क्या आप भी घर बैठे आसानी से एक्स्ट्रा इनकम कमाना चाहते हैं? अगर हां, तो आप एकदम सही जगह आए हैं। आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपकों एक्स्ट्रा इनकम कमाने के एकदम सही तरीके बताएंगे। इस लेख में हम आपकों असली Paisa Kamane Wali Website बताएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

आज के इस डिजिटल युग में पैसा कमाना मुश्किल काम नहीं है। आप घर बैठे से 3-4 घंटे काम करके भी आसानी से पैसे कमा सकते हैं। घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के सैंकड़ो तरीके हैं, लेकिन उनमें से बेस्ट तरीका क्या है? ये पता लगाना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन आप चिंता ना करें, क्योंकि आपके इस मुश्किल काम को आसान करने का काम हम करेंगे। 

आज के आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं, पैसा कमाने वाली बेस्ट बेवसाइट। जिनपर काम करके आप 15-25 हजार रुपये महीना आसानी से कमा सकते हैं। अब वेबसाइट से पैसे कैसे कमाएं जाते हैं, और पैसे कमाने वाली वेबसाइट्स कौन-कौन सी हैं ये जानने के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें। तो चलिए शुरु करते हैं। 

वेबसाइट से पैसे कमाने के तरीकें – 

भारत में कई सारी ऐसी वेबसाइट हैं, जिन पर काम करके आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं। लेकिन उससे पहले आपकों ये जानना बहुत जरुरी है कि आप वेबसाइट पर किन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपकों ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है। 

बस आपको अलग-अलग वेबसाइट पर अपने हुनर के अनुसार काम करना है, जिसके बदले में वो वेबसाइट आपको एक निश्चित राशि प्रदान करेगी। वेबसाइट पर पैसे कैसे कमाएं, इसके कुछ तरीके हम आपको बताते हैं – 

  • फ्रीलांसिंग करके आप आसानी से किसी भी वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं। गूगल पर Fiverr जैसी बहुत सारी वेबसाइट हैं, जो आपकों फ्रीलांसिंग वर्क प्रोवाइड करवाती है। 
  • अगर आपको सर्वे करना पसंद है, तो आप घर बैठे-बैठे भी पैसे कमा सकते हैं। गूगल पर कई वेबसाइट हैं, जो दैनिक रुप से फ्रीलांसर्स को सर्वे करने का काम देती है, और डेटा कलेक्ट करती हैं। 
  • गूगल पर कई सारी वेबसाइट ऐसी हैं, जहां आप एफिलिएट के तौर पर अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं। ये वेबसाइट विभिन्न पार्टनर प्रोग्राम के माध्यम से आपकों बिना किसी शुल्क और निवेस के अपनी सर्विस और प्रोडक्ट को शेयर करने की अनुमति देते हैं, जिसके बदले में आपकों कमीशन मिलता है। 
  • आप फोटोज को वेबसाइट पर अपलोड़ करके भी पैसे कमा सकते है। शटरस्टॉक और ड्रीमस्टाइम ऐसी ही वेबसाइट्स हैं, जहां आप फोटो शेयर करके अच्छी इनकम कमा सकते हैं। 
  • यूट्यूब पर वीडियोज बनाकर भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। आजकर बहुत सारे लोग इस तरीकें को अपना रहे हैं। 
  • ऑनलाइन गेम खेलकर भी आप पैसे कमा सकते हैं। BananaBucks ऐसी ही एक वेबसाइट है,जहां आपकों गेम खेलने के पैसे मिलते हैं। 

वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपकों किन चीजों की आवश्यकता है – 

पैसे कमाने के लिए आपकों कोई भी काम शुरु करने से पहले कुछ चीजों की आवश्यकता जरुर होती है, लेकिन वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपकों ना के बराबर चीजों की जरुरत होगी। किसी भी वेबसाइट पर काम करने के लिए आपको सिर्फ अच्छी इंटरनेट स्पीड और एक मोबाइल या लेपटॉप की जरुरत होगी। अगर आपके पास भी ये चीजें है तो आप आसानी से पैसे कमाना शुरु कर सकते हैं। 

