न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने टी-20 विश्वकप के बीच ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास ले लिया है। सुपर-8 में न्यूजीलैंड के बाहर होने के बाद भावुक होकर ट्रेंट ने ये फैसला लिया। ट्रेंट ने अपना अंतिम मुकाबला 17 जून 2024 को ब्रायन लारा स्टेडियम में पापुआ न्यू गिनी (PNG) के खिलाफ खेला, जिसमें उन्होंने 2 विकेट भी लिए।
ट्रेंट बोल्ट के करियक को देंखो तो उन्होंने अब तक 61 इंटरनेशल टी-20 मुकाबलों में कुल 83 विकेट लिए हैं। वहीं 114 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 211 विकेट लिए हैं।
ट्रेंट बोल्ट की विदाई पर भावुक हुए न्यूजीलैंड के खिलाडी
न्यूजीलैंड के सभी खिलाड़ियों ने बेहद ही गर्मजोशी के साथ ट्रेंट बोल्ट की विदाई की। जिसका एक वीडियो ICC ने अपने सोशल मीडिया पेज पर भी शेयर किया है। इस वीडियों में देखा जा सकता है कि न्यूजीलैंड के सभी खिलाड़ी बोल्ट के इर्द-गिर्द इकट्ठा है, और बोल्ट उन्हें एक-एक करके गले लगा रहे हैं।
कैन विलियमसन ने कही ये बात
ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड के लिए एक बेहद ही खास खिलाड़ी थे। ऐसे में न्यूजीलैंड के कप्तान ने भी उन्हें विदाई देते हुए उनके लिए एक भावुक बयान दिया। विलियमसन ने कहा कि – ट्रेंट जैसा कोई नहीं है, उन्हें इस तरह जाते देखना मन को बहुत दुखी करता है। ट्रेंट बहुत कड़ी ट्रैनिंग करते हैं, वो अच्छे से जानते हैं कि उन्हें किसी भी काम को कैसे करना है। उन्होंने हमेशा हमारे गेम में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।