टी-20 विश्वकप से बाहर होने के बाद हर कोई पाकिस्तान को उनकी खराब बल्लेबाजी और टीम में गुटबाजी के लिए कौस रहा है। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी भी बड़े मंचों पर इस बात को उठा रहे हैं। ऐसे में खबर आई है कि पाकिस्तान की टीम 3 गुटों में बटी हुई है, जिसकी वजह से टीम के खिलाड़ियों के अच्छे से तालमेल नहीं हो पा रहा है, और टीम को अच्छा प्रदर्शन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
3 गुटों में बटी पाकिस्तान की टीम, जानें कौन-कौन है लीडर
खबरों की मानें तो पाकिस्तान की टीम तीन गुटों में बटी हुई है। जिसमें एक टीम का नेतृत्व कप्तान बाबर आजम कर रहे हैं, एक टीम का नेतृत्व शाहीन अफरीदी कर रहे हैं, तो वहीं एक टीम के लीडर मोहम्मद रिजवान हैं। तीनों ही ग्रुप के बीच अनबन रहती है फील्ड के अलावा ये लोग आपस में बात भी नहीं करते हैं।
There are three Groups in the Pakistan Team – One led by Babar Azam, second led by Shaheen Afridi, third led by M Rizwan. (To PTI).
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) June 15, 2024
– Groupings within Pakistan team was a huge factor in disastrous T20 WC 2024 campaign. pic.twitter.com/hfJw4PgALh
ये भी पढ़ें:-
बाबर आजम पर भड़के अहमद शहजाह, बोले – फ्रॉड किंग है बाबर, उनसे एक छक्का भी नहीं लगता
PCB चेयरमैन को पहले से ही थी इस गुटबाजी की जानकारी
PCB ( पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि चेयरमैन मोहसिन नकवी को वर्ल्डकप से पहले ही इस गुजबाजी के बारे में सबकुछ पता था। उन्होंने इस बारे में सभी खिलाड़ियों से निजी तौर पर बात भी की थी। खिलाड़ियों से कहा था कि वो वर्ल्डकप में अपनी समस्यों को साइड में रखकर खेले। खिलाड़ियों के बीच जो भी गलतफहमी है, वो उसे बाद में सुलझा देंगे। लेकिन इससे कुछ भी ठीक नहीं हुआ। विश्वकप में पाकिस्तान की परफॉर्मेंस ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की गुटबाजी को सबसे सामने लाकर खड़ा कर दिया।
ये भी पढ़ें:-
अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे कामरान: पहले अर्शदीप पर की थी टिप्पणी, अब विराट को लेकर कह दी ये बात
क्या पाकिस्तान क्रिकेट का पतन रोक पाएगा PCB
गुटबाजी की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट के हो रहे पतन को रोकने के लिए अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ( PCB) पर दवाब डाला जा रहा है। आमतौर पर जब भी पाकिस्तान विश्व कप में हार का सामना करती है, तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस बात की जिम्मेदारी किसी और के माथे पर मढ़ने के लिए एक बलि का बकरा ढूंढता है। लेकिन जिस तरह से इस बार पाकिस्तान खिलाड़ियों की कमियां लोगों के सामने आ रही हैं, उससे क्रिकेट प्रशंसक और आलोचक पीसीबी पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम को खत्म होने से बचाने के लिए कोई सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:-
टीम इंडिया से बाहर निकाले गए शुभमन गिल, गुस्से में रोहित शर्मा को किया अनफोलो, जानें क्या है पूरा मामला