चलिए अब जानते हैं गूगल पर पैसे कमाने वाली वेबसाइट कौन-कौनसी हैं, और इन वेबसाइट पर काम करके आप महीनें के कितने रुपये कमा सकते हैं। 

Read Also: Affiliate Marketing se Paise Kaise Kamaye

टॉप 15 घर बैठे पैसे कमाने वाली वेबसाइट

वेबसाइट का नाम काम का प्रकार 
Earn karoएफिलिएट मार्केटिंग साइट
Meesho ई-कॉमर्स वेबसाइट 
Youtube वीडियो शेयरिंग साइट
Shutterstockफोटो अपलोडिंग साइट
Upwork फ्रीलांसिंग साइट
Dreamstime फोटों अपलोडिंग साइट 
Iwriter कंटेट राइटिंग
Freelancer.com फ्रीलांसिंग 
Fiverrफ्रीलांसिंग 
Guru फ्रीलांसिंग 
Ysense कार्य स्थल
Winzo गेमिंग 
BananaBucksगेमिंग 
TourPhotos.Comफोटो अपलोडिंग साइट 
Quora QNA वेबसाइट 

1.Earn Karo वेबसाइस से पैसे कैसे कमाएं? 

Earn Karo एक ऐसी वेबसाइट है जो आपको एफिलिएट मार्केटिंग करने की सुविधा उपलब्ध करवाती है। इस वेबसाइट पर आप Myntra, Flipkart, Ajio जैसी कई वेबसाइट्स के ब्रांड्स के साथ साझेदारी कर सकते हैं। इसमें आपकों कोई भी इन्वेस्टमेंट करने की जरुरत नहीं है।

आपकों बस इस वेबसाइट पर जाकर अकाउंट बनाना है, फिर अपने अकाउंट से एफिलिएट लिंक जनरेट करके अपने दोस्तों और परिवार वालों में शेयर कर सकते है। अगर कोई आपके दिए लिंक से शॉपिंग करता है तो आपकों उसके बदले कमीशन मिलेगी। 

EarnKaro से आप महीनें का 50 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं। इस वेबसाइट पर 2 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं, और इन यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। 

2. Meesho से पैसे कैसे कमाएं? 

मीशो एक ई-कॉर्मस वेबसाइट है जहां आप रीसेलर के तौर पर महीने के 10-20 हजार रुपये आसानी से कमा सकते है। इसके लिए आपकों पर मीशों पर जाकर रीसेलकर के तौर पर साइअप करना होगा। 

इसके बाद आपको इस वेबसाइट पर ब्राउज करके रीसेल करने वाले उत्पादों का चयन करना होगा। चुने हुए प्रोडक्ट को आकर्षक बनाकर उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप, टेलिग्राम या फिर फेसबुक पर शेयर करना होगा। अब अगर कोई आपके दिए लिंक से शॉपिंग करता है तो आपकों उस प्रोडक्ट की सेल पर एक फिक्स कमीशन मिलेगा। इसके अलावा आप मीशो पर विभिन्न प्रतियोगिताएं चलाकर और उसका प्रचार करके भी मीशो से पैसे कमा सकते हैं। 

3. Youtube से पैसे कैसे कमाएं? 

Youtube.com एक वीडियो अपलोडिंग साइट है, जहां आप वीडियों अपलोड़ करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपकों यूट्यूब पर जाकर अपना चैनल क्रिएट करना होगा, फिर अपनी NICHE यानी की कैटेगरी के अकॉर्डिंग इसपर रैगुलर वीडियों डालने होंगे। आपकी कैटेगरी कुछ भी हो सकती है- जैसे ब्लॉगिंग, कॉमेडी, हेल्थ, पॉलिटिक्स, न्यूज, ड्रामा, कार्टून इत्यादी। 

यूट्यूब पर पैसे कमाने की एक बाध्यता है। यूट्यूब पर पैसे कमाने से पहले आपकों अपना चैनल मॉनेटाइज करवाना जरुरी होता है, जिसके लिए आपको के कुछ टर्म्स एंड कंडीशन पूरी करनी होती है।  

