्रैक्ट किसी भी टूर्नामेंट से बहुत कीमती होता है।
Afghanistan can beat any team in the world except India for obvious reasons. IPL contracts are very precious.
— Wajahat Kazmi (@KazmiWajahat) June 23, 2024
यह भी पढ़े: अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत पर खुश हुए भारत के पूर्व खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर दी भर-भर के बधाई
इंडियन फैन ने दिया पाकिस्तानी पत्रकार को मुंह तोड़ जवाब
पाकिस्तानी पत्रकार के इस बयान में भारत से उसकी खुदंस साफ दिखाई दे रही है। ऐसे में वजाहत काजमी के इस बयान का भारतीय क्रिकेट फेन ने मुंह तोड़ जवाब भी दिया है। एक यूजर ने इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा – अच्छा ऐसा है तो पाकिस्तान के पास तो कोई IPL कॉन्ट्रैक्ट नहीं है, तो वो क्यों भारत से हार जाता है।
Why is Paxtan not beating India? They don’t even have IPL contracts😜
— Rahul (@RahulXusage) June 23, 2024
वहीं एक यूजर ने लिखा – पाकिस्तान की टीम US जैसी छोटी टीम से हार गई थी। तो कहीं इसका मतलब ये तो नहीं था ना कि वो IMF या फिर वर्ल्ड बैंक से लोन लेना चाहती हो।
— Backpack_Trader (@Trader_Backpack) June 24, 2024