यूट्यूब मॉनेटाइजेशन के लिए पात्रता 

  • यूट्यूब मॉनेटाइजेशन के लिए आपकों 1000 सबस्क्राइबर और बड़ी वीडियोज पर 4000 वॉच ऑवर कंप्लीट करने होंगे। 
  • इसके अलावा आप यूट्यूब शॉर्ट्स पर 90 दिनों में 3 मिलियन व्यूज लाकर भी अपने चैनल को मॉनेटाइज करवा सकते हैं।
  •  यूट्यूब हर 1000 व्यूज पर आपको 0.02 से लेकर 2.5 डॉलर देता है। 

Have a Look: Online Paise Kaise Kamaye

4. Shutterstock से पैसे कैसे कमाएं? 

डिजिटल समय में शटरस्टॉक एक ऐसी वेबसाइट है, जिस पर आप फोटोज अपलोड़ करके भी आसानी से पैसे कमा सकते हैं। फोटोज के अलावा आप इस वेबसाइट पर कंटेट, चित्र और वीडियो अपलोड करके भी पैसे कमा सकते हैं। लेकिन उससे पहले आपकों कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। 

  • इस वेबसाइट पर आपकों बिल्कुल ऑरिजनल चीजें अपलोड़ करनी है। 
  • कॉपी की हुई फोटोज, वीडियोज को ये वेबसाइट एक्सेप्ट नहीं करती है। 
  • अब अगर कोई इस वेबसाइट से आपकी फोटो या वीडियों को अपलोड़ करता है तो ये वेबसाइट आपकों उसका भुगतान करेगी। 
  • शटरस्टॉक पर आप एक फोटो पर 40 प्रतिशत तक का कमीशन कमा सकते हैं। 

आंकड़ों की मानें तो शटरस्टॉक अब तक क्रिएटर्स को कमीशन के तौर पर 1 बिलियन डॉलर से अधिक का भुगतान कर चुका है। 

5. Upwork वेबसाइट से पैसे कैसे कमाएं?  

पैसे कमाने वाली वेबसाइट में एक नाम अपवर्क का भी है। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं, जहां पर आप अपने स्किल के अकॉर्डिंग फ्रीलांसिंग काम करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं। 

  • अगर आप एडिटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, कंटेट राइटिंग, अकाउंटिंग, वेब डवलेपमेंट, प्रूफरीडिंग आदि की जानकारी रखते हैं, तो ये वेबसाइट आपको आसानी से एक्ट्रा इनकम दिला सकती है। 
  • इसके लिए आपको बस इस वेबसाइट पर जाकर अपना पोर्टफोलियो बनाना है। 
  • फिर वेबसाइट पर अपने इंटरेस्ट के अकॉर्डिंग काम ढूंढकर कंपनी को अपना प्रस्ताव भेजना है। 
  • अगर कंपनी उस प्रस्ताव को मंजूर कर लेती है, तो आप उसके लिए काम करना शुरु कर देंगे। 
  • इसके अलावा जब एक बार आपको सकारात्मक समीक्षाएं मिलना शुरु हो जाएंगी तो आपकों नए कस्टमर्स मिलने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी। 
  • इस वेबसाइट पर काम करके आप आसानी से दिन का 20-25 डॉलर कमा सकते हैं। 

6. Dreamstime वेबसाइट से पैसे कैसे कमाएं? 

अगर आप फोटोग्राफी का शौक रखते हैं, तो ये वेबसाइट आपके लिए बहुत काम की है। ड्रीमस्टाइम पर आप फोटो अपलोड़ करके पैसे कमा सकते हैं। ये वेबसाइट यूजर्स को फोटो अपलोड़ करके पैसे कमाने की अनुमती देती है।

अगर कोई व्यक्ति इस वेबसाइट पर जाकर आपकी अपलोड़ की गई फोटो को खरीदता है तो इसके बदले ड्रीमस्टाइम आपको अच्छा खासा कमीशन देता है। हालांकि कमीशन का प्राइज आपकी फोटो की क्वालिटी और साइज पर भी निर्भर करता है।

इस वेबसाइट पर आप महीने के 10-25 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं। 

See Also: Internet Se Paise Kaise Kamaye

7.  Iwriter वेबसाइट से पैसे कैसे कमाएं? 

अगर आप लिखने का शौक रखते हैं, तो ये वेबसाइट आपके लिए एक आईडल वेबसाइट हो सकती है। iWriter एक ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग वेबसाइट है, जहां विभिन्न कंपनियां अपने निबंध, आर्टिकल्स और ब्लॉग लिखवाने के लिए फ्रीलांसर्स की तलाश में रहती है। इस वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाकर आप भी डॉलर्स में पैसे कमा सकते हैं। 

  • प्रोफाइल बनाते समय आपको अपने इंटरेस्ट और राइटिंग स्किल्स का ध्यान रखें। 
  • कंपनी को एकदम ऑर्जिनल कंटटे प्रोवाइड करें, किसी दूसरे का आर्टिकल कॉपी ना करें। 
  • नियमित रुप से काम करें, ताकि वेबसाइट पर आपकी अच्छी रैटिंग बनी रहे। 
  • जिस भी कंपनी के लिए काम करें, उससे कहें की वो आपके काम का फीडबैक आपकी वेबसाइट पर जरुर लिखें। 
  • अच्छें रिव्यूज इकट्ठा करें ताकि आगे असाइनमेंट मिलने में आसानी हो। 
  • वेबसाइट पर अपने कस्टमर्स के साथ अच्छे और इफेक्टिव रिलेशनशिप बनाए, ताकि आगे भी आप उनके लिए काम कर पाएं।  

इस वेबसाइट पर नियमित रुप से काम करके आप महीने के 15-25 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं। 

8. Freelancer.com से पैसे कैसे कमाएं? 

फ्रीलांसिंग करने के लिए यह एक बेस्ट वेबसाइट है। जहां आप ग्राफिक डिजाइन, वेब डवलेपमेंट, कंटेट राइटिंग, SEO, वीडियों एडिटिंग आदि करके अच्छा खासी इनकम जनरेट कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर 41 मिलियन से यूजर्स हैं, और लगभग 16 मिलियन जॉब ऑफर करने वाली कंपनियां है। जो इसे ज्यादा विश्वसनीय पैसा कमाने वाली वेबसाइट बनाती है। 

Freelancer.com से पैसे कमाने के लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले Freelancer.com पर जाकर अपनी प्रोफाइल बनाएं। 
  • अपनी कैटेगरी के अकॉर्डिंग असाइनमेंंट ढूंढे, और अप्लाई करें। 
  • कंपनी को अपना कोटेशन भेजें। 
  • अगर कंपनी को आपका कोटेशन सही लगता है तो वो आपकों उस असाइनमेंट या प्रोजेक्ट के लिए हायर कर लेगी। 
  • आप अपना काम करना स्टार्ट करें और उसके बदले पैसे पाएं। 

Freelancer.com पर काम करके आप महीने का 25-30 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं। 

9. Fiverr से पैसे कैसे कमाएं? 

डिजिटल दुनिया में फाइवर एक ऐसा बाजार हैं जहां आपकों फ्रीलांसिंग करके अपने काम के किफायती दाम मिल सकते हैं। इस वेबसाइट पर आपकों किसी भी बिचौलिए की जरुरत नहीं है। आप डायरेक्ट अपने कस्टमर्स से बात करके अपने काम की कीमत तय कर सकते हैं। 

इस वेबसाइट पर आप आर्टवर्क, वर्डप्रेस डिजाइन, लोगो डिजाइल, वॉयओवर, और कंटेट राइटिंग करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं। जब ये वेबसाइट शुरु हुआ थी तब इसमें सभी सेवाओं की कम से कम कीमत 5 डॉलर थी, लेकिन अभ फ्रीलांसर्स अपनी कीमतें खुद निर्धारित कर सकते हैं।  

फाइवर पर फ्रीलांसिंग काम करके आप महीने के 12-18 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं। 

10.Guru.com से पैसे कैसे कमाएं? 

गुरु.कॉम एक ऑनलाइन फ्रीलांसिंग मार्केटप्लेस है, जिसकी स्थापना 1998 में इंदर गुगलानी के द्वारा की गई थी। ये पहली वेबसाइट है, जिसने फ्रीलांसरों के लिए इंटरनेट पर एक मार्केटप्लेस उपलब्ध करवाया। इसस वेबसाइट पर 1.5 मिलियन से ज्यादा फ्रीलांसर्स वर्क कर रहे हैं जिन्हें अच्छी दरों पर काम मिल रहा है। 

अगर आपमें भी राइटिंग, एडिटिंग, मैनेजमेंट, आर्ट, ट्रांशलेसन जैसी कोई भी स्किल है, तो इस वेबसाइट पर आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं। आपको बस इस वेबसाइट पर जाकर अपनी प्रोफाइल बनानी है, अपना कोटेशन तैयार करना है। और अपनी रुचि के अनुसार काम ढूंढकर कंपनी में वर्क के लिए अप्लाई करना है। अगर आपका सलेक्शन हो जाता है, तो आप इस वेबसाइट पर काम करने के लिए एबल हो जाते हैं।  

Guru.com पर फ्रीलांसिंग काम करके आप महीने के 20-30 हजार रुपये कमा सकते हैं। 

Read Also: Best Paisa Kamane Wala App

11. Ysense से पैसे कैसे कमाएं? 

अगर आप सर्वेक्षण करने का शौक रखते हैं तो आप Ysense.com का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर आप दैनिक रुप से छोटे-छोटे सर्वे पूरा करके ऑनलाइन अच्छी कमाई कर सकते हैं। ये वेबसाइट आपकों लिंक रेफर करके भी पैसा कमाने का मौका देती है। 1 रैफर पर आपकों 20 प्रतिशत तक का कमीशन मिलता है। 

Ysense की बात करें तो पहले इस वेबसाइट को ClixSense के नाम से जाना जाता था PTC साइट यानी की पेड-टू-क्लिक वेबसाइट थी। लेकिन 2019 में इस वेबसाइट का नाम बदलकर Ysense रख दिया गया, जिसके बाद इस वेबसाइट ने PTC सेवाएं देना बंद कर दिया और अब इस वेबसाइट को GTP साइट्स या गेट-पेड-टू साइट्स है। जहां आप दैनिक रुप से सर्वेक्षण करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। 

Ysense वेबसाइट पर आप छोटे-छोटे सर्वे करके महीने के 5-7 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं। 

12. Winzo से पैसे कैसे कमाएं? 

विंजो एक ऑनलाइन गैमिंग प्लेटफॉर्म है जहां आप क्रिकेट, लूडो, रमी जैसे 100 से भी ज्यादा गेम्स खेलकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपकों इस वेबसाइट पर जाकर एप डाउनलोड़ करना है, फिर इसपर अपनी प्रोफाइल बनानी है। प्रोफाइल बनने के बाद आप इस वेबसाइट पर गेम खेलकर आसानी से दिन के 1000 रुपये तक कमा सकते हैं। 

  • विंजो पर गेम खेलने के अलावा आप अलग-अलग तरीकों से भी पैसे कमा सकते हैं, जैसे….
  • विंजो एप में आप स्पिन टू व्हील पर डेली स्पिन करके पैसे कमा सकते हैं। 
  • विंजो पर आप Free Fire Tournament में हिस्सा लेकर पैसे कमा सकते हैं। 
  • विंजो में वर्ल्डवार से भी पैसे कमाए जा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपके वॉलेट अकाउंट में कम से कम 2 रुपये होना बहुत जरुरी है। 
  • विंजो एप और वेबसाइट को रेफर करके भी आप कमीशन के तौर पर कुछ पैसे कमा सकते हैं। 

13. BananaBucks से पैसे कैसे कमाएं ? 

BananaBucks पर आप आसानी से गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा इस वेबसाइट पर आप वीडियो देखकर, सर्वे करके और ऑफर कंप्लीट करके भी पैसे कमा सकते हैं। 

इस वेबसाइट पर आप एक एफिलिएट के तौर पर भी काम कर सकते हैं। इसके अलावा इसे रैफर करके भी आप अच्छा-खासा कमीशन कमा सकते हैं। 

BananaBucks पर आप कुछ घंटे इन्वेस्ट करके महीने का 3-5 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं। 

14. TourPhotos.Com से पैसे कैसे कमाएं ? 

अगर आप ट्रेवल ब्लॉगर हैं, या फिर अलग-अलग जगह पर घूमने का शौक रखते हैं, तो ये वेबसाइट आपके लिए बड़े ही काम की साबित हो सकती है। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है, बस आपको अपनी यात्रा के दौरान की कुछ सुंदर फोटोज जैसे लोकेशनस, फोर्ट, रास्तें, नदियां, आदी की फोटोज इस वेबसाइट पर सेल करनी है। 

जब इस वेबसाइट से लोग आपकी फोटोज को डाउनलोड करेंगे तो आपको उस फोटो के बदले पैसे मिलना शुरु हो जाएंगे। हां ध्यान रहे आप इस एप पर खुद से क्लिक की हुई फोटोज ही डालें, अगर आपने दूसरे की फोटो इस्तेमाल की तो उस पर कॉपीराइट भी आ सकता है। इस वेबसाइट के माध्यम से आप महीने के 6-7 हजार रुपये कमा सकते हैं। 

Learn Also: Telegram se Paise Kaise Kamaye

15. Quora से पैसे कैसे कमाएं? 

Quora एक सवाल, जवाब वाली वेबसाइट है, जहां लोगों के सवालों का जवाब देकर आप पैसे कमा सकते हैं। इस वेबसाइट पर अर्निंग स्टार्ट करने के लिए आपकों सबसे पहले इसपर अपना अकाउंट बनाना होगा। 

  • शुरु-शुरु में आप ज्यादा से ज्यादा सवालों का उत्तर दें। 
  • अपने उत्तर की क्वालिटी एकदम हाई रखें, ताकि आपका कंटेंट ज्यादा से ज्यादा लोगों को पसंद आए। 
  • अपनी Niche से रिलेटेड सवालों का जवाब देते रहें, ब्लॉग लिखते रहें और अपनी प्रोफाइल को अच्छे से मेंटेन रखे। 
  • फॉलोइंग बढ़ने पर वेबसाइट पर नियमितता बरकरार रखें। 
  • Quora के पार्टनर प्रोग्राम को ज्वाईन करने के बाद आप ad revenue sharing से भी पैसे कमा सकते हैं। 

निष्कर्ष :

आज के आर्टिकल में हमने आपकों 15 ऐसी वेबसाइट बताई जिनकी मदद से आप घर बैठे-बैठे आसानी से महीनें के 15-30 हजार रुपये कमा सकते हैं। ये सभी ऑथेंटिक और ऑरिजनल वेबसाइट्स हैं, जिन पर लाखों लोगों ने फ्रीलांसिंग वर्क करके पैसे कमाए हैं।

आशा करते हैं कि ये आर्टिकल आपको यूजफुल लगा होगा। अगर इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल आपके मन में आ रहा है तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं। हम आपके सवालों का उत्तर देने की पूरी-पूरी कोशिश करेंगे। 

FAQ – पैसा कमाने वाली वेबसाइट से जुडें सवाल

Q.1. पैसा कमाने वाली वेबसाइट कौन-कौन सी हैं? 

ANS. Iwriter, Freelancer.com, Fiverr, Guru.com,Ysense , youtube ये ऐसी वेबसाइट हैं, जिन पर फ्रीलांसिंग वर्क करके आप आसानी से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। 

Q.2 वेबसाइट पर आप महीने के कितने पैसे कमा सकते है? 

ANS. Fiverr, Guru, शटरस्टॉक जैसी फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर कुछ घंटे काम करके आप महीने के 20-35 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप एक्सट्रा टाइम देते हैं, तो आप महीनें के 50 हजार रुपये भी कमा सकते हैं। 

Jyoti is a versatile content writer who excels in creating various types of content, from engaging blog posts to detailed articles. Their goal is to produce meaningful content that leaves a lasting impression and engages audiences effectively.

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.

TOC

Index